By Pooja Shripal Last Updated:
एक्ट्रेस से राइटर बनीं ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में, उन्होंने 'बोरियत' पर अपना एक कॉलम लिखा है। एक्ट्रेस के अनुसार, हमें हमेशा बोरियत से दूर भागने के बजाय कभी-कभी इसे गले लगाना चाहिए। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कैसे बोरियत ने उन्हें और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को करीब लाने में अहम भूमिका निभाई थी।
'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के लिए अपने लेटेस्ट कॉलम में ट्विंकल ने लिखा, "दूसरी ओर, एक पॉइंट पर ऊब जाना, (स्मार्टफोन के आगमन से पहले, जहां मैं हवाईअड्डे के फीड के माध्यम से घंटों स्क्रॉल कर सकती थी) ने भी मुझे अधिक ग्रहणशील बना दिया। इसकी वजह से अपने को-एक्टर (अक्षय कुमार) के साथ जॉगिंग का मुश्किल काम किया, जिसके कारण अंततः शादी हुई और थोड़े एथलेटिक जीन वाले दो बच्चे हुए।''
बता दें कि ट्विंकल और अक्षय ने 1999 में 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' और 'जुल्मी' जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। इसके बाद दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर उन्होंने 17 जनवरी 2001 को शादी की। कपल के दो बच्चे आरव और नितारा हैं। ट्विंकल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी शादी को लेकर मजेदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं। राजेश खन्ना के ज्योतिषी ने अक्षय कुमार से शादी से पहले ही बता दिया था ट्विंकल के पति का नाम, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
पिछले महीने अपनी शादी की 22वीं सालगिरह पर ट्विंकल ने अक्षय द्वारा उनके लिए चुने गए कार्ड की एक झलक पोस्ट की थी और याद किया था कि कैसे उन्होंने एक बार उनसे कहा था कि वह उनसे कभी शादी नहीं करेंगी। उन्होंने लिखा था, "केवल वही सही कार्ड ढूंढ सकते थे! हमारी पांचवीं डेट पर, मैंने उनसे कहा था, 'मैं तुम्हारे जैसे किसी से कभी शादी नहीं करूंगी।' उन्होंने तुरंत जवाब दिया था, 'मुझे तुमसे पूछना याद नहीं है।' मैं उस लाइन से बहुत प्रभावित हुआ था।"
उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा था, "दो दशक से ज्यादा समय हो गया है और हमने एक ऐसा जीवन बनाया है, जिसमें दो बच्चे, हमारे विस्तारित परिवार, काम, दोस्त, डॉगी, स्वतंत्रता और स्थिरता शामिल हैं। मुझे लगता है कि इसे काम करने के लिए आपको एक जैसे होने की ज़रूरत नहीं है। आपको बस एक-दूसरे को बहुत पसंद करना है। #बेस्टफ्रेंड्स #बिहाइंड द सीन्स।''
फिलहाल, बोरियत पर ट्विंकल के इन विचारों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।