By Pooja Shripal Last Updated:
'टार्ज़न: द वंडर कार' और 'वांटेड' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस आयशा टाकिया (Ayesha Takia) इस समय फिल्मी पर्दे से दूर हैं। दरअसल, एक समय ऐसा आया था, जब चेहरे की सर्जरी के बाद आयशा के बदले हुए लुक ने नेटिजंस को चौंका दिया था और उन्होंने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया था। हालांकि, आयशा ने भी ट्रोल्स को करारा जवाब दिया था।
शादी के बाद अपने फिल्मी करियर को अलविदा कहने के बाद आयशा लाइमलाइट से दूर हो गई थीं। हालांकि, यह उनकी अचानक सोशल मीडिया पोस्ट और एक पब्लिक अपीयरेंस के दौरान उनका बदला हुआ लुक था, जिसे देख हर कोई हैरान था। वैसे तो बॉलीवुड सेलेब्स का सर्जरी कराना आम बात है, लेकिन आयशा की सर्जरी के बाद उनका लुक पूरी तरह से बदल गया था। उनके सूजे हुए गालों और होठों ने लोगों को परेशान कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने अभिनेत्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया था।
अपने बदले लुक को लेकर हुई ट्रोलिंग की वजह से आयशा काफी परेशान हो गई थीं और उन्होंने ट्रोल्स को जवाब देने का निश्चय किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक क्रिप्टिक पोस्ट में फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "आप दुनिया में सबसे ज्यादा पके हुए, सबसे रसीले आड़ू हो सकते हैं। फिर भी कोई ऐसा होगा, जिसे आड़ू से नफरत होगी।"
इसके अलावा, अभिनेत्री ने यह भी सुनिश्चित किया था कि उनकी आवाज उन सभी लोगों तक पहुंचे, जिन्होंने उनकी व्यक्तिगत पसंद पर सवाल उठाए थे। अपने इंस्टा अकाउंट से एक मिरर सेल्फी शेयर करते हुए आयशा ने एक सीक्रेट नोट लिखा था, जिसमें सभी नकारात्मकता के बीच आत्म-प्रेम की आवश्यकता के बारे में बताया गया था।
उन्होंने लिखा था, “किसी को भी अपने आत्मविश्वास और आत्म-प्रेम को कम करने के लिए कहने न दें। हम आलोचनाओं और धमकाने की दुनिया में रहते हैं, इसलिए हमें इससे ऊपर उठने की जरूरत है और हम जो हैं वही बने रहें व इस पर गर्व करें। खुद से प्यार करो।"
साल 2017 में जब एक्ट्रेस को उनके बदले चेहरे के लिए ट्रोल किया जा रहा था, तब 'स्पॉटबॉय' के साथ एक साक्षात्कार में आयशा ने इससे निपटने पर बात की थी। उन्होंने कहा था, “जब यह बात सामने आई, तो मैं अपने परिवार के साथ गोवा में थी और मैं हंसते-हंसते लोटपोट हो गई। मैंने इस पर हंसकर इसका निपटारा किया और जब यह बढ़ गया, तो मैंने अपने इंस्टाग्राम पर थोड़ा सा पोस्ट किया कि कैसे लोगों को इस बात पर भरोसा होना चाहिए कि वे कौन हैं और इस बात की परवाह नहीं करनी चाहिए कि दूसरे लोग क्या सोचते हैं।''
आयशा ने साल 2009 में मुंबई के एक एंटरप्रेन्योर फरहान आज़मी से शादी की थी। कुछ वर्षों के वैवाहिक आनंद के बाद कपल ने अपने बेटे का स्वागत किया था। तब से वह फिल्मी पर्दे से दूर अपनी फैमिली लाइफ एंजॉय कर रही हैं। फरहान आजमी संग शादी से पहले दो एक्ट्रेसेस के भाइयों से था आयशा का संबंध, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, लुक को लेकर हुई ट्रोलिंग से निपटने के आयशा के तरीके पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।