By Rinki Tiwari Last Updated:
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की बहन सिंपल कपाड़िया (Simple Kapadia) भी अपनी बहन की तरह एक अदाकारा हैं, लेकिन उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में वो पहचान नहीं मिल पाई, जो उनकी बहन को मिली। सिंपल कपाड़िया ने साल 1977 में अपनी बहन के पति व बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ डेब्यू किया था, लेकिन अपने जीजू के साथ काम करने में सिंपल कपाड़िया को बहुत असहज महसूस हुआ था। इस बात का खुलासा खुद सिंपल कपाड़िया ने अपने थ्रोबैक इंटरव्यू में किया था। आइए आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं।
पहले ये जान लीजिए कि, 15 अगस्त 1958 को मुंबई में जन्मी सिंपल कपाड़िया की दो बड़ी बहनें और एक भाई है। सिंपल की दोनों बहनें डिंपल और रीम कपाड़िया बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। जहां एक तरफ डिंपल कपाड़िया बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रह चुकी हैं, वहीं रीम कपाड़िया बी-टाउन की कॉस्ट्यूम डिजाइनर और एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं। लेकिन महज 24 साल की उम्र में रीम कपाड़िया का ड्रग ओवरडोज की वजह से निधन हो गया था।
डिंपल कपाड़िया की बात करें, तो डिंपल ने बॉलीवुड में फिल्म ‘बॉबी’ से डेब्यू किया था। डिंपल महज 15 साल की थीं, जब उन्होंने अपने से दोगुने बड़े यानी 30 साल के राजेश खन्ना के साथ शादी करने का फैसला किया था। दोनों ने साल 1977 में ग्रैंड तरीके से मुंबई में ही शादी रचाई थी। इसके बाद डिंपल ने दिसंबर 1973 में अपनी बेटी ट्विंकल खन्ना को जन्म दिया था और जुलाई 1977 में कपल ने बेटी रिंकी खन्ना का स्वागत किया था। लेकिन बच्चों के जन्म के कुछ समय बाद ही डिंपल कपाड़िया ने बिना तलाक लिए राजेश खन्ना से दूरी बना ली। डिंपल अपनी बेटियों को लेकर राजेश खन्ना से अलग रहने लगीं। इस दौरान सिंपल कपाड़िया ने ट्विंकल और रिंकी का बहुत ख्याल रखा।
(ये भी पढ़ें- राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की लव-हेट स्टोरी, कुछ ऐसी थी इस सुपरस्टार की लाइफ)
वहीं, सिंपल कपाड़िया ने साल 1992 में एक सिख सरदार राजिंदर सिंह शेट्टी संग शादी कर ली, लेकिन ये शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई। सिंपल को एक बेटा करण कपाड़िया हुआ। सिंपल कपाड़िया के अफेयर की खबरें उन दिनों उनकी फिल्मों से भी ज्यादा लाइमलाइट में रहते थे।
वैसे, तो सिंपल कपाड़िया की कई स्टार्स के साथ अफेयर की खबरें सामने आईं, लेकिन फिल्म निर्माता टूटू शर्मा, एक्टर शेखर सुमन और बी-टाउन के विलेन रंजीत का नाम सबसे फेमस था। कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि, सिंपल ने 80 के दशक में मनोज कायती से भी शादी की थी। खैर, फिल्मों में तो सिंपल अपना जादू नहीं चला पाईं, लेकिन बहन डिंपल के बलबूते वो सनी देओल की कॉस्ट्यूम डिजाइनर बन गईं, जो उस वक्त बॉलीवुड के सुपरस्टार होने के साथ-साथ डिंपल कपाड़िया के साथ रिलेशनशिप में भी थे।
(ये भी पढ़ें- 30 साल बाद भी नहीं खत्म हुआ सनी देओल और डिंपल कपाड़िया का अफेयर! पढ़ें पूरी खबर)
