By Pooja Shripal Last Updated:
'साराभाई वर्सेज साराभाई' से पहचान हासिल करने वाली एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) के रोड हादसे में हुए आकस्मिक निधन से पूरी टेली इंडस्ट्री दुखी है। रिपोर्ट के अनुसार, 22 मई 2023 को एक्ट्रेस कार से अपने मंगेतर और बिजनेसमैन जय गांधी के साथ हिमाचल प्रदेश की रोड ट्रिप पर जा रही थीं। तभी, उनकी गाड़ी आउट ऑफ कंट्रोल हो गई और खाईं में गिर गई। इस हादसे में वैभवी की मौत हो गई, जबकि जय बाल-बाल बच गए।
वैभवी की मौत से उनकी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस आकांक्षा रावत (Akangsha Rawat) को गहरा सदमा लगा है, जो पिछले 16 सालों से वैभवी की फ्रेंड रही हैं। वह दिवंगत एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार के लिए उंबरगांव में चल रही अपनी शूटिंग से लौटी थीं। वैभवी के यूं अचानक चले जाने पर आकांक्षा ने 'ईटाइम्स' के साथ हुई बातचीत में कहा, "वैभवी और मैंने 2006 में एक टीवी शो 'सोलह सिंगार' के लिए ऑडिशन दिया था। वह मेरा पहला शो था और तब मैं वैभवी से मिली थी। वह और मैं बाद में जुड़े और सबसे अच्छे दोस्त बन गए।''
आगे उन्होंने कहा, ''मैंने कुछ दिन पहले ही उन्हें मैसेज किया था और उनसे उनकी शादी की योजनाओं के बारे में पूछा था, क्योंकि उनकी अभी हाल ही में सगाई हुई थी। 14 फरवरी (2023) को उनकी जय से सगाई हुई थी। यह कोई बड़ा फंक्शन नहीं था, यह बस दोनों परिवारों के बीच हुआ था, जिसमें गुजराती रीति-रिवाजों के अनुसार 'गोल-धना' सेरेमनी हुई थी।" इसी बीच एक्टर और प्रोड्यूसर जेडी मजेठिया ने एक वीडियो में बताया है कि वैभवी इस साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने वाली थीं। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
आकांक्षा ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया कि उनकी कार कंट्रोल से बाहर नहीं हुई थी। वह एक ट्रक से टकरा गई थी और चूंकि यह एक खड़ा मोड़ था, इसलिए उनकी कार खाईं में गिर गई। उन्होंने कहा, "ऐसी खबरें आ रही हैं कि वे तेज रफ्तार में थे और कार नियंत्रण खो बैठी, लेकिन यह सच नहीं है। मुड़ते समय एक ट्रक ने उन्हें साइड से टक्कर मार दी और इससे कार घाटी में फिसल गई। मुझे इस बारे में वहां से पता चला।"
एक्ट्रेस आकांक्षा ने यह भी बताया कि वैभवी का भाई अंकित और उनके माता-पिता उनकी मौत की खबर से गहरे सदमे में हैं। उन्होंने कहा, ''वे ऑस्ट्रेलिया में छुट्टी पर थे और खबर सुनने के बाद लौटे हैं। मैं अभी उनकी मां की हालत की कल्पना नहीं कर सकती। वे कल रात मुंबई पहुंचे।"
आकांक्षा ने यह भी साझा किया कि कैसे वह, एक्टर अबीर गोस्वामी और वैभवी तीन करीबी दोस्त थे। उन्होंने बताया, "मई 2013 में हमने अबीर को कार्डियक अरेस्ट में खो दिया था और अब मैंने वैभवी को भी खो दिया है।" वैभवी उपाध्याय के आकस्मिक निधन पर टीवी एक्ट्रेस और उनकी 'साराभाई वर्सेज साराभाई' की को-एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भी शोक जताया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
वैभवी उपाध्याय ने 'सीआईडी', 'अदालत' और ‘क्या कसूर है अमला का’ जैसे कई शोज में काम किया था, लेकिन उन्हें नेम-फेम 'साराभाई वर्सेज साराभाई' से मिला था, जिसमें उन्होंने 'जैस्मीन' का किरदार निभाया था। इसके अलावा, वह दीपिका पादुकोण के साथ 'छपाक' और 'प्लीज़ फाइन्ड अटैच्ड' जैसी फिल्मों में भी नजर आई थीं।
फिलहाल, हम भी वैभवी उपाध्याय को नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हैं।