By Pooja Shripal Last Updated:
जब भी देश-विदेश के अमीर बिजनेसमैन परिवार की बात आती है, तो अंबानी फैमिली इस लिस्ट में जरूर शामिल होती है। वैसे, ये धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) की सीख, विचारधारा और अनुशासन के कड़े नियम ही हैं, जिन्होंने अंबानी परिवार को अब तक एक सूत्र में बांधा हुआ है। धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद उनकी संपत्ति को उनके दोनों बेटे मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और अनिल अंबानी में बांट दिया गया था। मुकेश और अनिल आज अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए अपने-अपने बिजनेस को अच्छे से संभाल रहे हैं। हालांकि, बचपन में एक बार दोनों भाइयों को उनके पिता ने गैराज में बंद कर दिया था। आइए आपको इसके पीछे की वजह और पूरा किस्सा बताते हैं।
एक बार मुकेश अंबानी एक्ट्रेस सिमी गरेवाल के शो 'Rendezvous With Simi Garewal' में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने पुराने संघर्षभरे दिनों को याद किया था, साथ ही उस किस्से को भी याद किया था, जब उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने उन्हें और उनके भाई अनिल को गैराज में बंद कर दिया था। मुकेश ने बताया था कि उनके पिता अनुशासन को लेकर बहुत सख्त थे। मुकेश ने वह किस्सा साझा करते हुए कहा था कि जब वह 10 या 11 साल के थे और अनिल की उम्र 9 साल थी, उस समय एक दिन शाम को उनके घर पर कुछ गेस्ट आए। जब उनकी मां कोकिलाबेन मेहमानों के लिए खाना लेकर आईं, तो उसे दोनों भाइयों ने ही खत्म कर दिया था। उनकी इस शैतानी को देखकर उनके पिता ने उन्हें शांति से बैठने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने अपने पिता की बातों को नहीं माना और बाद में मेहमानों के सामने ही एक सोफे से दूसरे सोफे पर उछल-कूद करने लगे। बच्चों को ऐसे कूदते हुए देखकर उनके पिता बहुत नाराज हुए थे।
मुकेश अंबानी ने आगे कहा था कि मेहमानों के सामने तो उनके पिता ने उन्हें कुछ नहीं कहा, लेकिन अगली सुबह उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था। ऐसे में धीरूभाई अंबानी ने अपने दोनों बेटों को सबक सिखाने के लिए उन्हें घर से बाहर जाने के लिए कह दिया था और कहा था कि तुम दोनों भाई आज से गैराज में रहोगे। हालांकि, मुकेश और अनिल की मां कोकिलाबेन ने अपने बेटों का पक्ष लेते हुए उन्हें घर से बाहर न भेजने की सिफारिश की, लेकिन धीरूभाई, जो अपने नियम-कायदों और अनुशासन को लेकर काफी सख्त थे, उन्होंने किसी की एक नहीं सुनी और अपने दोनों बेटों को गैराज में भेज दिया था। गैराज में रहने के दौरान दोनों भाइयों को सिर्फ रोटी और पानी ही दिया गया था। मुकेश अंबानी ने यह किस्सा बताते हुए कहा था कि पिताजी की इस सजा के बाद उन्होंने कभी ऐसी शैतानी नहीं की।
इसी इंटरव्यू में उन्होंने अपने उन संघर्षभरे दिनों को भी याद किया था, जब वह एक कमरे में 9 लोगों के साथ रहते थे। हालांकि, अपने पिता की दी गई शिक्षा, सबक और सोच की बदौलत आज मुकेश अंबानी मुंबई की सबसे बड़ी और आलीशान बिल्डिंग 'एंटीलिया' में अपने परिवार के साथ रहते हैं। 'एंटीलिया' के 27वें मंजिला पर ही क्यों रहती है अंबानी फैमिली? नीता अंबानी ने किया था खुलासा
फिलहाल, मुकेश को पिता से मिले इस सबक पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।