सलीम खान की पहली पत्नी सुशीला चरक और बेटे सलमान-अरबाज की जवानी की ये अनदेखी फोटो आई सामने

बॉलीवुड के फेमस स्क्रीन राइटर सलीम खान (Salim Khan) की अपनी पहली पत्नी व बच्चों संग एक अनदेखी तस्वीर सामने आई है। तो चलिए जल्दी से देख लेते हैं उस फोटो को।

img

By Prakash Joshi Last Updated:

सलीम खान की पहली पत्नी सुशीला चरक और बेटे सलमान-अरबाज की जवानी की ये अनदेखी फोटो आई सामने

बॉलीवुड के फेमस स्क्रीन राइटर सलीम खान (Salim Khan) को भला कौन नहीं जानता? इंडस्ट्री में वो एक ऐसा नाम हैं, जिनके बिना लगभग हर काम अधूरा ही माना जाता है, और जिस फिल्म में उनका योगदान हो उसका हिट होना भी लगभग तय होता है। वैसे तो सलीम खान की जिंदगी का हर पन्ना उस खुली किताब की तरह है, जिसे कोई भी कभी भी पढ़ सकता है, लेकिन कई बार सलीम खान की कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आ जाती हैं, जो कई कहानियां बयां करती है। ऐसी ही एक अनदेखी तस्वीर सामने आई है।

Salim Khan two marriages still a happy family

दरअसल, इस अनदेखी तस्वीर को 'RetroBollywod' ने सलीम साहब के 85वें जन्मदिन के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था। इस अनदेखी फोटो में सलीम खान, उनकी पहली पत्नी सुशीला चरक, बेटे अरबाज खान व सलमान खान को देखा जा सकता है। ये सलीम खान की जवानी के दिनों की फोटो है, और उसमें उनके बच्चे भी काफी यंग नजर आ रहे हैं। यही नहीं, इस दौरान सबके आउटफिट्स भी काफी कमाल के लग रहे हैं, और सभी एक-दूसरे के कंधों पर हाथ रखे हुए देखे जा सकते हैं। (ये भी पढ़ें: एक्टर गुरु दत्त संग अनूठे प्यार को दिखाती है गीता दत्त की ये अनदेखी फोटो, दर्दनाक थी इनकी लव स्टोरी)

इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है कि, '85वां जन्मदिन मुबारक हो सलीम साहब। मैं अपने परिवार में सबसे छोटा था। जब मैं नौ साल का था तब मेरी मां की मृत्यु हो गई। मुझे उनके जीवन के आखिरी चाल सालों तक उनसे मिलने की अनुमति नहीं थी, क्योंकि उन्हें टीबी की बीमारी थी। तब इस बीमारी का कोई इलाज नहीं था और ये संक्रामक बीमारी थी। मैंने अपनी मां के निधन बाद अपने पिता के साथ बॉन्डिंग बनाई। जब तक मेरी मां जीवित थीं, मैं अपने पिता के करीब नहीं था। मैं उनसे डरता था, लेकिन मां के गुजर जाने के बाद वो नरम पड़ गए। तब मैंने फैसला किया था कि मैं अपने बच्चों के साथ दोस्ती करूंगा। मैंने ये सुनिश्चित किया था कि वो मुझसे कभी डरें नहीं। वो मेरे साथ अपनी प्रॉब्लम को शेयर करते हैं, वो मेरे साथ भावनात्मक रूप से जुड़ते हैं। मैं उन्हें सलाह देता हूं। अच्छी बात ये है कि उन्हें लगता है कि एक अनुभवी व्यक्ति उनसे एक कदम आगे है। वो मुझसे अधिक ज्ञानी हो सकते हैं, वो मुझसे अधिक बुद्धिमान हो सकते हैं, वो मुझसे अधिक शिक्षित हो सकते हैं, जो वो नहीं हैं, लेकिन वो ये जानते हैं कि मैं एक अनुभवी व्यक्ति हूं और इसका कोई विकल्प नहीं है। ये बातें सलीम खान ने अपने बारे में एक इंटरव्यू में बताई थीं।

