By Pooja Shripal Last Updated:
विद्या बालन (Vidya Balan) बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं, जिन्होंने 'परिणीता', 'भूल भुलैया', 'हे बेबी' और 'लगे रहो मुन्ना भाई' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि, 'द डर्टी पिक्चर' उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई, जिसमें उन्होंने बोल्ड अवतार अपनाया था और 'सिल्क स्मिता' का किरदार निभाया था। उनकी इस भूमिका के लिए विद्या की काफी सराहना भी की गई थी। हालांकि, इसके बाद उन्हें 'सेक्सी' करार दिया गया, जिससे विद्या खुश नहीं थीं।
हाल ही में, 'फिल्मफेयर' से बात करते हुए विद्या बालन ने बॉडी पॉजिटिविटी के बारे में बात की और साथ ही ये भी बताया कि कैसे उनकी फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' के बाद उनके लिए चीजें बदल गईं। उन्होंने कहा कि यह समय के साथ होते चला गया।
एक्ट्रेस ने कहा, ''द डर्टी पिक्चर' करने के बाद मुझे 'सेक्सी' कहा जाने लगा और इसमें कोई शक नहीं कि जबरदस्त कमर्शियल सक्सेस से मुझे बहुत प्यार मिला। इससे मुझे नेशनल अवॉर्ड भी मिला। मुझे 'फीमेल हीरो' वगैरह कहा जा रहा था। मूलतः मैं विद्या नहीं थी। मैं सिल्क थी। मैं एक किरदार निभा रही थी और मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं थी। मैं सार्वजनिक रूप से खुद होने की तुलना में एक किरदार बनकर कहीं अधिक सहज महसूस करती हूं।''
उन्होने आगे कहा, ''जब मैं फिल्म का प्रचार कर रही होती हूं, तो मुझे मजा आता है, क्योंकि मैं एक किरदार को प्रमोट कर रही हूं, लेकिन जिस पल आप इसे (किरदार) मेरे बारे में बनाते हैं, यह मुझे थोड़ा असहज कर देता है। 'द डर्टी पिक्चर' के बाद मुझे सेक्सी कहा गया, लेकिन उससे पहले ऐसा नहीं कहा गया था। अचानक, वहां एक नई विद्या थी।''
यह याद करते हुए कि उन्होंने अपने बॉडी टाइप को कैसे अपनाया है, विद्या ने कहा, “मैं उस समय सिद्धार्थ रॉय कपूर (विद्या के पति) से भी मिली थी। उन्होंने मुझे बहुत अच्छा महसूस कराया। मैंने कई वजहों के कारण अपने शरीर को स्वीकार करना शुरू कर दिया, लेकिन इस जर्नी में उतार-चढ़ाव आए। होता यह है कि जब स्वीकृति मिलती है और आप इसमें नए होते हैं, तो आप डर जाते हैं कि आपको पहचान लिया जाएगा। यह एक तरह का धोखेबाज सिंड्रोम है। मैं इससे उबर चुकी हूं और मैं धीरे-धीरे खुद को वैसे ही स्वीकार कर रही हूं जैसे मैं हूं।'' Vidya Balan And Siddharth Roy Kapur Love Story: पहली मुलाकात से तीसरी पत्नी बनने तक, ऐसी है स्टोरी
बता दें कि मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित 'द डर्टी पिक्चर' 2011 में रिलीज़ हुई थी, जो एक बड़ी कमर्शियल हिट रही थी। इससे विद्या बालन को 'नेशनल अवॉर्ड' भी मिला था। फिल्म में उनके साथ इमराम हाशमी, नसीरुद्दीन शाह और तुषार कपूर मुख्य भूमिका में थे। फिल्म इंडियन एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की लाइफ से इंस्पायर्ड थी।
फिलहाल, विद्या बालन के इस खुलासे पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।