By Pooja Shripal Last Updated:
हिंदी सिनेमा के 'हीमैन' कहे जाने वाले धर्मेंद्र (Dharmendra) फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने दो शादियां की हैं। हालांकि, पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता धर्मेंद्र को जब 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी (Hema Malini) से प्यार हुआ और उन्होंने उनसे शादी करने का विचार किया, तब मीडिया में इसकी खूब चर्चा हुई थी। एक थ्रोबैक इंटरव्यू में प्रकाश ने धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के रिश्ते के बारे में बात की थी।
हर महिला की तरह प्रकाश कौर को भी अपने पति के किसी दूसरी महिला संग प्यार में पड़ने और शादी करने के फैसले से बहुत दुख हुआ था, लेकिन फिर भी उन्होंने हमेशा अपने पति धर्मेंद्र का सम्मान किया और उनका बचाव किया। साल 1981 में 'स्टारडस्ट' को दिए एक इंटरव्यू में प्रकाश ने कहा था, ''धर्मेंद्र मेरे जीवन में प्रवेश करने वाले पहले और अंतिम व्यक्ति थे। वह मेरे बच्चों के पिता हैं और मेरे मन में अपने पति के लिए बहुत प्यार व सम्मान है।''
प्रकाश कौर ने यह भी कहा था कि जो कुछ भी हो रहा है और उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह उन्हें (धर्मेंद्र) दोष दें या अपने भाग्य को। उन्होंने एक्टर पर विश्वास जताते हुए यह भी कहा था, ''मैं जानती हूं कि भले ही वह मुझसे कितने भी दूर चले जाएं, लेकिन जब मुझे उनकी जरूरत होगी, वह मेरे साथ होंगे। मुझे उन पर बहुत विश्वास है।'' प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र को 'वुमेनाइजर' कहे जाने पर उनका बचाव भी किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हेमा मालिनी के बारे में बात करते हुए प्रकाश ने इंटरव्यू में कहा था कि अगर वह हेमा की जगह होतीं, तो ऐसा कभी नहीं करतीं। उन्होंने कहा था, ''मैं हेमा को भी समझ सकती हूं। मैं जानती हूं कि वह किन परिस्थितियों से गुजर रही हैं। अगर मैं हेमा की जगह होती, तो यह कभी न कर पाती। एक महिला के तौर पर मैं हेमा की भावनाएं समझ सकती हूं, लेकिन एक पत्नी और मां होने के नाते मैं हेमा की भावनाओं को सही नहीं कह सकती।''
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है और एक-दूसरे के साथ काम करने के दौरान दोनों को प्यार हो गया था। हालांकि, धर्मेंद्र पहले से ही प्रकाश कौर से शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे थे। ऐसे में अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाकर 1980 में हेमा मालिनी से शादी कर ली थी।
धर्मेंद्र को अपनी दोनों पत्नियों से 6 बच्चे हैं। पहली पत्नी प्रकाश कौर से सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता और विजेता हैं। वहीं, हेमा मालिनी से ईशा देओल और अहाना देओल हैं। Hema Malini ने शादी के 43 साल बाद भी Dharmendra के पहले घर में नहीं रखा कदम, जानें क्यों?
वैसे, इसमें कोई शक नहीं कि धर्मेंद्र ने अपनी दोनों पत्नियों को बराबर का सम्मान दिया है, साथ ही वह अपने सभी बच्चों के लिए एक अच्छे पिता भी साबित हुए हैं। तो प्रकाश कौर के इस इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।