By Pooja Shripal Last Updated:
70-80 के दशक की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा योगिता बाली (Yogita Bali) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, जिनमें 'परवाना', 'बनारसी बाबू' और 'गंगा तेरा पानी अमृत' जैसी फिल्में शामिल हैं। हालांकि, एक्टर मिथुन चक्रवर्ती से शादी करने के कुछ सालों बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था और अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हो गई थीं। तब से वह ग्लैमर इंडस्ट्री की चकाचौंध से दूर हैं।
एक्टिंग से दूर होने के बाद योगिता बाली ने साल 2013 में 'Enemmy' नाम की एक फिल्म को प्रोड्यूस किया था, जिसमें मिथुन के साथ एक्टर सुनील शेट्टी भी अहम भूमिका में थे। तब भी वह मीडिया की नजरों से दूर ही रहीं। हालांकि, हाल ही में उनके बेटे नमाशी चक्रवर्ती (Namashi Chakraborty) ने 'ईटाइम्स' के साथ बातचीत की और बताया कि उनकी मां अब कहां हैं और क्या कह रही हैं।
34 सालों से फिल्मी पर्दे से दूर योगिता बाली के फैंस इस बात को जानना चाहते हैं कि आखिर अब उनकी पसंदीदा अभिनेत्री कहां हैं और वह क्या कर रही हैं। इस बारे में उनके बेटे नमाशी ने कहा, ''वह अपने चार बच्चों के साथ काफी बिजी रहती हैं। वह हमारी देखभाल करती हैं और हमारे घर में 11 पैट (डॉगी) भी हैं, जिनके साथ वह समय बिताती हैं।'' उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मां योगिता को किसी इवेंट या पार्टी-प्रोग्राम में जाना पसंद नहीं है।
नमाशी ने यह भी बताया कि उनकी मां अब फिल्मों में काम नहीं करना चाहतीं। उन्होंने बताया कि कई बार उन्हें फिल्में ऑफर हुईं, लेकिन हर बार उन्होंने किसी भी फिल्म में काम करने से मना कर दिया। उनकी आखिरी फिल्म 'आखिरी बदला' थी। साल 1989 में आई इस फिल्म में उनके पति मिथुन चक्रवर्ती के अलावा, प्रदीप और प्रेम चोपड़ा जैसे सितारे अहम रोल में थे। योगिता और मिथुन की लव लाइफ के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
जानकारी के लिए बता दें कि योगिता बाली ने दिग्गज दिवंगत गायक और अभिनेता किशोर कुमार से तलाक लेने के एक साल बाद 1979 में एक्टर मिथुन संग शादी रचाई थी। उनके तीन बेटे और एक बेटी हैं। शादी के करीब 10 सालों के बाद उन्होंने फिल्मों से पूरी तरह से दूरी बना ली।
जानकारी के लिए बता दें कि योगिता और मिथुन के बेटे नमाशी अपने माता-पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए तैयार हैं। नमाशी जल्द ही डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म 'बैड बॉय' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं, जो 28 अप्रैल 2023 को रिलीज हो रही है।
फिलहाल, नमाशी के इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।