By Pooja Shripal Last Updated:
धर्मेंद्र (Dharmendra) अपने जमाने के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में से एक रहे हैं, जिन्हें 'हीमैन' भी कहा जाता है। उनके चार्मिंग लुक्स और अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी पर लाखों लड़कियां फिदा थीं। हालांकि, धर्मेंद्र भी कुछ कम नहीं थे। 1957 में प्रकाश कौर से अरेंज मैरिज करने के बाद उन्होंने 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी संग शादी की, लेकिन हेमा से शादी के बाद भी धर्मेंद्र का आशिकाना मिजाज कम नहीं हुआ और कई एक्ट्रेसेस के साथ उनके अफेयर की खबरें सामने आईं।
इन्हीं में से एक थीं 80 के दशक के पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता राज (Anita Raaj), जो उम्र में धर्मेंद्र से 27 साल छोटी थीं, लेकिन बावजूद इसके दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ने से खुद को रोक नहीं पाए। 'करिश्मा कुदरत का', 'जलजला', 'इंसानियत के दुश्मन' और 'नौकर बीवी का' जैसी फिल्मों में काम करने के बाद अनीता और धर्मेंद्र की नजदीकियां काफी बढ़ने लगी थीं, जिसने हेमा को परेशान कर दिया था।
धर्मेंद्र, अनीता से इस कदर जुड़ गए थे कि उन्होंने फिल्मों के लिए डायरेक्टर्स से अनीता की सिफारिश करनी शुरू कर दी थी। हालांकि, जैसे ही ये बातें हेमा मालिनी को पता चली, वह आग-बबूला हो गईं और खुद इस मामले में दखल दिया।
ऐसी अफवाहें थीं कि हेमा ने इस बात को लेकर खूब हंगामा किया था। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने पति धर्मेंद्र को अनीता से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी थी। वैसे, ये तो सभी जानते हैं कि धर्मेंद्र अपनी पत्नी हेमा से बहुत प्यार करते हैं। ऐसे में उन्होंने हेमा की बात को मानते हुए खुद को अनीता से दूर कर लिया था।
इस बात से शायद ही कोई अनजान हो कि हेमा से शादी करने के लिए चार बच्चों के पिता धर्मेंद्र हर बाधा को पार करने के लिए तैयार थे। हालांकि, उनकी पहली पत्नी प्रकाश उन्हें तलाक नहीं देना चाहती थीं। ऐसे में एक्टर ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना इस्लाम धर्म के तहत हेमा से 1980 में शादी की थी।
एक बार, 'डेक्कन क्रॉनिकल' को दिए एक इंटरव्यू में हेमा ने धर्मेंद्र से शादी करने के अपने फैसले के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि वह अपने प्यार के कारण किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहती थीं, यहां तक कि धर्मेंद्र की पहली पत्नी को भी नहीं और इसलिए, उन्होंने कभी भी उनके जीवन में दखल नहीं दिया। Hema Malini ने शादी के 43 साल बाद भी Dharmendra के पहले घर में नहीं रखा कदम, जानें क्यों?
जब Dharmendra की Hema संग शादी पर पहली पत्नी Prakash Kaur ने कहा था- 'मेरे पति ने गलत क्या किया?', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
अनीता राज की बात करें, तो वह 80 के दशक की एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं, जिन्हें 'प्रेम गीत', 'ज़रा सी ज़िंदगी', 'ज़मीन आसमान' और 'नौकर बीवी का' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा, उन्होंने 'एक था राजा एक थी रानी' और 'छोटी सरदारनी' जैसे टीवी शोज में भी काम किया है। पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने निर्देशक सुनील हिंगोरानी से 1986 में शादी की थी।
फिलहाल, धर्मेंद्र और अनीता के रिश्ते पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।