By Vidushi Gupta Last Updated:
न्यूली मैरिड कपल, फिल्ममेकर आदित्य धर (Aditya Dhar) और बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) अपने वर्क शेड्यूल की वजह से काफी बिजी हैं। जहां डायरेक्टर अपनी स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहे हैं, वहीं एक्ट्रेस अपने प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कर रही हैं। हालांकि, फेस्टिव सीजन के आने पर दोनों को एक साथ काफी वक्त बिताने का मौका मिला है। हाल ही में, यामी गौतम ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने इस दिवाली पर अपने प्लांस और शादी के बाद की जिंदगी के बारे में बात की है।
दरअसल, ‘बॉम्बे टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में यामी गौतम ने बताया कि, वो शादी के बाद अपनी पहली दिवाली किस तरह से सेलिब्रेट करेंगी। एक्ट्रेस ने कहा, “मेरे लिए, त्योहारों का मतलब हमेशा से परिवार के साथ चंडीगढ़ में टाइम बिताना होता है। शादी के तुरंत बाद, रीति-रिवाजों के अनुसार हमें मेरे हसबैंड के पुश्तैनी मंदिर जाना था, जो हम महामारी की वजह से नहीं जा पाए। तो हम हाल ही में वहां आशीर्वाद लेने के लिए गए थे। हम इस बार मुंबई में अपने नए घर में दिवाली सेलिब्रेट करेंगे, जहां हम दोनों के पेरेंट्स आ रहे हैं।”
(ये भी पढ़ें: यामी गौतम ने की थी इको-फ्रेंडली शादी, सजावट से लेकर खाने तक दिखी थी प्राकृतिक सुंदरता)
यामी ने आगे बताया, “वो काफी उत्साहित हैं, क्योंकि ये हमारी शादी के बाद पहली दिवाली है। हम पूरे घर को दीयों से सजाएंगे और घर पर पूजा करेंगे। मुझे घर पर अपने प्रियजनों के साथ रहने वाले एहसास से प्यार है। आखिरकार, घर ही है जहां आपका दिल बसता है। ये आपको सेफ और सिक्योर फील करवाता है। आदित्य के पेरेंट्स काफी अच्छे और लविंग हैं।”
जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि, क्या उन्होंने दिवाली के लिए शॉपिंग की है। तो इस पर उन्होंने जवाब दिया, “मेरे लिए, दिवाली का मतलब नए कपड़े हैं। मैं मेरी मां और बहन सुरीली के द्वारा पसंद किया हुआ एक ट्रेडिशनल आउटफिट पहनने जा रही हूं। दरअसल, मेरी शादी के दौरान, दोनों मेरे लिए नए ऑउटफिट्स लाई थीं, ताकि मैं उसे शादी के बाद के इवेंट्स में पहन सकूं। हालांकि, काम और महामारी के चलते हम उन इवेंट्स का हिस्सा नहीं बन सके, तो मेरे पास इन ओकेजन के लिए कई सारे कपड़े हैं। मैं शॉपिंग के लिए काफी आलसी हूं और मैं खुश हूं कि, मेरी मां और बहन ने ये मेरे लिए किया।”
(ये भी पढ़ें: ईशा देओल के बर्थडे पर पति भरत तख्तानी ने शेयर की रोमांटिक फोटो, कहा- 'मेरे जीवन का प्यार')
यामी ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, “दिवाली में फैमिली के मिलने पर अच्छा खाना होना जरूरी है, जिसके लिए मुझे परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि आदित्य और उनके पेरेंट्स काफी अच्छे कुक हैं। आदित्य की मां मुझे कभी खाना बनाने नहीं देती हैं। वो कश्मीरी हैं और वो इतना स्वादिष्ट पारंपरिक खाना बनाती हैं, तो मैं खुद को इससे वंचित कैसे रख सकती थी? जिस वजह से मैं कभी शिकायत नहीं करती हूं और उन्हें ही खाना बनाने देती हूं (हंसते हुए)। आदित्य कश्मीरी और इटैलियन खाना काफी अच्छा बना लेते हैं। वो चाय भी काफी अच्छी बनाते हैं। मैं मिठाइयां बनाने में अच्छी हूं और हां, मैंने उनके लिए एक दिन स्वादिष्ट हिमाचली पकवान बनाया था और उन सभी को वो बेहद पसंद आया।”
