By Pooja Shripal Last Updated:
साउथ एक्टर राम चरण (Ram Charan) और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) जल्द ही अपने पहले बेबी का वेलकम करने के लिए तैयार हैं। अब हाल ही में, उन्हें अपने होने वाले बेबी के लिए 'प्रज्वला फाउंडेशन' की महिलाओं की ओर से एक खूबसूरत तोहफा मिला है, जिसकी झलक उपासना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस के साथ शेयर की है।
17 जून 2023 को उपासना कामिनेनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हम उस तोहफे की झलक देख सकते हैं, जो उन्हें #PrajwalaFoundation की ओर से मिला है। दरअसल, फाउंडेशन में काम कर रही महिलाओं ने उपासना को उनके बच्चे के लिए हाथ से बना हुआ पालना गिफ्ट किया, जिसकी झलकियां शेयर करते हुए उपासना ने उन्हें थैंक्स बोला है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
उपासना ने वीडियो के साथ एक नोट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ''हम #PrajwalaFoundation की अमेजिंग युवा महिलाओं से मिले इस प्यारे उपहार के लिए सम्मानित और आभारी महसूस कर रहे हैं। यह हैंडक्राफ्टेड पालना बहुत महत्व रखता है। यह शक्ति और आशा का प्रतीक है। यह परिवर्तन और स्वाभिमान की यात्रा का प्रतिनिधित्व करता है, जिसे मैं चाहती हूं कि मेरा बच्चा जन्म से ही इन चीजों को अपने सामने पाए।''
इससे पहले, उपासना ने अपने मैटरनिटी वार्ड की एक झलक शेयर की थी, जिसमें हम उनके रूम में बेड के साथ-साथ टेबल-चेयर्स भी देख सकते थे। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज से वीडियो शेयर करते हुए हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित 'अपोलो हॉस्पिटल' को टैग भी किया था। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा था, ''बहुत जल्द कुछ खास आने वाला है।'' जब Upasana Kamineni ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी पर की बात थी, कहा था- 'मुझे लगता है राम एक्टिव पैरेंट बनेंगे', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि उपासना और राम चरण ने 14 जून 2012 को शादी की थी। शादी के करीब 10 सालों बाद दिसंबर 2022 में राम के पिता व एक्टर चिरंजीवी ने उपासना की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। कुछ समय पहले उपासना ने अपनी लेट प्रेग्नेंसी के बारे में बात की थी।
उन्होंने 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' के साथ अपने एक साक्षात्कार में कहा था, "मैं बहुत उत्साहित हूं और बहुत गर्व भी है कि मैंने मां बनने का फैसला तब किया जब हम चाहते थे, न कि जब समाज चाहता था। इसलिए, हमारी शादी के दस साल बाद, हमने अब पैरेंट्स बनने का फैसला किया है और मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा समय है, क्योंकि हम दोनों फलफूल रहे हैं, हम दोनों आर्थिक रूप से सुरक्षित हैं और हम अपने बच्चों की देखभाल खुद कर सकते हैं।”
फिलहाल, आपको उपासना के बेबी को मिला यह तोहफा कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।