By Shivakant Shukla Last Updated:
पाॅपुलर सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) के बेटे व टीवी होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) अपनी लाॅन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) संग 01 दिसंबर 2020 को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। श्वेता से शादी करके आदित्य बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि श्वेता से शादी करना सपने के सच होने जैसा है। वहीं अब हाल ही में आदित्य के पिता उदित नारायण ने अपनी बहू को लेकर बातचीत की है। तो आइए अपको बताते हैं इसके बारे में।
सबसे पहले इस कपल की लव स्टोरी पर एक नजर डाल लेते हैं। श्वेता और आदित्य की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। पिछले दिनों आदित्य ने 'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' को दिए गए इंटरव्यू में अपनी मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा था, 'मैं फिल्म 'शापित' के सेट पर श्वेता से मिला थाए जिसके बाद हम एक.दूसरे के करीब आने लगे थे। धीरे-धीरे मुझे एहसास हुआ कि मैं उससे प्यार करने लगा हूं, तो फिर मैंने उसका पीछा करना शुरू कर दिया था। शुरू में वह सिर्फ दोस्त बनना चाहती थी, क्योंकि हम दोनों उस वक्त बहुत छोटे थे और हमें अपने करियर पर ध्यान देने की जरूरत थी। हर रिश्ते की तरह हमने पिछले 10 वर्षों में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। शादी अब हमारे बीच सिर्फ एक औपचारिकता है। मेरे माता-पिता श्वेता को जानते हैं और वह उसे बहुत पसंद करते हैं। मुझे खुशी है कि मुझे मेरी सोलमेट मिल गई है।' (ये भी पढ़ें: बेहद खास है हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच की लव स्टोरी, इस तरह हुई थी पहली मुलाकात)
अब आइए जानते हैं कि अपनी बहू को लेकर क्या कहना है उदित नारायण का? दरअसल, उदित ने हाल ही में 'स्पॉटबॉय' दिए एक इंटरव्यू में अपनी बहू को लेकर कहा कि, 'वह बहुत ही प्यारी हैं। कम बात करती हैं और जब बोलती हैं तो हम बहुत ध्यान से उनकी आवाज सुनते हैं। हमें आदित्य के लिए कई शादी के रिश्ते आए। फिर आदित्य ने अपनी मां को बताया कि वह श्वेता से शादी करना चाहते हैं जिनके साथ वह काफी सालों से रिलेशन में है। इस पर मैं खुश था।'
उदित ने आगे कहा, 'मैं चाहता था कि मेरे बेटे की शादी में सभी दोस्त आएं। लेकिन कोविड की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। मैंने कहा था कि कोविड के बाद शादी कर लेना, लेकिन श्वेता का परिवार और आदित्य चाहते थे कि अभी शादी हो जाए। आदित्य और श्वेता 10 साल से लिव इन रिलेशनशिप में थे। मुझे लगता है कि अब समय आ गया था रिलेशन को ऑफिशियल करने का।' तो कुछ इस तरह उदित नारायण ने अपने बेटे की शादी और बहू श्वेता को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ध्यान रहे कि, बेटे आदित्य की बारात में पिता उदित और मां दीपा दोनों ही डांस करते हुए बेहद खुश नजर आए थे। (ये भी पढ़ें: एक-दूजे के हुए आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल, सामने आईं शादी की खूबसूरत तस्वीरें)
सिंगर व होस्ट आदित्य नारायण ने 1 दिसंबर को जुहू के इस्कॉन मंदिर में अपनी मंगेतर श्वेता अग्रवाल से शादी की थी। श्वेता के साथ सात फेरे लेने के बाद हाल ही में 'बॉम्बे टाइम्स' से बातचीत में आदित्य ने कहा, 'श्वेता और मै शादीशुदा हूं, यह ख्वाब जैसा महसूस होता है। यह एक सपने जैसा हैए जो सच हो गया। मैं श्वेता के सिवाय किसी और के साथ अपनी लाइफ बिताने के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं। उन्होंने मुझे एक अच्छा इंसान बनने में मदद की है। श्वेता वह शख्स हैं जिनके साथ में मैं वह होता हूं जो कि मैं हूं।'
आदित्य नारायण ने हाल ही एक इंटरव्यू में अपने हनीमून का प्लान बताया है। उन्होंने खुद बताया है कि वह अपने हनीमून के खास पल को एक नहीं तीन जगह पर एंजॉय करेंगे। आदित्य ने 'बॉलीवुड हंगामा' को दिए इंटरव्यू में बताया कि, 'हम एक नहीं, दो नहीं, तीन जगह अपने हनीमून को मनाने जाएंगे। कोरोना महामारी और कुछ काम के चलते उन्हें मुंबई में ही रहना होगा। इसलिए वह अपने हनीमून के खास दिनों को मुंबई के आस-पास रहकर ही एंजॉय करेंगे।' आदित्य ने बताया किए वे हनीमून के लिए शिलिम, सुला वाइनयार्ड्स और गुलमर्ग जाएंगे। शिलिम (महाराष्ट्र) में ही पड़ता है और सुला वाइनयार्ड्स (नासिक) में है। कपल के हनीमून का अंतिम स्पॉट जम्मू स्थित गुलमर्ग होगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कपल अपने हनीमून पर बहुत ही सावधानी रखना चाहता है। (ये भी पढ़ें: रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के रिश्ते में मनमुटाव पर एक्ट्रेस की बहन ज्योतिका ने कही ये बात)
फिलहाल, आदित्य और श्वेता अपनी शादी के बाद बेहद खुश हैं। इस न्यूली मैरिड कपल को हम ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। तो आपको आदित्य और श्वेता की जोड़ी कैसी लगती है? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।