By Shivakant Shukla Last Updated:
24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के पानीपत जिले के खंडरा गांव में जन्मे भारतीय 'भाला फेंक' खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इंडियन स्पोर्ट्स के इतिहास में दूसरे भारतीय इंडीविजुअल गोल्ड मेडलिस्ट हैं। उनसे पहले, स्पोर्ट शूटर अभिनव बिंद्रा थे, जिन्होंने साल 2008 में बीजिंग ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था। अब नीरज 'विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप' में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के नेशनल एथलेटिक्स सेंटर में नीरज ने जेवलिन थ्रो इवेंट में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता।
बता दें कि यह 2016 की बात है, जब नीरज चोपड़ा को 'नायब सूबेदार' रैंक के साथ भारतीय सेना में जूनियर कमीशन ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया गया था। यही कारण है कि 'विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप' में उनकी ऐतिहासिक जीत भारतीय सेना के लिए बहुत मायने रखती है। वैसे तो नीरज चोपड़ा की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में हर कोई जानता है, लेकिन उनकी निजी जिंदगी अक्सर लोगों को एक्साइटेड कर देती है, क्योंकि वह बेहद प्राइवेट और शर्मीले इंसान हैं। हालांकि, एक बार एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी शादी की योजना के बारे में खुलकर बात की थी।
'टोक्यो ओलंपिक 2021' में स्वर्ण पदक जीतने के तुरंत बाद 'एबीपी न्यूज' पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव के साथ एक साक्षात्कार में नीरज चोपड़ा ने अपने निजी जीवन के बारे में खुलासा किया था। जब दिग्गज क्रिकेटर ने नीरज से कहा था कि अब शादी का बड़ा प्रेशर भी उनके सिर पर आने वाला है, तो उन्होंने अपनी जीत के बाद पूरे देश से मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी और सफलता की ओर इशारा किया था।
इसका जवाब देते हुए नीरज ने एक असाधारण जवाब दिया था, जो उनकी चैंपियन मेंटैलिटी के बारे में सब कुछ बताता है। स्वर्ण पदक विजेता ने कपिल देव से कहा था कि वह फिलहाल शादी के बारे में नहीं सोच रहे हैं, क्योंकि उनका ध्यान पूरी तरह से अपने खेल करियर पर है। उन्होंने कहा था, "नहीं, मैं पूरी तरह से खेल पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। बाकी सभी चीजें चलती रहेंगी, लेकिन मैं अभी अपना पूरा ध्यान खेल पर ही रखना चाहूंगा।"
यह पहली बार नहीं था, जब नीरज चोपड़ा ने मीडिया में अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात की हो। 'टोक्यो ओलंपिक 2021' में स्वर्ण पदक जीतने के तुरंत बाद 'टाइम्स नाउ' के साथ एक साक्षात्कार में 24 वर्षीय एथलीट से उनकी लव लाइफ के बारे में कुछ डिटेल्स शेयर करने के लिए कहा गया था और यह भी पूछा गया था कि इस समय उनके दिमाग में कोई है या नहीं। खैर, अपने रिश्ते को लेकर चल रही सभी अफवाहों को खारिज करते हुए नीरज ने साफ कहा था कि इस समय उनका करियर उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा था, "बाद में देखेंगे, अभी मेरा ध्यान अपने खेल पर है। अभी कोई नहीं है। यह बहुत अच्छा है कि मुझे इतना प्यार मिल रहा है। आने वाला साल एशियाई खेलों, विश्व चैंपियनशिप और फिर ओलंपिक से पहले होने वाले अन्य टूर्नामेंटों के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए मैं अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं।"
ओलंपिक स्वर्ण पदक घर लाने के बाद नीरज चोपड़ा को बहुत सारे एड मिले थे और वह देश के कुछ बड़े रियलिटी शोज में भी दिखाई दिए थे। रियलिटी शो में अपनी उपस्थिति के दौरान नीरज ने अपनी सफलता की कहानी और राष्ट्र के प्रति कमिटमेंट से सभी को प्रेरित किया था। हालांकि, यह लोकप्रिय डांस रियलिटी शो 'डांस+ 6' का उनका विजिट था, जिसने अच्छे कारणों से लोगों का ध्यान आकर्षित किया था। क्योंकि यह पहली बार था, जब नीरज ने खुलासा किया था कि वह अपनी जिंदगी में किस तरह की लड़की से शादी करना चाहेंगे।
एपिसोड के दौरान शो के जज पुनित पाठक ने नीरज चोपड़ा से उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा था। इसका जवाब देते हुए एथलीट ने कहा था कि वह फिलहाल सिंगल हैं। जिसके बाद, पुनीत ने नीरज से कहा था कि वह भविष्य में किस तरह की लड़की से शादी करेंगे, इसके बारे में कुछ जानकारी साझा करें।
पुनीत ने नीरज से कुछ ऐसे गुणों का खुलासा करने के लिए कहा था, जिन्हें वह निश्चित रूप से अपनी होने वाली पत्नी में तलाशेंगे। इसके जवाब में नीरज ने कहा था कि वह स्पोर्ट्स बैकग्राउंड की ऐसी लड़की से शादी करना पसंद करेंगे, जो अपने करियर को लेकर बेहद फोकस्ड और गंभीर हो और अपने परिवार वालों का सम्मान करती हो। उनके प्रेरक और मधुर उत्तर ने सभी को सरप्राइज कर दिया था।
फिलहाल, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर हम भी नीरज चोपड़ा को ढेर सारी बधाई देते हैं।