By Pooja Shripal Last Updated:
साउथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आई है। दरअसल, तमिल और हिंदी टीवी एक्टर पवन (Pawan) का 18 अगस्त 2023 को सुबह 5 बजे उनके घर पर निधन हो गया। उनकी मृत्यु की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। पवन महज 25 साल के थे। इस खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन का 18 अगस्त 2023 को 25 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने सुबह 5 बजे मुंबई में स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। अभिनेता का पार्थिव शरीर मुंबई से उनके पैतृक स्थान मांड्या लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
दरअसल, अभिनेता कर्नाटक के मांड्या जिले के रहने वाले थे और नागराजू व सरस्वती के बेटे थे, जो हरिहरपुरा गांव के थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन कर्नाटक से थे, लेकिन काम के सिलसिले में वे अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते थे। उनका अचानक निधन उनके परिवार के लिए एक बड़ा झटका है।
पवन हिंदी और तमिल भाषा के कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके थे। पवन की अचानक मौत से उनका पूरा परिवार गहरे सदमे में है। हालांकि, अभी तक पवन के निधन की डिटेल्स को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में साउथ फिल्म इंडस्ट्री से कई दुखद खबरें सामने आई हैं। बीते दिनों अभिनेता विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना की बैंकॉक में कार्डियक अरेस्ट के कारण मृत्यु हो गई थी, जो फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका थी। वह एक असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस बी.के. की बेटी थीं।
अभिनेता ने कई हिंदी और तमिल टेलीविजन सीरीज में काम किया था। मांड्या विधायक एचटी मंजू, पूर्व विधायक केबी चंद्रशेखर, पूर्व मंत्री केसी नारायण गौड़ा, पूर्व विधायक बी प्रकाश, टीएपीसीएमएस के अध्यक्ष बीएल देवराजू और कांग्रेस नेता बुकानाकेरे विजया रामेगौड़ा सहित कई राजनेताओं ने अभिनेता के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
फिलहाल, हम भी पवन के निधन पर नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं।