By Pooja Shripal Last Updated:
पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) हिंदी सिनेमा की उन चंद अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल्स के साथ-साथ खूबसूरती से भी फैंस के दिलों पर राज किया है। महज 16 साल की उम्र में पूनम ने अपनी पहली फिल्म 'त्रिशूल' में अमिताभ बच्चन, राखी, शशि कपूर और संजीव कुमार जैसी मशहूर हस्तियों के साथ काम किया था और पहली ही फिल्म से वह लोगों के दिलों में बस गईं।
पूनम ने जब एक्टिंग करियर की शुरुआत की, तब वह स्कूल में थीं। अपनी कल्ट फिल्म 'नूरी' पर काम करने के दौरान वह सुबह दिल्ली में अपनी परीक्षा देती थीं और शाम को शूटिंग के लिए मुंबई चली जाती थीं। पर्सनल लाइफ की बात करें, तो पूनम ढिल्लों ने 1988 में अशोक ठकेरिया से शादी की थी और उनके दो बच्चे अनमोल ठकेरिया और पलोमा ठकेरिया हैं।
पूनम ढिल्लों की मुलाकात निर्माता अशोक ठकेरिया से उनके कॉमन फ्रेंड की होली पार्टी में हुई थी और दोनों तुरंत दोस्त बन गए थे। पूनम और अशोक की दोस्ती प्यार में बदल गई और जल्द ही दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, जल्द ही पूनम और अशोक के वैवाहिक जीवन में समस्याएं आने लगीं, क्योंकि वह शायद ही कभी उन्हें समय देते थे। वहीं, पूनम ने अपने एक्टिंग करियर से ब्रेक ले लिया था, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने फिर से काम करना शुरू कर दिया।
एक तरफ, पूनम को काम अच्छा नहीं मिल रहा था, दूसरी ओर अपने पति के साथ उनकी हर बात पर बहस होने लगी। पूनम को लगा कि अशोक उन्हें समय ही नहीं देते हैं। यह पूनम के लिए एक कठिन दौर था। उस वक्त पूनम पति अशोक से तलाक चाहती थीं और कानूनी मदद लेने लगी थीं। वर्ष 1993-94 के आसपास अशोक का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था और यह ताबूत में आखिरी कील थी। पूनम असुरक्षित थीं और जब उन्होंने इस बारे में अशोक से बात की, तो उन्होंने सच बता दिया।
ऐसे में पूनम का गुस्सा और बढ़ गया। बाद में अपने पति को सबक सिखाने के लिए पूनम ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करने का फैसला किया। उन्होंने हांगकांग के एक बिजनेसमैन किकू के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कर लिया।
कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कीकू, पूनम से मिलने के लिए नियमित रूप से मुंबई आते थे और वह हांगकांग भी जाती थीं। अशोक और पूनम के लिए समस्याएं और हताशा इतनी अधिक थी कि उन्हें संभालना मुश्किल हो गया और 1997 में उन्होंने ऑफिशियली तलाक ले लिया। उनके दोनों बच्चों अनमोल और पलोमा की कस्टडी पूनम को दी गई।
अपने करियर के दौरान पूनम ढिल्लों का नाम कई लोगों से जुड़ा था। पूनम ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'नूरी' से की थी और वह फिल्म निर्माता रमेश तलवार थे, जो उनके प्यार में पागल थे। ऐसी अफवाहें भी थीं कि पूनम ढिल्लों और रमेश तलवार की सीक्रेट सगाई हुई थी और उन्होंने जुहू में पूनम के लिए एक बंगला खरीदा था। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए थे।
पूनम की जिंदगी में अगले शख्स फिल्म निर्माता राज सिप्पी थे, जिनके साथ वह घर बसाना चाहती थीं, लेकिन राज पहले से ही एक शादीशुदा थे और पूनम के लिए अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे, इसलिए उन्हें यह रिश्ता भी तोड़ना पड़ा। पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
तमाम उतार-चढ़ाव के बाद पूनम ने अकेले अपने बच्चों की परवरिश की और ताकत की एक मिसाल पेश की। फिलहाल, उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करने के इस फैसले पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।