By Pooja Shripal Last Updated:
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन (Jaya Bachchan) फिल्मी दुनिया के दो ऐसे नाम हैं, जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है। दोनों ने अपने काम से फिल्म जगत में खास जगह बनाई है। अब उनके नाती-नातिन भी उसी राह पर चल पड़े हैं और अपना नाम बनाने की कोशिश में लग गए हैं। हालांकि, उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने फिल्म इंडस्ट्री को न चुनकर एक एंटरप्रेन्योर बनने का रास्ता चुना है।
पहले ये जान लीजिए कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के दो बच्चे हैं, श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन। इसके अलावा, वह आराध्या के दादा-दादी भी हैं और अपने नाती-नातिन नव्या नवेली नंदा व अगस्त्य नंदा के नाना-नानी भी हैं। इस खुशहाल और हरे-भरे परिवार की झलक अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है।
17 सितंबर 2022 को नव्या नवेली नंदा ने अपने डेब्यू पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' का ट्रेलर वीडियो जारी किया है और अपने 'विशेष मेहमानों' का भी खुलासा किया, जो कोई और नहीं बल्कि उनकी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन नंदा हैं। वीडियो में "3 महिलाएं, 3 पीढ़ियां, 3 धारणाएं" शामिल थीं, जिन्हें नेम-फेम से लेकर दोस्ती और परिवार तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते देखा गया था। वीडियो में हम जया को एक 'मजेदार' कहानी के बारे में बात करते हुए और अपनी बेटी व नाती के बारे में 'छोटे रहस्यों' का खुलासा करते हुए सुन सकते हैं। एक सेगमेंट में हम तीनों खूबसूरत महिलाओं को यह कहते हुए भी सुन देख सकते हैं कि 'नहीं' सबसे अच्छा शब्द है। नव्या की प्यारी मां ने इस वीडियो में ये भी खुलासा किया है कि उनके पास दिन भर में तीन पल ऐसे होते थे, जब वह 'व्हाट द हेल नव्या' कहती थीं। उन्होंने ये भी बताया कि वो चीजें ऐसी हैं, जिन्हें स्वीकार नहीं किया जा सकता। यहां देखें वह वीडियो।
(ये भी पढ़ें- काजोल रात में काला चश्मा पहनने पर हुईं ट्रोल, नेटिजंस बोले- 'उतार देती, तो पकड़ी जाती')
नव्या की तरह ही उनकी मां श्वेता नंदा भी एक एक्टिव सोशल मीडिया यूजर हैं, जो अक्सर अपनी बेटी के साथ कुछ खास पलों की झलकियां साझा करती रहती हैं। उनकी तस्वीरों को देखकर ये भी पता चलता है कि वह और उनकी बेटी नव्या उनकी मां जया बच्चन के कितने करीब हैं। इसकी झलक हमें उस तस्वीर से मिलती है, जो श्वेता ने 20 फरवरी 2022 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की थी। इस फोटो में तीन पीढ़ियों को एक साथ देखा जा सकता है। इस फोटो के कैप्शन में श्वेता ने लिखा था, "तुम, मैं और डुप्री।"
(ये भी पढ़ें- क्या प्रभास और कृति सेनन कर रहे हैं एक-दूसरे को डेट? बॉलीवुड गलियारों में चल रही अफेयर की चर्चा)
'व्हाट द हेल नव्या' की बात करें, तो यह 'बम्बल इंडिया' द्वारा 24 सितंबर 2022 से शुरू किया जाएगा, जो प्रत्येक शनिवार को 'आईवीएम पॉडकास्ट' और अन्य ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर जारी किया जाएगा।
(ये भी पढ़ें- नोरा फतेही के जीजा को सुकेश चंद्रशेखर ने 65 लाख की BMW की थी गिफ्ट, रिपोर्ट में हुआ खुलासा)
फिलहाल, बच्चन परिवार की तीन पीढ़ियों का साथ में ये वीडियो आपको कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो अवश्य दें।