By Pooja Shripal Last Updated:
इंडियन बिलियनेयर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) जल्द ही मुंबई में अपना मेगा मॉल लॉन्च करने के लिए तैयार हैं, जिसके लिए लग्जरी ब्रांड और क्लोदिंग कंपनियां पहले से ही उनके स्टोर को किराए पर लेने के लिए कतार में हैं। जिन लोगों ने 'रिलायंस' लग्जरी मॉल में अपनी जगह पक्की की है, उनमें से एक दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) भी हैं।
बर्नार्ड अरनॉल्ट लग्जरी क्लोदिंग कंपनी 'LVMH' के हेड हैं, जो अपने आउटफिट और एक्सेसरीज ब्रांड 'लुई वुइटन' के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती है। 'फोर्ब्स' द्वारा जारी की गई दुनिया के सबसे अमीर लोगों के 37वें संस्करण में बर्नार्ड अरनॉल्ट पहले नंबर पर आए हैं।
इस बीच, मुकेश अंबानी 'फोर्ब्स' की सबसे अमीर अरबपतियों की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल हुए एकमात्र भारतीय हैं, जो 83.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 9वें स्थान पर हैं, जो भारतीय मुद्रा में 6.94 लाख करोड़ रुपए है।
अब, मुकेश अंबानी अपने नए मेगा-मॉल प्रोजेक्ट 'जियो वर्ल्ड प्लाजा' के साथ अपनी संपत्ति का विस्तार करने के लिए तैयार हैं, जिसमें 'डायर' और 'गुच्ची' जैसे अंतरराष्ट्रीय लग्जरी ब्रांड मुंबई के पॉश बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) क्षेत्र में अपने स्टोर खोलेंगे।
Mukesh Ambani की बेटी Isha Ambani की Monthly Salary जान हो जाएंगे हैरान, टोटल नेट वर्थ है 829 करोड़, पढ़ें पूरी खबर
'रिलायंस' के 'जियो वर्ल्ड सेंटर' में दुकान किराए पर लेने वाले पहले ब्रांडों में से एक 'लुई वुइटन' है, जो दुनिया के सबसे अमीर आदमी बर्नार्ड अरनॉल्ट के स्वामित्व वाला लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड है। रिपोर्ट के अनुसार, 'एलवीएमएच' मुकेश अंबानी के नए मॉल में एक स्टोर के लिए प्रति माह 40 लाख रुपए से अधिक का रेंट देगा।
'लुई वुइटन' की बात करें, तो वर्तमान में भारत भर में इस ब्रांड के कई स्टोर हैं, लेकिन मुकेश अंबानी के 'जियो वर्ल्ड प्लाजा स्टोर' के माध्यम से बर्नार्ड अरनॉल्ट भारत में अपने रिटेल मार्केट का विस्तार करने में सक्षम होंगे। वर्तमान में, बर्नार्ड अरनॉल्ट की LVMH का नेट रेवेन्यू 6.9 लाख करोड़ रुपए से अधिक है।
Dhirubhai Ambani Memorial: मुकेश अंबानी का 100 साल पुराना पुश्तैनी घर, बस 2 रुपए में कर सकते हैं टूर, तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
बर्नार्ड की टोटल नेट वर्थ की बात करें, तो 'फोर्ब्स' द्वारा जारी विश्व के सबसे अमीर अरबपतियों की लिस्ट में 'लुई वुइटन' के हेड बर्नार्ड अरनॉल्ट 211 बिलियन अमेरिकी डॉलर की भारी संपत्ति के साथ नंबर 1 स्थान पर हैं, जो भारतीय करेंसी में 17.66 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है।
मुकेश अंबानी से रतन टाटा तक, ये अरबपति करते हैं निजी जेट और यॉट की सवारी, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, मुकेश अंबानी और बर्नार्ड के बीच हुई इस डील पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।