साल 2009 में सिंपल कपाड़िया ने कैंसर से लड़ते हुए आखिरी सांस ली। उन्हें साल 2006 में पता चला था कि, उन्हें कैंसर है। तीन साल तक लंबे इलाज के बाद उनका देहांत हो गया था। वो महज 51 साल की थीं। उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के कई स्टार्स ने शिरकत की, लेकिन उनकी बहन के पति राजेश खन्ना कहीं नजर नहीं आए। राजेश खन्ना के दिल में सिंपल के लिए बहुत इज्जत थी, और राजेश ही थे जिन्होंने साल 1977 में फिल्म ‘अनिरुद्ध’ सिंपल को बॉलीवुड में डेब्यू करवाया था। उन्होंने ही शक्ति सामंथ से अपने अपॉजिट सिंपल को कास्ट करने के लिए दबाव डाला था, लेकिन ये फिल्म नहीं चल पाई। इसके पीछे की वजह राजेश और सिंपल के बीच असहज माहौल था, जिसकी वजह से दोनों के बीच कोई भी इंटीमेट सीन नहीं हुआ था और ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
इस बारे में खुद सिंपल कपाड़िया ने एक इंटरव्यू में बात की थी, और बताया था कि आखिर क्यों वो राजेश के साथ काम करने में असहज महसूस कर रही थीं। साल 1977 में ‘इंडिया टुडे’ को दिए एक इंटरव्यू में सिंपल ने कहा था, ‘यह निश्चित रूप से एक 'बॉबी' (डिंपल कपाड़िया की डेब्यू फिल्म) नहीं है और इसकी तुलना कभी भी नहीं की जा सकती है। जैसा कि मुझे लगता है कि, मैं कभी दूसरी डिंपल नहीं बन सकती हूं। वास्तव में, मैं उनके साथ काम करने में काफी असहज हूं, क्योंकि जब आप किसी व्यक्ति को अंदर-बाहर से जानते हैं, तो यह अजीब लगता है, कैमरे के सामने उन्हें इतना अलग देखना।’
जब डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना से शादी की थी, तब राजेश नहीं चाहते थे कि डिंपल फिल्मों में काम करें और एक्ट्रेस ने भी अपने पति की बात मानकर फिल्मों से कुछ समय के लिए किनारा कर लिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने फिर से एक्टिंग शुरू कर दी थी। इस बारे में जब सिंपल से पूछा गया, तब एक्ट्रेस ने कहा था, ‘काम करना छोड़ दो और क्या करो? सच है, मैं किसी भी कलात्मक लालसा का दावा नहीं करती हूं, लेकिन दुनिया में कोई दूसरा पेशा नहीं है, जो इतना फायदेमंद है। मैं चाहती हूं कि, लोग मेरी सराहना करें और हजारों लोगों की सराहना करने से बेहतर आपके लिए क्या हो सकता है?’
(ये भी पढ़ें- बेटी ट्विंकल को बेटा मानते थे राजेश खन्ना, बुलाते थे 'टीना बाबा', चार बॉयफ्रेंड रखने की दी थी सलाह)
‘Cineplot’ को दिए एक इंटरव्यू में सिंपल कपाड़िया ने अपने जीजू राजेश खन्ना संग फिल्म करने के अनुभव से लेकर एक एक्ट्रेस के तौर पर अपने एंबीशन तक के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘शूटिंग करने से पहले मुझे लगा था कि, उनके साथ काम करके मुझे मोरल सपोर्ट मिलेगा। लेकिन बाद में मैंने देखा कि, मैं काफी घबरा गई थी। शायद यह सोचकर कि, मैं कहीं अधिक अनुभवी अभिनेता के अपोजिट अभिनय कर रही हूं। काका (राजेश) बहुत मददगार थे, लेकिन मुझे एहसास हुआ कि, वो भी असहज महसूस कर रहे थे और इसके बावजूद वो मुझे बता रहे थे कि अगर मैंने कोई गलती की, तो सीन कैसे करना है।’
एक्टिंग के लिए अपने पैशन के बारे में बात करते हुए सिंपल ने कहा था, ‘मैं डिंपल की सफलता को दोहराने में सक्षम होना पसंद करूंगी, लेकिन अब यह मेरे हाथ में नहीं है। मैं केवल एक अच्छी अभिनेत्री के रूप में पहचानी जानी चाहती हूं, न कि डिंपल की बहन या राजेश खन्ना की साली के रूप में। जैसा कि मैंने पहले ही कहा है, मुझे एक बिंदु से अधिक परेशान नहीं किया जाएगा। मैं शादी कर सकती हूं और घर बसा सकती हूं।’
