By Pooja Shripal Last Updated:
वैसे तो सभी ब्राइडल आउटफिट अपने आपमें बेहद खास होते हैं, क्योंकि शादी के जोड़े के साथ कई भावनाएं जुड़ी होती हैं और हर दुल्हन अपनी शादी के दिन सबसे सुंदर दिखना चाहती है। ऐसे में वे कुछ खास और खूबसूरत आउटफिट चुनना चाहती हैं। खैर, इस समय एक वेडिंग आउटफिट की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है, जिसमें 50,000 से ज्यादा क्रिस्टल का इस्तेमाल किया गया है और अब इस गाउन ने 'Guinness World Records' में अपना नाम दर्ज कराया है।
दरअसल, इस वेडिंग गाउन को इटली की ब्राइडल शॉप डिजाइनर मिशेला फेरिएरो ने डिजाइन किया है, जिसमें कुल 50,890 क्रिस्टल का इस्तेमाल किया गया है। डिजाइनर मिशेला फेरिएरो ने कहा कि इसे बनाने में चार महीने लगे थे, जिसे 14 अप्रैल 2023 को मिलान में आयोजित एक फैशन शो में पेश किया गया था। तब से यह सुर्खियों में है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
ड्रेस की बात करें, तो यह एक ट्रांसपेरेंट मटेरियल से बनी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बॉडी-हगिंग वेडिंग ड्रेस में सेमी-शीयर फैब्रिक, कोर्सेट टॉप, कटआउट और ओपन बैक था। रिपोर्ट में कहा गया है, "ब्रांड के एथिक्स अविस्मरणीय और उच्च-क्वालिटी वाले कपड़े बनाने के लिए ही नहीं रहे हैं, बल्कि वे कला के लिए भी समर्पित हैं।"
इस ड्रेस को बनाने में लगभर 200 घंटे लगे थे, क्योंकि इसमें प्रत्येक क्रिस्टल को अच्छे से सिला गया था। इस ड्रेस के बारे में जानकारी देते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की आधिकारिक वेबसाइट पर एक रिपोर्ट में लिखा गया है, "हर क्रिस्टल को पहले ड्रेस के ट्यूल बेस में सिल दिया गया था, इसके बाद ब्लाउज पर क्रिस्टल फ्रिंज, दस्ताने और अंत में लाइट का एक केसकेड (झरना) बनाने के लिए बैक पर क्रिस्टल चेन बनाई गई थी।"
जैसे ही, 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' ने एक मॉडल को यह गाउन पहने हुए एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टा हैंडल पर शेयर किया, वैसे ही नेटिजंस ने इस पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, ''मैं ड्रेस से शादी करना चाहता हूं।'' एक अन्य ने कमेंट किया, "इसे धोना कैसे है?" वहीं, एक ने गाउन में इस्तेमाल हुए क्रिस्टल्स की गिनती पर भी कमेंट किया। यहां देखें कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स।
जानकारी के लिए बता दें कि डिज़ाइनर मिशेल फेरिएरो से पहले ओज़्डेन गेलिनलिक मोडा तसरिम लिमिटेड ने 5,024 क्रिस्टल के इस्तेमाल से बनाई गई ड्रेस की वजह से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। यह पहली बार 2011 में तुर्की के इस्तांबुल में 'फोरम इस्तांबुल शॉपिंग मॉल' में दिखाई दिया था।
दुल्हन ने पहना डिजाइनर तरुण तहिलियानी का यूनिक फिश-कट लहंगा, लॉन्ग घूंघट ने खींचा ध्यान, तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, 50,000 से ज्यादा क्रिस्टल्स के इस्तेमाल से बने इस शानदार वेडिंग गाउन पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।