By Pooja Shripal Last Updated:
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों अपनी फिल्म 'लाइगर' के प्रमोशन में बिजी हैं। 21 जुलाई 2022 को हैदराबाद में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। इसके बाद शाम को एक्टर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए मुंबई पहुंचे, जहां वह सिंपल लुक में दिखाई दिए, लेकिन यहां बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने उनके लुक को लेकर उन्हें ट्रोल कर दिया।
दरअसल, मुंबई में अपनी फिल्म 'लाइगर' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए विजय देवरकोंडा ने ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुई थी, जिस पर 'THE' लिखा हुआ था। इसके साथ उन्होंने बेज कलर की कार्गो पैंट को मैच किया था। इस लुक के साथ उन्होंने चप्पल को पेयर किया था। शायद विजय ने पूरे दिन की थकान की वजह से कंफर्टेबल चप्पलों को कैरी किया था, जो शायद रणवीर को ठीक नहीं लगा।
रणवीर ने विजय के लुक पर कमेंट करते हुए कहा, "भाई का स्टाइल देखो, ऐसा लग रहा है, ये मेरे ट्रेलर लॉन्च पर आए हैं या मैं उनके ट्रेलर लॉन्च पर आया हूं।'' इसके साथ ही उन्होंने विजय की तुलना जॉन अब्राहम से भी कर दी, जिन्हें अक्सर इवेंट्स में चप्पलों में देखा गया है। वहीं, रणवीर के लुक की बात करें, तो उन्होंने ब्लैक कलर की टी-शर्ट और प्रिंटेड ब्लैक ट्राउज़र पहने हुए थे, जिसे सिल्वर-ग्रे जैकेट और ब्लैक बूट्स के साथ पेयर किया था।
इस इवेंट में फिल्म के सह प्रोड्यूसर करण जौहर से बात करते हुए रणवीर ने यह भी कहा, "सर हमने आपके ब्लॉकबस्टर टॉक शो (कॉफी विद करण) में देखा है कि, 'द' (विजय देवरकोंडा) की कितनी डिमांड है उत्तर भारत में।" दरअसल, यहां वह सारा अली खान का जिक्र कर रहे हैं, जिन्होंने करण जौहर के शो में विजय देवरकोंडा को डेट करने की इच्छा जताई थी।
(ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका संग खूबसूरत पलों से बना वीडियो किया शेयर)
इस कार्यक्रम में विजय ने कहा, "मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं, जब इसे (भारत) उत्तर या दक्षिण नहीं, केवल भारतीय सिनेमा कहा जाएगा और हम भारतीय अभिनेता कहलाएंगे। यही वास्तविकता है, जिसकी ओर हमें देखना चाहिए।"
(ये भी पढ़ें- सामंथा रुथ प्रभु ने पूर्व पति नागा चैतन्य के साथ रिश्ते पर की बात, कहा- 'हार्ड फीलिंग्स हैं')
इस मौके पर विजय की को-स्टार अनन्या पांडे और 'लाइगर' के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ भी मौजूद थे। फिल्म में विजय को मुंबई के एक अंडरडॉग फाइटर के रूप में दिखाया गया है, जो एक एमएमए चैंपियनशिप में भाग लेता है। विजय की ये स्पोर्ट ड्रामा फिल्म 25 अगस्त 2022 को पांच भाषाओं- हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी। यहां देखें ट्रेलर।
(ये भी पढ़ें- रुपाली गांगुली ने अपनी जल्दबाजी में हुई वेडिंग को किया याद, बताया- '15 मिनट में कैसे की थी शादी')
फिलहाल, विजय के इस सिंपल शॉवर लुक पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।