Virat Kohli के भाई Vikas ने मां की हेल्थ खराब होने की खबर पर दी प्रतिक्रिया, कहा- 'मैं रिक्वेस्ट..'

ऐसी खबरें आने के बाद कि विराट कोहली की मां की तबीयत खराब हो गई है, उनके भाई विकास कोहली ने आखिरकार इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इन्हें फर्जी बताया। आइए आपको बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Virat Kohli के भाई Vikas ने मां की हेल्थ खराब होने की खबर पर दी प्रतिक्रिया, कहा- 'मैं रिक्वेस्ट..'

विराट कोहली (Virat Kohli) देश के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। पिछले कुछ दिनों से वह अक्सर उन रिपोर्टों के लिए सुर्खियों में रहते हैं, जिनमें दावा किया जाता है कि वह और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा दूसरी बार माता-पिता बनने के लिए तैयार हैं। इन अटकलों को हवा देते हुए विराट अक्सर अपने बिजी शेड्यूल के बीच अनुष्का के लिए समय निकालते हुए देखे जाते हैं। हालांकि, पिछली बार जब उन्होंने अपने काम से ब्रेक लिया था, तो उनकी मां की तबीयत खराब होने को लेकर अटकलें लगने लगीं थीं।

विराट कोहली के भाई विकास ने मां की तबीयत खराब होने की खबरों का किया खंडन

ऐसी खबरें आने के बाद कि विराट कोहली की मां सरोज कोहली की तबीयत खराब हो गई है, पूरा कोहली परिवार बेहद चिंतित हो गया है। हालांकि, आखिरकार विराट के भाई विकास कोहली ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इन खबरों को फर्जी बताया। उन्होंने बताया कि उनकी मां बिल्कुल फिट व ठीक हैं और इंस्टा स्टोरी में लिखा, "सभी को नमस्कार! मैंने देखा है कि हमारी मां के स्वास्थ्य के बारे में यह फर्जी खबर चारों ओर फैल रही हैं। मैं स्पष्ट कर दूं कि हमारी मां बिल्कुल फिट और ठीक हैं। साथ ही मैं सभी से और मीडिया से भी अनुरोध करूंगा कि ऐसी खबरें बिना उचित जानकारी के न फैलाएं। आपकी चिंता के लिए सभी को धन्यवाद।"

virat

Virat Kohli के अफेयर्स: तमन्ना भाटिया से संजना गलरानी तक, इन हसीनाओं को डेट कर चुके हैं क्रिकेटर...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

सरोज कोहली की सेहत को लेकर इस वजह से सामने आईं खबरें

सरोज कोहली के स्वास्थ्य के बारे में खबरें मीडिया में तब सामने आईं, जब विराट कोहली को कुछ कारणों से पहले 'भारत बनाम इंग्लैंड' टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया था। तब सीरीज शुरू होने में तीन दिन बाकी थे। इसका खुलासा करते हुए 'भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड' ने भी इस संबंध में एक बयान जारी किया था, जिसमें लिखा था, "मिस्टर विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 'आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज' के पहले दो टेस्ट से हटने का अनुरोध किया है।"

virat

विराट कोहली ने एक बार बताया था कि कैसे उनकी मां उनके स्वास्थ्य को लेकर हमेशा रहती हैं चिंतित

पिछले 12-14 वर्षों में एक मोटे यंग बच्चे से एक चुस्त-दुरुस्त लड़के बनने तक, अपने जबरदस्त बदलाव से विराट कोहली ने एक बार सुर्खियां बटोरी थीं। यह केवल उनकी कड़ी मेहनत, स्पेशल डाइट और कठिन फिटनेस व्यवस्था के कारण ही संभव हो सका। हालांकि, कुछ समय पहले हमें विराट का एक पुराना इंटरव्यू मिला था, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि उनकी मां को लगता है कि वह पिछले कुछ सालों से अस्वस्थ हैं।

virat

विराट के एक फैन पेज ने क्लिप साझा की थी, जिसमें उन्हें अपनी मां सरोज कोहली के बारे में एक प्रासंगिक बात का खुलासा करते हुए सुना गया था। उन्होंने बताया था कि जहां एक तरफ लोग उनकी फिटनेस की तारीफ करते रहते हैं और टिप्स मांगते रहते हैं, वहीं उनकी मां उनकी सेहत को लेकर बेहद चिंतित रहती हैं। उसी के बारे में बात करते हुए उन्होंने साझा किया था, "उनकी तरफ से तो आज भी वो फ़ोन करेंगी, लोग फिटनेस की बातें कर रहे होंगे, वो शाम को फ़ोन आ जाएगा मैच के बाद और कहेंगी 'इतने कमज़ोर लग रहे हो, कुछ खाते ही नहीं हो'।"

virat

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की चार सबसे महंगी चीजें, जानें आलीशान घर और महंगी कारों की कीमत

विराट ने खुलासा किया था कि उनकी मां को क्यों लगता है कि वह पिछले 8-9 सालों से हैं बीमार

इसके अलावा, विराट ने बताया था कि उनकी मां सरोज का मानना ​​है कि उनका बेटा पिछले कुछ वर्षों से अस्वस्थ है और यह बात उनसे छिपा रहा है। विराट ने कहा था, "उन्हें लगता है कि मतलब मैं बीमार हूं, उनको लग रहा है मैं 8-9 साल से बीमार हूं, मुझे कुछ दिक्कत है मैं बता नहीं रहा हूं। तो वो तो आज भी यही जानती हैं।"

virat

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, अपनी मां के स्वास्थ्य से जुड़ी फर्जी खबरों पर विकास कोहली की प्रतिक्रिया के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis