By Shivakant Shukla Last Updated:
बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) के साथ एक स्थिर रिश्ते में हैं। दोनों ने अब शादी करके अपने रिश्ते को एक नए स्तर पर ले जाने का फैसला किया है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रांत और शीतल ने रजिस्टर्ड वेडिंग (Vikrant Massey Get Married Sheetal Thakur) कर ली है। हालांकि, इस कपल ने अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
विक्रांत मैसी ने नवंबर 2019 में एक अंतरंग समारोह में शीतल ठाकुर से सगाई की थी। अभिनेता ने मनोरंजन पोर्टल 'कोईमोई' के साथ इसकी पुष्टि की थी। उन्होंने साझा किया था कि, वह सही समय पर शादी की तारीख के बारे में बात करेंगे। दोनों साल 2015 से रिलेशनशिप में हैं।
(ये भी पढ़ें- करीना-सैफ से दीपिका-रणवीर तक, इन सितारों ने रोमांटिक अंदाज में अपने पार्टनर्स को किया था प्रपोज)
'पिंकविला' की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, 14 फरवरी 2022 को विक्रांत और शीतल ने अपने वर्सोवा स्थित घर पर रजिस्टर्ड मैरिज कर ली है। अभी कुछ ही दिन पहले की बात है, जब विक्रांत और शीतल ने अपनी शादी की तारीख फाइनल की थी, और यह केवल परिवार के साथ एक गुपचुप तरीके से होने वाला समारोह था। जोड़े के करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि, "विक्रांत और शीतल ने आज (14 फरवरी 2022 को) अपने वर्सोवा घर पर एक पंजीकृत शादी का विकल्प चुना। उन्होंने कुछ दिन पहले इस तारीख को तय किया था। उनके परिवार बेहद खुश हैं।"
अभिनेता को पहले 2021 में शादी के बंधन में बंधने की उम्मीद थी, हालांकि, महामारी के कारण योजनाओं में देरी हुई। इससे पहले, विक्रांत ने 'बॉम्बे टाइम्स' से बात करते हुए कहा था, 'अगर लॉकडाउन नहीं होता तो मेरी शादी हो चुकी होती। मेरी और शीतल की शादी 2020 में हो जानी थी।' उन्होंने ये भी कहा था कि, 2021 में शादी हो जाएगी, लेकिन महामारी की वजह से विक्रांत की शादी पोस्टपोन होती चली गई।
(ये भी पढ़ें- Lata Mangeshkar Family: ये है लता मंगेशकर का पूरा परिवार, भाई-बहनें सभी हैं सिंगर)
हाल ही में, पत्रकार पूजा तलवार के साथ एक साक्षात्कार में विक्रांत ने शीतल के साथ एक नए घर में जाने के बारे में बात की थी। जब उनसे पूछा गया था कि, क्या वह अभी भी किराए पर रह रहे हैं, इस पर अभिनेता ने कहा था कि, अब और नहीं। उन्होंने यह भी कहा था कि, उनके पास अब एक डाइनिंग टेबल है।
जब विक्रांत और शीतल ने अपने रिश्ते को एक साल पूरा किया था, तब वे एक क्यूट डिनर डेट पर गए थे। शीतल ने अपनी पागल रात से एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की थी, और वे व्हाइट ड्रेस में ट्विनिंग कर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट को इस तरह कैप्शन दिया था, "#datenight #onemadyear #mysoldierboy #keeperitsimple #whitelove #happiness #lettherebelove।"
(ये भी पढ़ें- रणबीर-कैटरीना से लेकर शाहिद-करीना तक, बॉलीवुड के 5 कपल जो अपनी मां के कारण हुए थे अलग)
विक्रांत मैसी के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो, उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत पॉपुलर टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ से की थी। इसके बाद वह ‘धर्म वीर’, ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’ और ‘कबूल है’ जैसे हिट सीरियल्स में नजर आए थे। विक्रांत ने फिल्म ‘लुटेरे’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म में विक्रांत के काम को आलोचकों ने खूब सराहा था। इसके बाद वह ‘दिल धड़कने दो’, ‘छपाक’ और ‘गिन्नी वेड्स सनी’ समेत कई फिल्मों में नजर आए। उन्होंने ‘हसीन दिलरुबा’, ‘मिर्जापुर’, ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल’ सीजन 1 व 2 जैसी कई फिल्में और वेब सीरीज में शानदार एक्टिंग से लाखों लोगों को अपना फैन बनाया है। विक्रांत की अपकमिंग मूवी 'गैसलाइट' और 'ब्लैकआउट' है।
फिलहाल, हम भी विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर को उनकी शादी की ढेर सारी बधाई देते हैं। तो आपको इनकी जोड़ी कैसी लगती है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।