By Rinki Tiwari Last Updated:
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने साल 2018 में अपने हमसफर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) संग शादी रचाई थी। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शादी बिल्कुल सीक्रट रखी थी, जिसकी भनक उन्होंने किसी को भी पड़ने नहीं दी थी। ऐसे में उन्होंने अपने वेडिंग एटायर्स को भी गुपचुप तरीके से डिजाइन करवाया था। हाल ही में, देश के मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने वेडिंग आउटफिट के ट्रायल के लिए दीपिका पादुकोण को बुर्का पहनने की नसीहत दी थी। आइए आपको इसके बारे में डीटेल में बताते हैं।
पहले ये जान लीजिए कि, दीपिका और रणवीर ने महीनों तक अपनी शादी की तैयारियां गुपचुप तरीके से की और फिर इटली के Lake Como में धूमधाम से सिंधी और कोंकणी रीति-रिवाज से शादी रचाई थी। दीपिका पादुकोण ने अपनी सिंधी शादी में रेड कलर का लहंगा पहना था, जिसे सब्यसाची ने डिजाइन किया था। यहां तक कि, उनके कोंकणी वेडिंग के लिए कांचीपुरम साड़ी भी सब्यसाची के द्वारा ही डिजाइन की गई थी। ऐसे में उनको ट्रायल के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ा था, क्योंकि मीडिया दीपिका और रणवीर के हर एक्शन पर नजर रखे हुए था। तब सब्यसाची ने दीपिका को बुर्का पहनने की एडवाइस दी थी, जिसका खुलासा खुद फैशन डिजाइनर ने किया है।
(ये भी पढे़ें- ऐश्वर्या राय की कार्बन कॉपी हैं स्नेहा उलाल, शेयर कीं 'जोधा-अकबर' लुक की फोटोज, फैंस बोले- 'हूबहू')
दरअसल, ‘बिजनेस ऑफ फैशन’ को दिए एक इंटरव्यू में सब्यसाची मुखर्जी ने बताया कि, कैसे उन्हें दीपिका को बुर्का पहनने की नसीहत दी और एक्ट्रेस ने इसका कैसे जवाब दिया था। सब्यसाची ने कहा है, ‘मुंबई स्टोर के कुछ लोग इस बारे में जानते थे, क्योंकि दीपिका चुपके से अपने आउटफिट के लिए नाप देने आती थीं। मुझे डर था कि, कहीं किसी मीडिया की हम पर नजर तो नहीं है। हम डर गए थे और मैं दीपिका से कहता रहा कि, ‘बुर्का पहनकर आओ।’ तब उन्होंने मुझसे कहा था, ‘अगर मैं बुर्का पहनकर आऊंगी, तब भी मैं स्पॉट की जाऊंगी।’ कुछ लोग नाप लेने में उनकी मदद कर रहे थे, और सब जानते थे। लेकिन मेरी फैक्टरी में 1800 लोग काम करते हैं, इसलिए ज्यादातर लोगों को लगा था कि, Naomi Campbell की शादी भारतीय राजकुमार से हो रही है।’
सब्यसाची ने दीपिका पादुकोण की शादी को सीक्रेट रखने के लिए उनका नाम Naomi Campbell दिया था और यही नाम उन्होंने अपने फैक्टरी के स्टाफ को भी बता रखा था। इसके बारे में बात करते हुए सब्यसाची मुखर्जी ने कहा, ‘पहली चीज मुझे लगा कि, मुझे कोड वर्ड की जरूरत है, क्योंकि मैं हर समय ट्रेवल कर रहा था और मुझे इसे 6 महीने तक राज रखना था। क्योंकि, जब आप ब्राइडल आउटफिट बनाते हैं, तो उस पर काफी लोग काम करते हैं। मुझे लगा था कि ‘मैं इसे सीक्रेट नहीं रख सकता हूं’। इसलिए मैंने सोचा कि, ‘हमें एक नाम ढूंढना चाहिए, हमने एक नाम ढूंढ लिया।’ और मेरे मुंह से जो पहला नाम निकला, वह था Naomi Campbell।’
(ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना संग शादी करने को तैयार हैं आसिम रियाज! इंटरव्यू में कही ये बात)
अपनी बात जारी रखते हुए सब्यसाची ने कहा, ‘मैंने अपने स्टाफ से कहा कि, Naomi Campbell की शादी हो रही है, वो एक भारतीय लड़के संग शादी कर रही हैं, क्योंकि मैं सोच रहा था कि जब माप आएगा तो 5'11 लंबा कौन होगा।’
दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी को सीक्रेट रखने के लिए सभी मेहमानों को फोन लाने से मना कर दिया था। दीपिका पादुकोण ने कुछ समय पहले ‘फिल्मफेयर’ को दिए एक इंटरव्यू में इसके पीछे की असल वजह भी बताई थी। दीपिका ने कहा था, ‘प्राइवेसी सेकेंडरी थी। हमने अपने मेहमानों से सेल फोन नहीं लाने के लिए इसलिए कहा, क्योंकि हम चाहते थे कि वे उस पल में मौजूद रहें। आमतौर पर सभी अपने सेल फोन में बिजी रहते हैं और फोटोज क्लिक करते हैं। हम चाहते थे कि, ये पल आपके दिमाग और दिल में होने चाहिए, क्योंकि वो पल कभी वापस नहीं आने वाले हैं।’
(ये भी पढ़ें- 'उतरन' फेम श्रीजिता डे BF माइकल संग अगले साल करेंगी शादी, कहा-'लगता नहीं चीजें बेहतर होंगी')
फिलहाल, इस बात से साफ है कि, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को सीक्रेट रखने के लिए उनके साथ काम कर रहे लोगों का भी बड़ा हाथ रहा था। वैसे, आपको सब्यसाची के द्वारा डिजाइन किए हुए दीपिका पादुकोण के वेडिंग आउटफिट्स कैसे लगे थे? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें।