By Kavita Gosainwal Last Updated:
कोरोना महामारी ने भारतीय शादियों के तरीके को बिल्कुल बदलकर रख दिया है। जहां एक समय था, जब शादी में मेहमानों की लिस्ट बनने में लंबा समय लगता था, लेकिन अब कोरोना में सख्त नियमों के बीच ये देखा जाता है कि, कैसे महज चंद लोगों के बीच शादी को निपटाया जाए। कुछ ऐसा हाल, सेलिब्रिटी जगत की शादियों का भी है। स्टार्स अपनी लैविश शादी को भूलकर महज चंद लोगों के बीच सात फेरे ले रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच हर सेलिब्रिटी दुल्हन अपने वेडिंग लहंगे में कोई भी कमी नहीं आने दे रही है।
अब तक हमने कई स्टार दुल्हनों को देखा है, जिन्होंने बेशक कोरोना के सख्त नियमों के बीच शादी रचाई है, लेकिन उन दुल्हनों ने अपने वेडिंग आउटफिट में कोई कमी नहीं आने दी। हमारी ‘ब्राइडल द वीक’ भी उन्हीं में से एक है। वह एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ उन लोगों के लिए भी एक प्रेरणा हैं, जो ये बोलते हैं कि, डेटिंग एप्स पर सच्चा प्यार नहीं मिलता है। आइए आपको मिलवाते हैं हमारी दुल्हन से।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं, साउथ फिल्म एक्ट्रेस विद्या रमन की, जिन्होंने ‘नीथाने एन पोंवासंथम’, ‘रन राजा रन’, ‘रमैया वस्तावैया’, ‘अल्लुडु एडर्स’, ‘हावड़ा ब्रिज’, ‘सव्यसाची’ जैसी तमिल और तेलुगु फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से लाखों लोगों का दिल जीता है। एक्ट्रेस को फिटनेस एक्सपर्ट संजय वटवानी के रूप में प्यार मिला है। दोनों ने 9 सितंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधकर अपनी जिंदगी की नई शुरूआत की थी। विद्या और संजय ने इंटीमेट वेडिंग को प्राथमिकता दी थी, जिस वजह से कपल के इस खास दिन पर परिवार के लोगों के अलावा महज कुछ रिश्तेदार शामिल हुए थे।
(ये भी पढ़ें: इस दुल्हन ने अपनी शादी में पहना था शैंपेन कलर का लहंगा, राजस्थानी गहनों में दिखीं राजकुमारी)
विद्या रमन ने अपनी जिंदगी के सबसे खास दिन पर फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी के कलेक्शन से खूबसूरत लाल रंग का लहंगा चुना था, जिसमें वह परी से कम नहीं लग रही थीं। दुल्हन ने अपने लुक को हल्के ग्रीन कलर की खूबसूरत ज्वैलरी से कंप्लीट किया था। उन्होंने नेकपीस, मांगटीका और कानों में भारी झुमकियों को पहना था। वहीं, विद्या के दूल्हे राजा भी किसी से कम नहीं लग रहे थे। वह अपने खास दिन पर क्रीम कलर की शेरवानी और मैरून दुपट्टे में काफी हैंडसम लग रहे थे।
विद्या रमन ने अपने पति संजय वटवानी संग तमिल और सिंधी दोनों रीति-रिवाज में शादी रचाई थी, जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस संग ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन में दी थी। इस सेशन के दौरान एक फैन ने एक्ट्रेस से पूछा था कि, वह किस स्टाइल की शादी कर रही हैं? और तब विद्या ने बताया था कि, यह तमिल और सिंधी दोनों स्टाइल में हुई थी। उन्होंने लिखा था, 'चूंकि मेरे पति सिंधी हैं और मैं तमिल हूं, हमने 09.09.2021 को दोनों स्टाइल में शादी की। दिन में तमिल और शाम को सिंधी।'
(ये भी पढ़ें: इस दुल्हन ने शादी में अपने एक्स बॉयफ्रेंड को किया था इनवाइट, मेहंदी रस्म में दिखी थी खास बॉन्डिंग)
विद्या ने अपनी तमिल रीति-रिवाज से हुई शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसमें वह अपने पति संग रोमांटिक पोज देती हुई नजर आ रही हैं। विद्या ने तमिल रिवाज से हुई अपनी शादी में पीले और नीले रंग की साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने टैंपल ज्वैलरी को पेयर किया था। वहीं, दूल्हे राजा संजय भी ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए थे।
(ये भी पढ़ें: प्लस-साइज दुल्हन ने प्रियंका चोपड़ा के ब्राइडल लुक को किया था कॉपी, दूल्हे राजा संग किया डांस)
विद्या और संजय की वेडिंग बेहद सिंपल थी, लेकिन कपल की मेहंदी सेरेमनी में उनके रिश्तेदारों ने खूब धमाल मचाया था। एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में पीले रंग का खूबसूरत लहंगा पहना था, जिसकी कोटी पर खूबसूरत व बारीक कढ़ाई का वर्क किया गया था। वहीं, लहंगे की स्कर्ट पर फ्लोरल प्रिंट था, जो इस लहंगे को यूनिक लुक दे रहा था। विद्या ने इस आउटफिट के साथ एक नेकपीस, मांग टीका और झुमके पेयर किए थे। अपने ओवरऑल लुक में वह बेहद सुंदर लग रही थीं।
विद्या रमन और संजय वटवानी ने 26 अगस्त 2020 को सगाई की थी। एक्ट्रेस ने अपनी सगाई सेरेमनी की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, ‘मेरा रोका समारोह (औपचारिक घोषणा) 26.08.2020 को हमारे करीबी परिवार के बीच इंटीमेट तरीके से हुआ था। हमें जो प्यार मिला उसके लिए हम और अधिक आभारी नहीं हो सकते। हमने मास्क पहना था और उन्हें तस्वीरों के लिए हटा दिया था। (इससे पहले कि कोई पूछे!)। अपनी बेस्ट विशेज हमें देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। अभी तो इससे भी अच्छा आना बाकी है।’
विद्या रमन और उनके पति संजय वटवानी की लव स्टोरी काफी मजेदार है, क्योंकि दोनों की पहली मुलाकात साल 2019 में बंपल एप के जरिए हुई थी। पहली बार बात करने के बाद ही दोनों एक-दूसरे की ओर अक्ट्रैक्ट होने लगे थे और कम वक्त में ही विद्या और रमन एक-दूसरे को प्यार करने लगे थे।
फिलहाल, हमें विद्या रमन की शादी का लुक बेहद पसंद आया। तो आपको कपल की फोटोज कैसी लगीं? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।