इसके अलावा, यामी ने अपने होमटाउन चंडीगढ़ में भी दिवाली सेलिब्रेट करने की मेमोरीज को याद किया और बताया, “ये एक त्योहार है, जो अपने प्रियजनों को निमंत्रण देने और उनके घर जाने के लिए बना है। मेरे पास पड़ोस में अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ दिवाली सेलिब्रेट करने की कई सारी यादें हैं। हम एक लोकल मेले में जाते थे और वहां झूले एन्जॉय करते थे। चंडीगढ़ की गलियां इतनी प्यारी लगेंगी, जब सारी स्ट्रीट लाइट जल जाएंगी। दिवाली के दौरान इसकी हवा में कुछ होता है। ये बहुत जीवंत लगती है और आप काफी पॉजिटिव महसूस करते हैं।”
(ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय ने बर्थडे पर पहनी 40,000 रुपये की कफ्तान ड्रेस, आराध्या-अभिषेक संग शेयर की प्यारी फोटो)
एक्ट्रेस ने कहा, “मार्केट में अमेजिंग खाने के ठेले होंगे और दुकानें मिठाइयों व नमकीन से भरी होंगी। घर पर त्योहारों की शुरुआत से पहले मां हमें उनके साथ घर की सफाई करने में लगा देती थीं। मुझे मां को रंगोली बनाते देखने में मजा आता है और मैं उनके लिए रंगों की कटोरी पकड़ती थी। शाम को मैं और मेरे दोस्त फुलझड़ी छुड़ाते थे, वहीं मेरे पड़ोसी मुझे आवाज वाले पटाखे फोड़ कर डरा देते थे (हंसते हुए)।”
यामी ने अपने बिजी शेड्यूल से अपने और पति आदित्य के एक-दूसरे के लिए टाइम मैनेज करने के बारे में भी बात की और कहा, “ये एक ऐसा स्ट्रगल है, जो सिर्फ हम ही जानते हैं। शादी के तुरंत बाद, हम काम पर वापस आ गए थे। जहां मैंने ‘ए थर्सडे’ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी, वहीं आदित्य और मैंने कई सारी स्क्रिप्ट्स पर काम करना शुरू कर दिया था, जो जल्द ही रिलीज हो जाएंगी। लेकिन एक बात मैं आपको बता दूं कि, आदित्य शेड्यूल मैनेज करने में काफी अच्छे हैं। मैंने आदित्य को कभी उस जोन में नहीं देखा, जब वो घर वापस आकर ये कहें कि, ‘ओह मेरा कितना लंबा दिन था, मुझे अकेले रहने की जरूरत है’। इसके साथ ही, जब वो घर पर काफी काम करने के बाद वापस आते हैं, तो मैंने हमेशा उन्हें मुस्कुराते हुए और अपने रास्ते से हटकर मेरा स्वागत करते हुए देखा है।”
उन्होंने आगे बताया, “ये मेरा दिन बना देता है। आप एक लंबे थके हुए दिन के बाद और क्या चाहते हैं? शादी एक प्यार, दोस्ती, एकजुटता और उन चीजों को एक साथ करने के बारे में हैं, जो आप दोनों को खुश करती हैं। आप अपने पास मौजूद हर समय का उपयोग करना और उसका आनंद लेना सीखते हैं। हमने एक ऐसा प्रोफेशन चुना है, जो हमें बिजी रखता है। तो हमारे पास जितना समय और स्पेस है, हम उस जर्नी का आनंद लेते हैं। हां, आपके पास वर्क कमिटमेंट्स होते हैं, जहां आप दूरियों के चलते अलग होते हैं, लेकिन आपको इन सबके बीच अपने रिश्ते को पोषित करना सीखना होगा। यदि आपने पूर्वकल्पना की है और अन्य जोड़ों के रिश्तों को उदाहरण के रूप में स्थापित किया है, तो यह काम नहीं करेगा। आपको एक-दूसरे के काम को समझना होगा और उसका सम्मान करना होगा।”
फिलहाल, यामी और आदित्य की शादी के बाद पहली दिवाली काफी एक्साइटिंग होने वाली है। तो आपकी एक्ट्रेस के इंटरव्यू के बारे में क्या राय है? हमें कमेंट में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।