By Pooja Shripal Last Updated:
विद्या बालन (Vidya Balan) बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार हैं, जिन्होंने अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने फिल्ममेकर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की है, जिनसे वह पहली बार 2010 में करण जौहर के घर पर एक पार्टी में मिली थीं।
विद्या का कहना है कि करण ने उनकी शादी करवाने में अहम भूमिका निभाई थी, क्योंकि उन्होंने जानबूझकर उन दोनों को आमंत्रित किया था, क्योंकि वह चाहते थे कि वे एक साथ हों। कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद, लवबर्ड्स ने दिसंबर 2012 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली थी और लगभग 12 साल बाद भी उनमें शुरुआती दौर वाला ही प्यार है, जो हर गुजरते दिन के साथ और बढ़ता जा रहा है।
'News18 Shosha' के साथ अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में विद्या ने सिद्धार्थ संग अपने रिश्ते व शादी के बारे में बात की। वह कहती हैं कि वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें दाएं और बाएं स्वाइप करने की परेशानी के बिना अपना जीवनसाथी मिल गया।
उनके शब्दों में, “हमारी पीढ़ी के भी बहुत से लोग दाएं और बाएं स्वाइप (डेटिंग एप) करते हैं, लेकिन मैं भाग्यशाली रही कि 'टिंडर' और 'बम्बल' के फलने-फूलने से पहले ही मुझे एक पार्टनर मिल गया और मैं इससे बहुत खुश हूं। प्यार हमेशा प्यार ही रहेगा। यह वही है जो दुनिया को गोल-गोल घुमाता है। बात बस इतनी है कि लोग अपने जीवन के हर क्षेत्र में चुनाव के मामले में इतने खराब हो गए हैं कि वे रिश्तों के मामले में भी अपने लिए ऑप्शन्स खुले रखना चाहते हैं।''
विद्या का मानना है कि ऐसी डेटिंग ऐप्स यंगस्टर्स को भ्रमित कर रही हैं। उन्होंने बताया कि अगर उन्हें भी इन पर निर्भर रहना पड़ता, तो उनकी लव लाइफ कैसी होती। उन्होंने कहा, “मैंने इसे खा लिया होता। मैं वास्तव में भ्रमित हो गई होती और इसीलिए आप इस पीढ़ी को दोष नहीं दे सकते, जो कन्फ्यूज्ड है। जब आपके पास इतने सारे ऑप्शन्स होंगे, तो यह कन्फ्यूजिंग ही होगा। यह ऐसा है जैसे जब मैं बुफ़े में जाती हूं, तो मुझे समझ नहीं आता कि क्या खाया जाए।''
अपने और सिद्धार्थ के रिश्ते के बारे में बात करते हुए विद्या ने तुरंत कहा कि तमाम उलझनों के बावजूद, वह अपने रिश्ते में बहुत अधिक ईमानदारी हैं। यही कारण है कि वह सिद्धार्थ के सामने अपनी भावनाओं को खुलकर जाहिर करने से नहीं डरतीं। एक पत्नी के रूप में वह कहती हैं, ''मैं एक ईर्ष्यालु साथी हूं और मैं इसे दिखाती भी हूं। अगर मैं ईर्ष्यालु हूं, तो मैं इसे अपने तक ही सीमित नहीं रख सकती और सिद्धार्थ के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर सकती। मैं अपने पति के अलावा बाकी सभी के साथ सहज हूं, लेकिन मैं अधिक रोमांटिक भी हूं।''
Vidya Balan And Siddharth Roy Kapur Love Story: पहली मुलाकात से तीसरी पत्नी बनने तक, ऐसी है स्टोरी
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने सिद्धार्थ के लिए सबसे रोमांटिक चीज़ क्या की है? तो विद्या ने कहा, “मैं बिल्कुल भी खाना नहीं बनाती, लेकिन हमारी पहली सालगिरह पर मैंने वास्तव में उनके लिए एक केक बनाया था। मैं कहीं और शूटिंग कर रही थी और मैं उस होटल के किचन में गई और शेफ ने मेरी बहुत मदद की। एक बार जब केक सिद्धार्थ के पास पहुंच गया, तो उन्होंने मुझसे कहा, 'यह बहुत अच्छा है!' यह उनके लिए बहुत प्यारा था। और फिर जब मैंने इसे चखा, तो मुझे एहसास हुआ कि यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं था! यह बहुत गांठदार था। मैंने उन्हें यह नहीं बताया कि शेफ ने इसे बनाने में मेरी मदद की है, लेकिन अब मुझे लगता है कि उन्हें पता चल जाएगा।''
विद्या का मानना है कि सिद्धार्थ का उन्हीं की तरह फिल्म लाइन में काम करना उन्हें और भाग्यशाली बनाता है। इस बारे में विद्या कहती हैं, “सकारात्मक पक्ष यह है कि वह समझते हैं कि मैं जो करती हूं उसे करने के लिए क्या करना पड़ता है। इसलिए, वह बहुत सपोर्टिव और स्वीकार करने वाले हैं। इसका दूसरा पहलू भी है, क्योंकि मैं काम के कारण थकने के बारे में उनसे झूठ नहीं बोल सकती।''
जब विद्या बालन ने शादीशुदा लाइफ के बारे में खुलकर की बात, कहा था- 'हल्के में लिए जाना काफी भयानक चीज है'.. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, विद्या बालन के इन खुलासों के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।