By Rinki Tiwari Last Updated:
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति के तौर पर खुद की पहचान बनाने वाले मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को आखिर कौन नहीं जानता है। वो दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शुमार हैं। ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’ के मालिक मुकेश अंबानी और उनकी फैमिली किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। उनका 27 मंजिला का शानदार महल ‘एंटीलिया’ दुनिया का दूसरा सबसे महंगा और बड़ा घर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, आखिर मुकेश क्यों अपने परिवार के साथ ‘एंटीलिया’ के 26 मंजिल को छोड़ 27वें मंजिल पर रहते हैं? नहीं, तो आइए आपको इस बारे में बताते हैं।
पहले ये जान लीजिए कि, मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी, बेटे-बहू आकाश-श्लोका मेहता और छोटे बेटे अनंत अंबानी के साथ दक्षिण मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित घर ‘एंटीलिया’ में रहते हैं। लंदन के प्रतिष्ठित ‘बकिंघम पैलेस’ के बाद ‘एंटीलिया’ दुनिया की दूसरी सबसे महंगी संपत्ति बताई जाती है। मुकेश और नीता के इस आलीशान बंगले की कीमत लगभग 1 से 2 बिलियन अमरीकी डॉलर बताई जाती है, जो भारतीय करेंसी के मुताबिक, 100 से 200 करोड़ रुपए है।
(ये भी पढ़ें- मुकेश-नीता अंबानी 27 मंजिला महल 'एंटीलिया' से पहले भाई अनिल की फैमिली संग रहते थे इस बिल्डिंग में)
विश्व के प्रसिद्ध ‘बिजनेस टाइकून’ मुकेश अंबानी का शानदार बंगला 27 मंजिला है। हालांकि, मुकेश अंबानी अपनी फैमिली के साथ सिर्फ 27वें मंजिल पर रहते हैं। ऐसा क्यों? इसके पीछे की वजह खुद मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने अपने एक इंटरव्यू में बताई थी। ‘बिजनेस इनसाइडर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नीता अंबानी ने 26 मंजिल को छोड़ सिर्फ 27वें मंजिल पर रहने के पीछे की वजह सूर्य की किरणों को बताया था।
दरअसल, नीता अंबानी के मुताबिक, वो चाहती थीं कि, उनके परिवार वालों के सभी कमरों में सूर्य की किरणें पर्याप्त आती रहें, इसलिए उन्होंने रहने के लिए 27वें मंजिल का चुनाव किया था। कहा जाता है कि, उनके इस फ्लोर पर जाने की परमीशन बेहद नजदीकी लोगों को है।
इस बात में कोई शक नहीं है कि, करीब 9,789 करोड़ यूएस डॉलर के मालिक मुकेश अंबानी और उनकी फैमिली एक लग्जीरियस लाइफस्टाइल जीते हैं। उनके घर में 600 स्टाफ काम करते हैं, जिन्हें लाखों में सैलरी मिलती है। आप जानकर हैरान होंगे कि, अंबानी मेंशन में काम करने वाले स्टाफ के बच्चे अमेरिका में पढ़ाई करते हैं। ‘बिजनेस इनसाइड’ के अनुसार, नीता अंबानी ने कहा था कि, सभी स्टाफ को उनकी काबिलियत के मुताबिक सैलरी दी जाती है।
(ये भी पढ़ें- आकाश अंबानी की 4 लग्जरी कारें, करोड़ों में है इनकी कीमत)
‘एंटीलिया’ में शिफ्ट होने से पहले मुकेश अंबानी अपने भाई अनिल अंबानी और उनकी फैमिली के साथ मुंबई के कफ परेड क्षेत्र में स्थित 17 मंजिला सी-वाइंड बिल्डिंग में रहते थे, जो मुंबई शहर की सबसे महंगी संपत्तियों में से एक है। इस महल में पूरी अंबानी फैमिली एक संयुक्त परिवार की तरह रहती थी। हालांकि, साल 2011 में मुकेश अपने परिवार के साथ ‘एंटीलिया’ में शिफ्ट हो गए थे।
(ये भी पढ़ें- नीता अंबानी की समधन मोना मेहता को जानते हैं आप? जानें क्या करती हैं बहू श्लोका मेहता की मां)
तो अंबानी फैमिली के 27वें मंजिला पर रहने के नीता अंबानी के द्वारा बताए गए कारण पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।