By Shivakant Shukla Last Updated:
दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) ने साल 1980 में शादी के बंधन में बंधकर सभी सामाजिक मानदंडों को तोड़ दिया था, क्योंकि दोनों ने एक अनकंवेंशनल (अपरंपरागत) वेडिंग की थी। दरअसल, हेमा को धर्मेंद्र से प्यार हो गया था, जबकि वह पहले से ही अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ शादीशुदा थे। ऐसे में धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपनाकर अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना हेमा से शादी रचाई थी।
हैरानी की बात यह है कि हेमा, धर्मेंद्र के 'दूसरे परिवार' से एक सम्मानजनक दूरी बनाए रखती हैं, क्योंकि वह उन्हें परेशान नहीं करना चाहतीं। हालांकि, वह एक वफादार महिला हैं, जो अपने प्यार की बात आने पर सभी हदें पार कर सकती हैं।
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने साल 1976 में 'स्टारडस्ट' पत्रिका को एक जॉइंट इंटरव्यू दिया था, उस समय उनके कथित रिश्ते की अफवाहें चर्चा का विषय बनी हुई थीं। दोनों दिग्गज स्टार्स उस समय हमेशा एक-दूसरे के सामने रहना पसंद करते थे और धर्मेंद्र जब भी चाहते थे, हेमा से मिलने पहुंच जाते थे। साक्षात्कार के दौरान हेमा मालिनी ने बताया था कि उनके उस समय के बॉयफ्रेंड (धर्मेंद्र) हर सुबह उनसे लड़ते थे, लेकिन आखिरकार हार मान लेते थे और दोनों अंत में सुलह कर लेते थे।
उन्होंने साझा किया था, ''हम हर दिन की शुरुआत लड़ाई से करते हैं। हम हर समय लड़ते रहते हैं। यह वही हैं, जो आम तौर पर हार मान लेते हैं और फिर हम समझौता कर लेते हैं। सुबह-सुबह जब वह मुझसे मिलने आते हैं, तो पूछते हैं, 'आज तुम्हारा मुंह क्यों बना है और तुम सुबह-सुबह मेरा मूड क्यों खराब कर रही हो?' तो मैं कहती हूं, मैं इसमें क्या कर सकती हूं, मैं ऐसे चेहरे के साथ ही पैदा हुई हूं और फिर हमारी लड़ाई शुरू हो जाती है।''
हालांकि, हेमा के बयान से संकेत मिलता है कि धर्मेंद्र उनसे लड़ने के लिए कारण ढूंढते रहते थे, लेकिन ऐसा नहीं था। उसी साक्षात्कार में धर्मेंद्र ने इस बारे में अपने विचार व्यक्त किए थे और खुलासा किया था कि उन्हें अन्य एक्टर्स के साथ उनके पोज़ देने पर आपत्ति थी, जो उनके तर्कों के पीछे का मुख्य कारण था। उनके शब्दों में, "आप जानते हैं, मुझे अन्य हीरोज के साथ उनके कुछ पोज पर आपत्ति है।"
धर्मेंद्र को जवाब देते हुए हेमा मालिनी ने तुरंत कहा था कि उन्होंने भी उन्हें हर तरह के लोगों के साथ हर तरह की तस्वीरें क्लिक कराते हुए पकड़ा है। हालांकि, अभिनेता ने स्पष्ट किया था कि यह सब केवल तस्वीर के लिए था और इसमें कुछ भी रियल नहीं था। हेमा ने कहा था, ''मानो मैं आपत्ति नहीं कर सकती! कई बार मैंने उन्हें हर तरह के लोगों के साथ कई तरह की तस्वीरों में देखा है।''
बता दें कि यह साक्षात्कार हेमा और धर्मेंद्र की शादी से चार साल पहले हुआ था, जिसमें हेमा ने धर्मेंद्र को अपना अब तक का सबसे पसंदीदा व्यक्ति बताया था। इतना ही नहीं, धर्मेंद्र ने तो यहां तक कहा था कि उन्हें डर है कि अगर वह और हेमा कभी अलग हो गए, तो उनका क्या होगा। इस पर हेमा ने तुरंत जवाब दिया था, "मैं इसे कभी किसी को तोड़ने नहीं दूंगी। मेरी ओर से, कम से कम, यह हमेशा के लिए है।"
'लहरें रेट्रो' के साथ एक पूर्व साक्षात्कार में हेमा मालिनी ने बताया था कि कैसे उन्हें अक्सर अपने पति धर्मेंद्र से अलग रहने और अपनी बेटियों ईशा व अहाना को अकेले ही पालने के फैसले के लिए एक फेमिनिस्ट आइकन के रूप में सम्मानित किया गया है। यह बताते हुए कि उनके पति हमेशा अपनी बेटियों के लिए मौजूद रहे हैं, हेमा ने कहा था कि उन्हें उनसे अलग घर में रहने के बारे में कभी बुरा नहीं लगा।
हेमा के शब्दों में, "कोई भी ऐसा नहीं बनना चाहता, ऐसा होता है। ऑटोमैटिकली जो होता है, आपको स्वीकार करना होगा। वरना किसी को भी ऐसा नहीं लगेगा कि वे अपना जीवन इस तरह जीना चाहते हैं। हर महिला एक सामान्य परिवार की तरह एक पति, बच्चे चाहती है, लेकिन कहीं न कहीं, यह रास्ते से हट गया। मैं इसके बारे में बुरा महसूस नहीं कर रही हूं, या इसके बारे में नाराज़ नहीं हूं। मैं अपने आप से खुश हूं। मेरे दो बच्चे हैं और मैंने उन्हें बहुत अच्छे से पाला है।"
जब Prakash Kaur ने पति Dharmendra और Hema के प्यार में पड़ने पर की थी बात, बयां किया था दर्द। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा देओल व अहाना देओल हैं। मौजूदा समय में धर्मेंद्र के दोनों परिवारों के बीच अच्छा संबंध है। फिलहाल, हेमा और धर्मेंद्र के रिश्ते के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।