By Shivakant Shukla Last Updated:
फिल्म प्रोड्यूसर किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ओटीटी प्लेटफॉर्म 'नेटफ्लिक्स' पर रिलीज होने के बाद काफी चर्चा में है। यह फिल्म बिप्लब गोस्वामी की कहानी 'टू ब्राइड्स' का रूपांतरण है। यह फिल्म तकनीक से पहले के दौर पर आधारित है। यह इस बात पर केंद्रित है कि कैसे दो दुल्हनों की जिंदगी बदल जाती है, जब दूल्हा गलती से गलत दुल्हन को घर ले आता है।
'लापता लेडीज' हर महिला के लिए एक आईना है। यह फिल्म न केवल महिला सशक्तिकरण से संबंधित है, बल्कि नारीत्व की भावना का जश्न भी मनाती है। फिल्म के हर किरदार ने इसमें अपना दिल और आत्मा लगा दी है और 'फूल कुमारी' की मुख्य भूमिका में नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) के अभिनय ने तो कई लोगों की आंखें नम कर दीं।
16 वर्षीय नितांशी गोयल ने फिल्म में 'फूल कुमारी' की भूमिका निभाई है और उनकी मासूम आंखों के पीछे उनके दमदार अभिनय ने कई लोगों का दिल जीत लिया। आइए आपको नितांशी के बारे में बताते हैं।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में जन्मी नितांशी ने बहुत कम उम्र में ग्लैमर की दुनिया में अपना करियर शुरू कर दिया था। उन्होंने 2015 में 'मिस पैंटालून जूनियर फैशन आइकन' का खिताब जीता। तब से उन्होंने कई फैशन शोज में भाग लिया है और 'बीबा', 'ईस्ट एसेंस' और कई अन्य ब्रांड्स के विज्ञापनों में भी दिखाई दी हैं।
जानें कौन हैं 'Laapataa Ladies' फेम Sparsh Shrivastava? स्पैम समझकर काट दी थी Aamir Khan की कॉल। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
नितांशी गोयल बचपन से ही ग्लैमर की दुनिया से जुड़ी हुई थीं, क्योंकि उन्होंने 9 साल की उम्र में ही अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था। उन्होंने 'नागार्जुन: एक योद्धा', 'कर्मफल दाता शनि', 'इश्कबाज', 'डायन', 'पेशवा बाजीराव' और कई अन्य टीवी शोज में काम किया है। टीवी शोज के अलावा, नितांशी को 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'इंदु सरकार', 'हुड़दंग' और हाल ही में रिलीज़ हुई 'लापता लेडीज' जैसी फिल्मों में भी देखा गया है।
अभिनेत्री और मॉडल होने के अलावा, नितांशी गोयल एक सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर हैं और इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा 10 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स वाली सबसे कम उम्र की भारतीय अभिनेत्री हैं। इतना ही नहीं, स्नैपचैट पर भी उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और वह सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली स्नैपचैट स्टार्स में से एक हैं। नितांशी को वर्ष 2022 में 'यूनाइटेड बिज़नेस जर्नल' द्वारा 30 अंडर 30 प्रभावशाली पर्सनैलिटी में लिस्टेड किया गया था।
जब नितांशी गोयल को 'लापता लेडीज़' में 'फूल कुमारी' की भूमिका के लिए ऑडिशन देने का ऑफर मिला, तो उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि फ़िल्म का निर्देशन किरण राव कर रही हैं, जो आमिर ख़ान के प्रोडक्शन में बन रही है। 'फ़र्स्टपोस्ट' के साथ एक साक्षात्कार में नितांशी ने कहा, “जिस क्षण मैंने तीन लंबे सीन पढ़े, मैं बस इसका हिस्सा बनना चाहती थी। मैंने पूरी रात इस प्रोजेक्ट के लिए तैयारी की और पुरानी फ़िल्में देखीं। मैं उठी और फूल की तरह तैयार हो गई, मेरे पास साड़ी भी नहीं थी, किसी तरह का लहंगा दुपट्टा पहनकर किया।”
चूंकि नितांशी ने महामारी के दौरान इस भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था, इसलिए उन्होंने यूट्यूब के माध्यम से अपना वीडियो लिंक भेजा और बेसब्री से जवाब का इंतजार किया। जब शाम को उन्हें कॉल आया कि आमिर खान उनसे मिलना चाहते हैं, तो अभिनेत्री ने सोचा कि यह एक स्पैम कॉल है।
उस अवास्तविक पल को याद करते हुए, नितांशी ने कहा, “ऑडिशन के कुछ घंटों के भीतर मुझे कॉल आया कि किरण मैम और आमिर सर आपसे लंच पर मिलना चाहते हैं। पहले तो मुझे लगा कि यह एक स्पैम कॉल है। मैंने बोला कि मेरे दिमाग में तो एक ही आमिर खान आए हैं, पर आप प्लीज खास तौर पर बताएं कि आप किसकी बात कर रहे हैं। उन्होंने मुझे आश्वस्त किया कि यह आमिर खान ही हैं और मैं हैरान थी, यह अविश्वसनीय था। मैं उनसे मिलने के लिए बहुत घबराई हुई थी। उन्होंने कहा, ‘आपने क्या कमाल का ऑडिशन दिया है’। वह मेरी मां के पास गए और कहा, 'आपके पास हीरा है'।
बता दें कि नितांशी को 'फूल कुमारी' का किरदार निभाने के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिनमें से एक थी उनके चेहरे पर टैनिंग। मुलायम और चमकदार त्वचा वाली नितांशी ने अपने चेहरे पर टैनिंग के लिए तीन महीने तक रोज़ाना 2-3 घंटे धूप में बिताए। शूटिंग के बाद उन्हें अपनी असली स्किन पाने में लगभग पांच महीने लग गए।
फिलहाल, नितांशी गोयल की अपने काम के प्रति प्रतिबद्धता सराहनीय है। जिस ईमानदारी के साथ अभिनेत्री ने 'फूल कुमारी' का किरदार निभाया, वह वाकई काबिले-तारीफ है। तो नितांशी गोयल के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।