विक्रम भट्ट ने महेश भट्ट-मुकेश भट्ट के प्रोफेशनली अलग होने पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

हाल ही में, डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने महेश भट्ट और विक्रम भट्ट के प्रोफेशनली अलग होने के फैसले पर खुलकर बात की है। आइए आपको बताते हैं, उन्होंने क्या कहा है।

img

By Kavita Gosainwal Last Updated:

विक्रम भट्ट ने महेश भट्ट-मुकेश भट्ट के प्रोफेशनली अलग होने पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

साल 2021 की शुरुआत यानी जनवरी महीने में खबर आई थी कि, महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और मुकेश भट्ट (Mukesh Bhatt) ने अपने प्रोफेशनली रास्ते अलग-अलग कर लिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश भट्ट ने ‘विशेष फिल्म्स’ नाम की कंपनी में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और अब इस कंपनी का संचालन मुकेश भट्ट व उनके बच्चों साक्षी भट्ट और विशेष भट्ट द्वारा किया जाएगा। हालांकि, उनके इस कदम की वजह अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन इस खबर ने फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक को हैरानी में डाल दिया था। हर कोई दोनों भाइयों के इस कदम की वजह जानना चाहता है। हाल ही में, महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के भतीजे विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

vikram bhatt

पहले आप ये जान लीजिए कि, महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने 'विशेष फिल्म्स' नाम की कंपनी से जुड़कर कई सालों तक शानदार काम किया है। लेकिन जनवरी में कंपनी के संस्थापक मुकेश भट्ट ने अपने भाई महेश भट्ट के इस्तीफे की जानकारी देते हुए बताया था कि, 'महेश भट्ट 'विशेष फिल्म्स' से बाहर नहीं हुए हैं। 'विशेष फिल्म्स' कंपनी मेरी रही है और मेरे भाई ने भले ही फिल्मों का निर्देशन छोड़ दिया था, लेकिन वो मेरे कई प्रोजेक्ट के क्रिएटिव कंसलटेंट रहे हैं।’

mahesh bhatt

आइए अब आपको विक्रम भट्ट के इंटरव्यू के बारे में बताते हैं। दरअसल, विक्रम भट्ट ने ‘पिंकविला’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उनसे जब महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के प्रोफेशनली अलग होने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि, ‘मैं इसे एक यात्रा के अंत के रूप में सोचता हूं। हर चीज का अंत आता है। लगभग 25 साल पहले बॉस (महेश भट्ट) ने एक निर्देशक के रूप में अपना करियर रद्द कर दिया था, लेकिन उन्होंने फिल्म ‘सड़क 2’ के लिए फिर से पीछे मुड़कर देखा था। महेश जी ने निर्देशन छोड़ते वक्त मुकेश जी से वादा किया था, अगर कभी ऐसी स्थिति पैदा होती है, जहां केवल वे कंपनी के लिए एक फिल्म निर्देशित कर सकते हैं, तो वे करेंगे। ‘सड़क 2’ वही फिल्म थी। मेरा मानना है कि, एक आदमी सिर्फ अपने पेशे से नहीं है। एक आदमी के पास और भी कुछ चीजे हैं, जिसके साथ वह अपना जीवन जीने का चुनाव करता है।’

vikram bhatt with mahesh

विक्रम भट्ट ने महेश भट्ट द्वारा प्रोडक्शन कंपनी ‘विशेष फिल्म्स’ में अपने पद से इस्तीफा देने के फैसले पर कहा कि, ‘फिल्म निर्माण करना महेश भट्ट का एक छोटा सा हिस्सा है। वह युवा प्रतिभाओं के गुरु और मेंटर हैं। वह जीवन के उस पड़ाव पर हैं, जहां वह पैसे, फेम और प्रशंसा से प्रेरित नहीं होते हैं। तो आप एक ऐसी कंपनी का हिस्सा बने हुए कैसे रह सकते हैं, जो स्पष्ट रूप से किसी भी अन्य कंपनी की तरह पैसे, फेम और प्रशंसा पर पनपनी है। अमीर लोगों को और अमीर बनाने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है, इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी, ताकि वह खोई हुई प्रतिभा को उनका रास्ता तलाश करवाने में मदद कर सकें।’

mahesh bhatt movie

इस इंटरव्यू में आगे विक्रम भट्ट से पूछा गया कि, वह रचनात्मक मोर्चे पर ‘विशेष फिल्म्स’ में महेश भट्ट के योगदान को कैसे देखते हैं? तो विक्रम भट्ट ने बताया कि, यह पूछना ऐसा है कि, बच्चे के पालन-पोषण में मां के योगदान को कोई कैसे देखता है। विक्रम ने कहा कि, ‘महेश का कंपनी में शून्य से सौ तक योगदान है।’ इससे पहले, विक्रम भट्ट ने दिए अपने एक इंटरव्यू में मुकेश भट्ट और महेश भट्ट के प्रोफेशनली ब्रेकअप पर बात करने के लिए साफ इनकार कर दिया था। इसकी वजह बताते हुए विक्रम भट्ट ने कहा कि, ‘बॉस की राय थी कि, वह इस सबसे परे हैं। उन्हें अपनी ओर से किसी को भी स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं थी। इसलिए, उन्होंने मुझे इस मामले पर टिप्पणी न करने के लिए कहा था। हालांकि, मैंने इस मामले में सोच-विचार किया और फैसला किया कि, मैं उनकी नहीं सुनूंगा और अपनी बात कहूंगा।’

mukesh bhatt and mahesh bhatt

फिलहाल, मुकेश भट्ट और महेश भट्ट के प्रोफेशनली अलग होने की असल वजह क्या है, ये तो वह खुद ही जानते हैं। तो विक्रम भट्ट के इस इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।

(फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis