Ambani के दिवाली गिफ्ट बॉक्स में थीं स्पेशल चीजें, कसावु साड़ी से हैंडमेड प्रोडक्ट्स तक, देखें झलक

अंबानी परिवार ने अपने खास लोगों को 'स्वदेश' के तहत बनाए गए हैंडमेड प्रोडक्ट्स गिफ्ट बॉक्स में देकर दिवाली के त्योहार को और खास बना दिया। आइए आपको इसकी झलकियां दिखाते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Ambani के दिवाली गिफ्ट बॉक्स में थीं स्पेशल चीजें, कसावु साड़ी से हैंडमेड प्रोडक्ट्स तक, देखें झलक

अंबानी फैमिली (Ambani Family) अपने विनम्र स्वभाव और मधुर व्यवहार के लिए फेमस है। वे अपने प्रियजनों को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते। दिवाली 2023 के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने दोस्तों व खास लोगों को पर्सनलाइज्ड तोहफे दिए।

अंबानी के दिवाली गिफ्ट बॉक्स में थीं ये चीजें

अंबानी के अमेजिंग गिफ्ट बॉक्स में कई हैंडक्राफ़्टेड आइटम्स शामिल थे। गिफ्ट बॉक्स में सभी प्रोडक्ट्स उनके 'स्वदेश फ्लैगशिप' के तहत बनाए गए थे। बता दें कि अंबानी ने भारत की सदियों पुरानी कला और शिल्प को बढ़ावा देने के लिए एक पहल के रूप में 'स्वदेश' की शुरुआत की है। यह 'मेक इन इंडिया' की भावना के तहत बने उत्पादों को हाईलाइट करता है और देश के कुशल कारीगरों व शिल्पकारों को सम्मान प्रदान करता है।

ambani diwali gift

अंबानी ने स्वदेश को बढ़ावा देने के लिए दिवाली गिफ्ट बॉक्स में सभी हैंडमेड प्रोडक्ट्स को शामिल किया था। बॉक्स ने एक पर्सनलाइज्ड एहसास दिया, क्योंकि इसमें नीता और मुकेश अंबानी व उनके बच्चों व ग्रैंडचिल्ड्रेन के नामों का जिक्र था। इसमें एक पुस्तिका भी थी, जिसमें स्वदेश और इसके अंतर्गत बनने वाले प्रोडक्ट्स का विस्तृत डिटेल दिया गया था। बॉक्स में अगला आइटम केरल की हाथ से बुनी हुई कसावु साड़ी थी, जो स्थानीय कारीगरों के काम को बढ़ावा देती है।

ambani diwali gift

ambani diwali gift

ambani diwali gift

अंबानी परिवार के सीक्रेट्स: डेट नाइट से प्राइवेट इंस्टा अकाउंट तक, जिनसे आज तक अनजान हैं आप, इसके बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

बॉक्स में अगरबत्तियां भी थीं, जो हाशिये पर रहने वाले समुदायों की महिलाओं द्वारा हैंडमेड थीं। इसमें एक धूप स्टैंड भी था। बॉक्स में मौजूद अगला आइटम 'रिलायंस फाउंडेशन दृष्टि' द्वारा दिया गया एक दीया था। दीया दृष्टिबाधित कारीगरों द्वारा हैंडमेड था। डिब्बे में एक पोटली भी थी, जो सूखे मेवों से भरी हुई थी। खैर, ये बात तो साफ है कि अंबानी फैमिली द्वारा अपने मेहमानों को भेजे गए पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स बहुत थॉटफुल थे।

ambani diwali gift

ambani diwali gift

अनबॉक्सिंग वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

जब नीता अंबानी ने पहले 'स्वदेश स्टोर' का किया उद्घाटन 

8 नवंबर 2023 को नीता अंबानी ने हैदराबाद में रिलायंस रिटेल के पहले 'स्वदेश स्टोर' का उद्घाटन किया था। जुबली हिल्स के बगल में स्थित स्टोर में भारत के कुशल कारीगरों द्वारा पूरी तरह से हैंडमेड प्रोडक्ट्स के कलेक्शन को पेश किया गया है। स्टोर में फूड लवर्स के लिए एक फार्म-टू-टेबल कैफे भी है। नीता अंबानी ने फ्लैगशिप स्टोर के प्रति अपना प्यार व्यक्त किया था और इसे देश की सदियों पुरानी कला व शिल्प को बढ़ावा देने की उनकी विनम्र पहल बताया था। 

Unboxing Ambani Diwali Gift

उन्होंने कहा था, "स्वदेश 'मेक इन इंडिया' की भावना को उजागर करता है और हमारे कुशल कारीगरों व शिल्पकारों को सम्मान और भरण-पोषण प्रदान करता है। वे वास्तव में हमारे देश का गौरव हैं और स्वदेश के माध्यम से हम उन्हें वैश्विक पहचान दिलाने की उम्मीद करते हैं, जिसके वे हकदार हैं। हम पूरे भारत में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका व यूरोप में स्वदेश का विस्तार करने के लिए उत्साहित हैं।"

'एंटीलिया' के 27वें मंजिला पर ही क्यों रहती है अंबानी फैमिली? नीता अंबानी ने किया था खुलासा। जानने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, आप अंबानी परिवार के थॉटफुल दिवाली गिफ्ट के बारे में क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis