By Pooja Shripal Last Updated:
हिंदी सिनेमा में यूं तो कई सुपरस्टार्स हुए हैं, लेकिन इन सबमें मधुबाला (Madhubala) सबसे अलग हैं। महज 36 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहने वाली दिग्गज अदाकारा भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग और बेमिसाल खूबसूरती पर लोग आज भी फिदा हैं।
वैसे, तो मधुबाला ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया था, लेकिन 'मुगल-ए-आजम' उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म है, जिसे हिंदी सिनेमा की माइलस्टोन फिल्म भी कहा जा सकता है। फिल्म में दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। वैसे रील लाइफ ही नहीं, रियल लाइफ में भी दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे। दोनों के प्यार के किस्से आज भी चर्चा का विषय हैं। हालांकि, दिवंगत एक्टर ने अपने से 22 साल छोटी खूबसूरत अभिनेत्री सायरो बानो से शादी कर ली थी।
भले ही दिलीप कुमार और सायरा शादी के बाद अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे थे, लेकिन मधुबाला के साथ उनके रिश्ते को आजतक कोई नहीं भुला पाया है। वैसे, दिलीप कुमार की बात की जाए और मधुबाला का जिक्र न हो, ये नामुमकिन है। तभी तो, खुद दिलीप कुमार ने भी अपनी आत्मकथा 'दिलीप कुमार: द सब्स्टेंस एंड द शैडो' में मधुबाला संग अपनी आखिरी मुलाकात का जिक्र किया है।
उन्होंने अपने और सायरा के निकाह के बारे में लिखते हुए मधुबाला संग अपनी आखिरी मुलाकात को याद किया और लिखा, "हमारे निकाह (शादी) के तुरंत बाद, जब हम मद्रास में रह रहे थे, मुझे मधुबाला से एक संदेश मिला कि वह मुझे तत्काल देखना चाहती हैं। मैंने बंबई लौटते ही संदेश के बारे में सायरा से बात की। सायरा बानो ने तुरंत जोर दिया कि मुझे मधु से मिलना चाहिए, क्योंकि यह कुछ ऐसा है जिससे वह परेशान थीं।"
उन्होंने आगे लिखा है, "जब मैं मधु के घर गया, तो मुझे यह देखकर बहुत दुख हुआ कि वह बहुत कमजोर लग रही थीं। उनके चेहरे का पीलापन न केवल उनके खराब स्वास्थ्य को दिखा रहा था, बल्कि उनके चेहरे की मुस्कान भी खुद को ठीक दिखाने का एक प्रयास लग रही थी। वह मुझे देखकर खुश हुईं और कहा, 'हमारे शहजादे को उनकी शहजादी मिल गई है, मैं बहुत खुश हूं'!'' दिलीप से नाराज मधुबाला ने गुस्से में की थी किशोर कुमार संग शादी, 9 साल तक निभाया था साथ, पढ़ें पूरी खबर
दिलीप ने अपनी किताब में यह भी लिखा है कि, ''मधुबाला कुछ व्यक्तिगत मामलों को लेकर चिंतित थीं, जिन पर उन्हें मेरी सलाह की जरूरत थी और हमने उन पर तब तक चर्चा की, जब तक कि वह कुछ हद तक संतुष्ट नहीं हो गईं कि उन्हें सुलझाया जा सकता है। तब वह रिलेक्स हुईं। तब आखिरी बार मैंने उन्हें देखा था।'' दिलीप ने यह अंश उस पार्ट में लिखा है, जिसमें उनकी पत्नी सायरा बानो का जिक्र किया गया है।
दिवंगत स्टार्स मधुबाला और दिलीप की लव स्टोरी की बात करें, तो दोनों 1951 में पहली बार अपनी फिल्म 'तराना' के सेट पर मिले थे। दोनों जल्द ही एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हो गए थे। उन्होंने 'संगदिल', 'अमर' और 'मुगल-ए-आजम' जैसी फिल्मों में काम किया है। दोनों की जोड़ी को हिंदी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी माना जाता है। दोनों शादी भी करने वाले थे, लेकिन एक्ट्रेस के पिता को यह मंजूर नहीं था। उनकी साथ में आखिरी फिल्म 'मुगल-ए-आजम' थी। दिलीप कुमार इस शर्त पर हुए थे मधुबाला से अलग, दोनों की प्रेम कहानी का हुआ था दुखद अंत, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
वैसे, इससे तो कोई इनकार नहीं कर सकता कि दिलीप और मधुबाला की जोड़ी आज भी लोगों के जेहन में बसी हुई है। भले ही दोनों का प्यार असल जिंदगी में पूरा नहीं हुआ, लेकिन उनकी अधूरी कहानी ही लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है। वैसे, उनकी आखिरी मुलाकात के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।