By Pooja Shripal Last Updated:
विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके नाम कई उपलब्धियां व रिकॉर्ड दर्ज हैं और यह लिस्ट अब भी बढ़ रही है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'दिल्ली अंडर-15' टीम से की थी और तब से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। विराट कोहली की पेशेवर उपलब्धियों के बारे में हर कोई जानता है। हालांकि, उनके परिवार के बारे में कम ही लोग जानते हैं।
एक पंजाबी हिंदू परिवार में प्रेम कोहली और सरोज कोहली के घर जन्मे विराट अपने पिता के सबसे करीब थे, जो उनके सबसे बड़े चीयरलीडर थे। विराट के एक बड़े भाई विकास कोहली और एक बड़ी बहन भावना कोहली ढींगरा हैं। दिग्गज क्रिकेटर का अपनी भाभी चेतना कोहली (Chetna Kohli) के साथ भी अच्छा रिश्ता है। यहां हम आपको उन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के वेडिंग रिसेप्शन के दौरान हमें पहली बार उनका पूरा परिवार एक साथ देखने को मिला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फैमिली फोटो के लिए पोज देते हुए चेतना ने मीडिया का खूब ध्यान खींचा था। विकास और चेतना का एक बेटा है, जिसका नाम आरव है।
विकास कोहली और चेतना कोहली हरियाणा के गुरुग्राम में एक आलीशान घर में रहते हैं। अलग-अलग शहरों में रहने के बावजूद चेतना की अपनी देवरानी अनुष्का शर्मा के साथ अच्छी बॉन्डिंग है। उन्हें शायद ही कभी साथ देखा गया हो, लेकिन कई रिपोर्टों के अनुसार, दोनों एक-दूसरे की देखभाल करना पसंद करती हैं और फैमिली फंक्शन्स में समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं।
चेतना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनके 9 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज के मामले में वह किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। हालांकि, वह लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं।
विराट कोहली के घर की इनसाइड झलकियां देखने के लिए यहां क्लिक करें।
विराट कोहली एक बिजनेसमैन भी हैं, जिन्होंने 'ब्लू ट्राइब', 'यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज़', 'MPL', 'स्पोर्ट्स कॉन्वो' और कई स्टार्ट-अप्स में निवेश किया है। वह अपने बड़े भाई विकास कोहली की मदद से अपना बिजनेस चलाते हैं। इसके अलावा, दोनों भाई बिजनेस पार्टनर्स भी हैं, जो होटल सीरीज 'वन8' चलाते हैं। चूंकि विकास को रेस्तरां और बार चलाने में विशेषज्ञता हासिल है, इसलिए वह मशहूर रेस्तरां 'वन8 कम्यून' का काम भी देखते हैं।
विराट कोहली ने किशोर कुमार के बंगले में खोला रेस्टोरेंट, वीडियो के जरिए दिखाई थी झलक, देखने के लिए यहां क्लिक करें।
'वन8 कम्यून' का नाम विराट कोहली की जर्सी नंबर '18' पर रखा गया है। इसकी देश में कई ब्रांच हैं। कई रिपोर्टों के अनुसार, ब्रांड का 2023 में रेवेन्यू 112 करोड़ रुपए था। विराट के बिजनेस पार्टनर होने के अलावा, विकास कोहली उनके चीयरलीडर भी हैं और अक्सर उन्हें अपने छोटे भाई का समर्थन करते देखा जाता है। दरअसल, क्रिकेटर के करियर के शुरुआती दौर में विकास, विराट के साथ उनके प्रैक्टिस सेशन में भी जाते थे।
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की चार सबसे महंगी चीजें, जानें आलीशान घर और महंगी कारों की कीमत
भले ही विकास और चेतना, विराट और अनुष्का से दूर रहते हैं, लेकिन पूरा परिवार एक अच्छा बंधन साझा करता है।