By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'आर्टिकल 370' के प्रमोशन में बिजी हैं, जो जल्द ही रिलीज होने को तैयार है। इसी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान उनके पति और फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने खुलासा किया था कि वे अपने पहले बेबी की उम्मीद कर रहे हैं। तब से, हर कोई एक्ट्रेस से उनकी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में बात कर रहा है और अब, उन्होंने खुद इस पर खुलकर बात की है।
'News18 शोशा' के साथ एक इंटरव्यू में यामी ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी बारे में बात की और बताया कि कैसे वह अपने दिमाग में उभर रहे भावनात्मक 'बुलबुलों' की 'गिनती भूल' गई हैं। उन्होंने कहा, “यह वास्तव में अच्छा और बहुत सशक्त लगता है। मदरहुड आपको एक अलग तरह का आत्मविश्वास और शक्ति देता है। मैं अपने पूरे जीवन में काम करती रही हूं व स्वतंत्र रही हूं और ये सभी चीजें वहां मौजूद हैं, लेकिन मुझे अचानक बहुत खास महसूस होता है। मुझमें कुछ बदलाव आया है और वह बदलाव अच्छे के लिए है। मुझे लगता है कि मैंने चीजों के प्रति एक अलग नजरिया विकसित कर लिया है।''
यामी के मुताबिक, उनके चाहने वालों को एक बात की शिकायत रही है कि वह अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान बहुत कम नींद ले रही हैं। इस बारे में बात करते हुए वह कहती हैं, ''मेरा दिमाग हमेशा काम करता रहता है। मेरे आस-पास के लोग कह रहे हैं कि मुझे अभी जितना हो सके उतनी नींद लेनी चाहिए, क्योंकि एक बार बच्चा आ जाएगा, तो मुझे समय नहीं मिलेगा, लेकिन मुझे इतनी नींद कैसे आएगी? मैं केवल इतना ही सो सकती हूं।”
एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया कि प्रेग्नेंसी ने उन्हें पैरेंट्स के असली महत्व को समझने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा, “बचपन में मैं कैसी थी, इसकी पूरी रील मेरे सामने लाइव चल रही है। मुझे एहसास हुआ कि प्रकृति कोई गलती नहीं करती और हम ही हैं जो लड़खड़ाते हैं। यह इतना सुंदर है कि मेरे अंदर एक जीवन विकसित हो रहा है। मेरे अंदर एक और दिल की धड़कन पल रही है और वह आत्मा मुझसे कैसे जुड़ी है, मुझे सुनना और मेरे माध्यम से महसूस करना अविश्वसनीय है। मैंने इन चीजों के बारे में सुना था, लेकिन उनका अनुभव करना बहुत अलग है।''
Yami Gautam ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी पर की बात, अपने बच्चे को सिखाने वाली वैल्यूज का भी किया खुलासा, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
जहां कई महिलाएं गर्भावस्था के दौरान खुद को संवेदनशील और अत्यधिक भावुक पाती हैं, वहीं यामी खुश और तनाव मुक्त रहने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, “गर्भावस्था के दौरान अत्यधिक भावुक होना वास्तविक है। इसलिए, मैं किसी की भावनाओं पर अंकुश लगाने को सपोर्ट नहीं कर रही हूं, बल्कि यह उन पर नियंत्रण पाने और यह जानने के बारे में भी है कि मेरे व मेरे बच्चे के लिए क्या अच्छा है। मेरी भावनाएं हमेशा सतह पर हो सकती हैं, लेकिन क्या यह मेरे और मेरे बच्चे के लिए अच्छा है? मुझे नहीं पता। मैं खुश रहना, अच्छा खाना और अपने आसपास अपने परिवार और उन लोगों को पसंद करती हूं, जिनसे मैं प्यार करती हूं और जिनके साथ मैं सहज हूं।''
35-वर्षीय एक्ट्रेस ने आगे कहा, “अगर कोई मुझे असहज कर रहा है, तो मुझे माफ़ करने का पूरा अधिकार है। यह एक बहुत ही खास समय है और इसका सर्वोत्तम संभव तरीके से आनंद लिया जाना चाहिए। जीवन वैसे भी मुश्किल है, लेकिन गर्भावस्था एक धन्य समय है और मैं किसी भी चीज के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहती और सिर्फ मुझे क्या खाना है, क्या देखना है और किससे बात करनी है, बस इसी पर फोकस करना चाहती हूं।''
जब यामी गौतम 1,31,000 रुपए का लहंगा पहने आईं नजर, खूबसूरत तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि आदित्य धर और यामी की पहली मुलाकात 2019 में उनकी फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के सेट पर हुई थी। अपने रिश्ते को लोगों की नजरों से छिपाकर रखने के बाद लवबर्ड्स ने 4 जून 2021 को शादी करके फैंस को हैरान कर दिया था। इसके बाद, जब 8 फरवरी 2024 को उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की, यह फैंस के लिए काफी अच्छी खबर थी। एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वह 5 महीने की प्रेग्नेंट हैं और उन्हें अपनी फिल्म 'आर्टिकल 370' की शूटिंग के दौरान ही इसका पता चला था।
यामी गौतम अपने पहले करवा चौथ पर 3 लाख का मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती आई थीं नजर...तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, यामी के इन खुलासों के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।