By Ruchi Upadhyay Last Updated:
हिंदी सिनेमा के लिए कई बेहतरीन फिल्में लिखने वाले सलीम खान (Salim Khan) आज यानी 24 नवंबर 2022 को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। सलीम खान का जन्म 24 नवंबर 1935 को हुआ था। उन्होंने न सिर्फ राइटिंग बल्कि एक्टिंग भी की है, लेकिन क्या आप जानते हैं 'दीवार', 'त्रिशूल', 'शोले' और 'यादों की बारात' जैसी बेहतरीन फिल्में लिखने वाले सलीम खान ने अपने बेटे सलमान खान के लिए आज तक कोई स्क्रिप्ट नहीं लिखी।
हालांकि, सलीम खान ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि क्यों कभी भी उन्होंने अपने बेटे सलमान खान के लिए कोई स्क्रिप्ट नहीं लिखी। साल 2014 में 'इंदु मिरानी' से बात करते हुए सलीम ने कहा था, ''जब भी कोई किसी के पास फिल्म को लेकर जाता है, तो हमेशा यही कहता है कि कमाल की स्क्रिप्ट है मेरे पास। फिर ख्याल आएगा कि अगर इतनी ही कमाल की स्क्रिप्ट है, तो इन्होंने अपने बेटे के साथ क्यों नहीं बना ली।''
सलीम ने आगे कहा था, ''और फिर अगर सलमान खान के साथ फिल्म बनाता रहूं, तो एक बहुत बड़ा रिस्क है। हिट हो गई तो उनकी है, फ्लॉप हो गई तो डैडी की थी।'' सलीम खान ने अपनी बात से ये कहने की कोशिश की थी कि अगर वह सलमान के लिए फिल्म लिखेंगे और फिल्म हिट होगी तो क्रेडिट सलमान को जाएगा, क्योंकि वह एक बड़े स्टार हैं, लेकिन फ्लॉप हुई तो कहा जाएगा कि पापा की फिल्म है, लिखी ही अच्छी नहीं गई, लेकिन फिर भी बेटे ने की।''
इस इंटरव्यू में सलीम खान ने अपनी रिटायरमेंट लाइफ का भी जिक्र किया था। सलीम ने कहा था, ''मैंने सोचा था कि रिटायरमेंट के बाद पार्टी करूंगा, घूमूंगा और मस्ती करूंगा, लेकिन बच्चों की वजह से काम और बढ़ जाता है। अब हर चीज के लिए डैडी हैं। गाड़ी का पेट्रोल खत्म, तो डैडी के पास जाओ, मेरा क्या ताल्लुक है पेट्रोल से? गाड़ी खराब हो तो डैडी के पास जाओ। कोई नोटिस आए तो डैडी के पास जाओ। इनकम टैक्स हो तो डैडी के पास जाओ। मुझे कई बार रात में 11-12 बजे फोन आता है कि डैडी ये काम है।''
आज भी, यह अक्सर कहा जाता है कि सलीम खान और जावेद अख्तर भारतीय सिनेमा के आखिरी लेखक थे, जिन्होंने वास्तव में अपने काम को काफी पेशेवर तरीके से किया था, लेकिन बॉलीवुड में इस तरह के आइकन होने के बावजूद सलीम खान ने फिल्में लिखना बंद कर दिया था। जब इंटरव्यू में उनसे इसके पीछे का कारण पूछा गया, तो उन्होंने बताया, "तो मुझे ऐसा लगा की अब मैं इतना समय नहीं दे सकुंगा। अब मैं इतना पेशेवर रूप से नहीं कर सकता। अब मैं वो काम नहीं कर सकता हूं, जो मैं पहले करता था। इतने फोकस से करता था, तो मैंने कहा की मुझे इसे छोड़ देना चाहिए।"
खैर, सलीम खान ने तो ठान ली है कि वह अपने बेटे सलमान खान के लिए कभी कोई फिल्म नहीं लिखेंगे, लेकिन फैंस को अब भी उम्मीद है कि दोनों एक फिल्म में साथ काम करेंगे। आप इस पर क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।