By Pooja Shripal Last Updated:
पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का एक डीपफेक वीडियो जब से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, तब से फैंस से लेकर कई सेलेब्स जैसे- अमिताभ बच्चन, मृणाल ठाकुर व ईशान खट्टर सहित कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसके लिए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। अब, रश्मिका के रूमर्ड बॉयफ्रेंड व अभिनेता विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने भी वायरल क्लिप पर अपना रिएक्शन दिया है।
'Government cracks down on deepfakes after viral Rashmika Mandanna video' (रश्मिका मंदाना के वायरल वीडियो के बाद डीपफेक्स पर सरकार की नकेल') टाइटल से एक न्यूज आर्टिकल शेयर करते हुए विजय ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण कदम। ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए। इसके अलावा, त्वरित कार्रवाई और सजा के लिए एक साइबर विंग लोगों को अधिक सुरक्षित बनाएगी।”
जब Rashmika Mandanna नो मेकअप लुक के लिए हुईं ट्रोल, नेटिजन ने कहा- 'आपको शेविंग की जरूरत है' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
रश्मिका के वायरल वीडियो की बात करें, तो उसमें ब्लैक ड्रेस पहने एक महिला लिफ्ट में नजर आ रही है। उसके चेहरे को एआई के इस्तेमाल से रश्मिका का फेस एडिट किया गया है। उस वीडियो में दिख रही महिला ज़ारा पटेल नाम की एक ब्रिटिश महिला है। सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा रश्मिका के डीपफेक वीडियो पर हैरानी और गुस्सा व्यक्त करने के बाद अभिनेत्री ने अपने परिवार, दोस्तों व शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया, लेकिन स्वीकार किया कि 'उनका ऑनलाइन फैलाया गया डीपफेक वीडियो बेहद डरावना था।'
उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक नोट शेयर किया था, जिसमें लिखा था, "मुझे इसे साझा करते हुए बहुत दुख हो रहा है, लेकिन मुझे ऑनलाइन वायरल हो रहे मेरे डीपफेक वीडियो के बारे में बात करनी है। ईमानदारी से कहूं, तो ऐसा कुछ न केवल मेरे लिए, बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है, जो आज इसकी चपेट में है। तकनीक का जिस तरह दुरुपयोग हो रहा है, उससे बहुत नुकसान हो रहा है।"
जब Rashmika Mandanna रूमर्ड BF Vijay Deverakonda की शूटिंग के लिए गई थीं तुर्की, फैंस ने दिया था सबूत, देखने के लिए यहां क्लिक करें।
अभिनेत्री ने आगे कहा था, "आज, एक महिला और एक अभिनेता के रूप में, मैं अपने परिवार, दोस्तों व शुभचिंतकों की आभारी हूं, जो मेरी सुरक्षा और सपोर्ट सिस्टम हैं, लेकिन अगर मेरे साथ ऐसा स्कूल या कॉलेज के दौरान हुआ होता, तो वास्तव में मैं कल्पना नहीं कर सकती कि मैं इससे कैसे निपट सकती थी। इससे पहले कि हममें से अधिक लोग इस तरह की पहचान की चोरी से प्रभावित हों, हमें एक समुदाय के रूप में और तत्काल इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।"
जब विजय देवरकोंडा ने शादी करने के बारे में की थी बात। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, रश्मिका के वायरल वीडियो पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।