सलीम खान से शादी करने के बाद हेलन को इस बात का था दुख, खुद बताई थी वजह

इसलिए भी रहते हैं चर्चा में

सलीम खान न केवल अपने लेखन के चलते फेमस हैं, बल्कि दो पत्नियों और पांच बच्चों के साथ सहजता से कॉम्बिनेशन बनाए रखने के लिए भी लोकप्रिय हैं। दरअसल, जिस महिला ने पहली बार सलीम खान का दिल जीता, वो हैं सुशीला चरक। सलीम पांच साल के लिए सुशीला के साथ रिश्ते में थे और 1964 में उन्होंने सुशीला से शादी कर ली थी। सुशीला एक डोगरा राजपूत पिता और महाराष्ट्रीयन मां की बेटी थी। वह उनसे 1958 में अपनी शादी से 6 साल पहले मिले थे। शादी के बाद सुशीला ने अपना नाम बदलकर सलमा खान रख लिया। सलीम खान की पहली पत्नी सलमा से उन्हें तीन बेटे सलमान खान (1965), अरबाज खान (1967), सोहेल खान (1969) और एक बेटी अलवीरा (1970) हैं। (इसे भी पढ़ें: बिग बॉस के घर में इन सेलेब्स ने जमकर किया था रोमांस, लेकिन घर से बाहर आते ही हो गए अलग)

ऐसे रचाई थी दूसरी शादी

सलीम और सुशीला एक साथ जीवन की यात्रा पर चल रहे थे। और दोनों अपने परिवार से बहुत खुश थे। लेकिन, इसी बीच इस प्यार में उस ज़माने की मशहूर कैबरे डांसर और अभिनेत्री हेलेन रिचर्डसन की एंट्री हो गई। साल 1962 में फिल्म 'काबिल खान' के दौरान सलीम खान की मुलाकात हेलेन से हुई। हेलेन इतनी खूबसूरत थीं कि उन्हें देखते ही सलीम खान दिल दे बैठे। उस वक्त सलीम पहले से ही शादीशुदा थे। फिल्मों में काम नहीं मिलने से हेलेन बहुत परेशान रहती थी। उस वक्त सलीम खान ने उनकी सहायता की। फिर धीरे-धीरे दोनों करीब आ गए। (इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड के 12 ऐसे सेलेब्स जिन्होंने अपनी उम्र से बड़ी एक्ट्रेसेस के साथ रचाई है शादी)

Salim Khan two marriages still a happy family

दोनों का रिलेशनशिप काफी लंबा चला। सलीम ने इस रिश्ते को सम्मान और नाम देने का फैसला किया। यहां तक कि हेलेन खुशी से सलीम की दूसरी पत्नी बन गई। दोनों लोग 1980 में विवाह के बंधन में बंध गए। हेलेन की भी ये दूसरी शादी थी। 1957 में हेलेन ने अपने से 27 साल बड़े डायरेक्टर पीएन अरोड़ा से शादी की थी, जो बाद में टूट गई थी। अपने पति सलीम को धोखा देते हुए देखना पहली पत्नी सुशीला के लिए बहुत दुखदायी था। बच्चे भी पिता के इस फैसले से खुश नहीं थे, और वे उन भावनाओं और यादों से दूर जाने लगे, जो वे अपने पिता के साथ साझा करते थे। सलीम के इस फैसले ने परिवार को परेशान कर दिया था। 

सलीम खान की लव लाइफ: बिना तलाक दो महिलाओं से रचाई शादी, कुछ ऐसी है स्टोरी

लेकिन, निराशा और उदासी के बावजूद, सुशीला के पास कोई विकल्प नहीं था और उन्हें अपने पति के साथ-साथ हेलेन के साथ घर साझा करना पड़ा। बच्चे मां सुशीला के साथ चले गए और हेलेन को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे। दोनों के बीच चयन करने के बजाय, सलीम ने अपने जीवन में दोनों पत्नियों को जगह दी। सलीम ने परिवार को हेलेन की शांत और सौहार्दपूर्ण प्रकृति का एहसास कराया और कहा कि वह घर तोड़ने वाली नहीं है। बच्चों को भी दिखाई देने लगा कि वह सौतेली मां की तरह नहीं हैं। 

Salim Khan two marriages still a happy family

समय बीतने लगा, और धीरे-धीरे समय के साथ घाव भरता गया। हेलेन और सुशीला के बीच के रिश्ते अच्छे हो गए। दोनों महिलाएं एक ही छत के नीचे दोस्तों की तरह रहने लगीं और बच्चों ने भी हेलेन को अपनी मां के रूप में मानना शुरू कर दिया। अर्पिता खान हेलेन और सलीम की इकलौती बेटी हैं, जिन्हें उन्होंने गोद लिया है। सलमान अपनी बहन अर्पिता को बहुत प्यार करते हैं।

Salim Khan two marriages still a happy family

फिलहाल, सलीम खान अपनी दोनों पत्नियों और अपने बच्चों संग बेहद खुश हैं, और एक ही छत के नीचे ये सभी लोग खुशी-खुशी अपना जीवन बिता रहे हैं। तो आपको सलीम खान, सलमान, अरबाज और सुशीला चरक की ये अनदेखी तस्वीर कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट: RetroBollywod)
BollywoodShaadis