By Pooja Shripal Last Updated:
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर विजय राघवेंद्र (Vijay Raghavendra) को 'चिन्नारी मुथा' के नाम से जाना जाता है। विजय ने फिल्मों और टेलीविजन दोनों में काम किया है। अभिनय के अलावा, वह एक गायक भी हैं और हाल के वर्षों में उन्होंने कई हिट गाने दिए हैं। अभिनेता की शादी स्पंदना (Spandana) से हुई है और उनका एक बेटा है, जिसका नाम शौर्य है। हालांकि, 7 अगस्त 2023 को विजय की पत्नी स्पंदना का 45 वर्ष की आयु में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया।
स्पंदना के अचानक निधन से उनके पति विजय राघवेंद्र और उनके बेटे शौर्य पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। यह दुखद घटना तब घटी, जब स्पंदना अपने चचेरे भाइयों के साथ बैंकॉक में छुट्टियां मना रही थीं। स्पंदना और विजय कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चहेते कपल्स में से एक थे। दोनों की केमिस्ट्री की काफी तारीफ भी होती थी। हालांकि, उनकी लव स्टोरी से जुड़ी अभी भी कुछ ऐसी बातें हैं, जिनसे लोग अनजान हैं। तो चलिए हम आपको बता देते हैं।
एक बार शो 'वीकेंड' में एक बातचीत में विजय राघवेंद्र और उनकी पत्नी स्पंदना ने अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात की थी। कपल ने साझा किया था कि उनकी शादी एक अरेंज मैरिज थी। हालांकि, विजय ने खुलासा किया था कि उनके लिए यह पहली नजर का प्यार था। उन्होंने कहा था कि वह एक कॉफी मीटिंग में स्पंदना से मिले थे और उनसे प्यार हो गया था।
हालांकि, कुछ समय बाद वे एक बार फिर कॉफी डेट पर मिले और इस बार उन्होंने मौका पाकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। स्पंदना ने उनका प्रपोजल स्वीकार कर लिया था, जिसके बाद उन्होंने अपने परिवारों को अपनी शादी के फैसले के बारे में बताया था।
दोनों के परिवारों की सहमति से विजय और स्पंदना ने 26 अगस्त 2007 को एक पारंपरिक विवाह समारोह में शादी कर ली थी। अपनी शादी के बाद विजय और स्पंदना अक्सर अपनी मैरिड लाइफ की खुशनुमा तस्वीरें शेयर करते रहते थे। इतना ही नहीं, स्पंदना अपने पति के साथ अवॉर्ड फंक्शन और फिल्म इवेंट में भी जाने लगी थीं। धीरे-धीरे, वे सैंडलवुड में सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक बन गए थे।
अपनी शादी के कुछ वर्षों के बाद 2010 में विजय राघवेंद्र और स्पंदना पहली बार माता-पिता बने और बेटे शौर्य का वेलकम किया। विजय राघवेंद्र अपने बेटे के साथ रहने के लिए अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय निकालने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। अभिनेता का इंस्टाग्राम हैंडल उनके बेटे संग प्यारी तस्वीरों से भरा पड़ा है।
जब 'बिग बॉस कन्नड़' के निर्माताओं ने शो के पहले सीज़न के लिए विजय राघवेंद्र से संपर्क किया था, तो अभिनेता शो करने को लेकर काफी संशय में थे। उस समय, जब विजय कथित तौर पर 'बिग बॉस कन्नड़ के सीज़न 1' का हिस्सा बनने के अवसर को ठुकराने की कगार पर थे, तो यह उनकी पत्नी स्पंदना ही थीं, जिन्होंने उन्हें रियलिटी शो में भाग लेने के लिए मनाया था।
आखिरकार, शो के पहले सीजन के विनर भी विजय राघवेंद्र ही बने, जिससे उन्हें फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से प्रोजेक्ट हासिल करने में मदद मिली। इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता है कि यह स्पंदना ही थीं, जो विजय की जीत की हकदार थीं। विजय ने भी अपनी बातचीत में कई बार अपनी पत्नी को अपनी जीत का श्रेय दिया है।
कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि स्पंदना ने फिल्म 'अपूर्वा' में कैमियो रोल भी किया था और इससे लोग काफी प्रभावित हुए थे। फिल्म में उनके कैमियो के बाद से लोग लगातार स्पंदना और विजय राघवेंद्र से एक साथ फिल्म करने का अनुरोध कर रहे थे। दुर्भाग्य से, कार्डियक अरेस्ट के कारण स्पंदना की असामयिक मृत्यु के साथ फैंस का वह सपना अधूरा ही रह गया।
बता दें कि स्पंदना एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी बीके शिवराम की बेटी थीं। इतना ही नहीं स्पंदना 'कांग्रेस' एमएलसी बीके हरिप्रसाद की भतीजी भी थीं। उनके फैमिली बैकग्राउंड की बात करें, तो वे दक्षिण कन्नड़ जिले से हैं। 26 अगस्त 2023 को उनकी शादी की 16वीं सालगिरह से कुछ हफ्ते पहले 7 अगस्त 2023 को स्पंदना का असामयिक निधन वाकई विजय के लिए एक बड़ा झटका है।
फिलहाल, हम विजय राघवेंद्र और उनके बेटे शौर्य के लिए इस दुख की घड़ी से उबरने की प्रार्थना करते हैं।