सिंपल कपाड़िया के निधन के बाद उनके बेटे करण कपाड़िया महज 15 साल के थे। मां के निधन के बाद करण की परवरिश उनकी मौसी डिंपल कपाड़िया ने ही की है। करण ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, वो अपनी जिंदगी में दो मांओं को पाकर काफी भाग्यशाली महसूस करते हैं। ‘मुंबई मिरर’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैंने 15 साल की उम्र में अपनी मां को खो दिया था, लेकिन मैं बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं कि मेरे पास दो मांएं हैं। मैं अपनी मौसी-मां से अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बात कर सकता हूं, अपने दोस्तों से लेकर अपने काम तक के बारे में बातें शेयर कर सकता हूं।’
अपनी मां सिंपल कपाड़िया की तारीफ करते हुए करण ने कहा था, ‘वो बहुत अमेजिंग थीं, और बहुत मजबूत महिला थीं, जिसे मैंने देखा है। आज भी जब मैं किसी फिल्म सेट पर होता हूं, तो लोग मेरे पास आते हैं और मेरी मां के बारे में बात करते हैं। उन्होंने प्यार और खुशियां बांटी हैं और एक छाप छोड़ी है।’
इसके अलावा करण ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए एक इंटरव्यू में अपनी मां सिंपल कपाड़िया संग बिताए हुए कुछ अमेजिंग मोमेंट्स के बारे में भी बात की थी। करण ने कहा था, ‘मेरी मां के साथ मेरी अद्भुत यादें हैं। जब मैं पैदा हुआ था, तब वो पहले से ही एक स्थापित कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं। इसलिए मैंने उनका अभिनय करियर नहीं देखा। लेकिन वो एक सिंगल मदर थीं, जिन्होंने मेरी परवरिश की और अंतत: उनका निधन हो गया। उन्होंने मुझे कुछ महान मूल्य सिखाए और जो मैं उनसे सबसे ज्यादा सीखता हूं, वह यह है कि खुद को फिर से परिभाषित करने में कभी देर नहीं होती। उन्होंने 15-20 फिल्में कीं, जो वास्तव में बहुत सारी फिल्में हैं और इसके बाद उन्होंने अपना प्रोफेशन बदल दिया जोकि एक प्रेरणादायक है। मैंने अपनी मां से बहुत कुछ सीखा है। मैं उनकी कुछ फिल्में पुरानी यादों के लिए देखता हूं। वह एक अविश्वसनीय रोल मॉडल थीं।’
इंटरव्यू में जब करण से पूछा गया था कि, उनकी मां सिंपल कपाड़िया की उनमें कौन सी क्वालिटीज हैं, तब करण ने कहा था, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं उनका आधा भी हूं, वह ईमानदार थीं। मैं उनकी तरह बनने की कोशिश कर रहा हूं। क्वालिटीज में मुझे लगता है कि, केवल शारीरिक उपस्थिति के मामले में मुझे उनकी मुस्कान विरासत में मिली है। वह एक अविश्वसनीय रूप से दयालु और उदार इंसान थीं और मैं बिल्कुल भी ऐसा नहीं हूं।’
(ये भी पढ़ें- मां डिंपल कपाड़िया और बहन रिंकी संग ट्विंकल खन्ना ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, काफी खुश लग रहीं मां-बेटी)
फिलहाल, सिंपल कपाड़िया अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन जितना भी वक्त उन्होंने हिंदी सिनेमा को दिया है, लोगों के दिलों में उनकी खूबसूरत यादें आज भी मौजूद हैं। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।