By Pooja Shripal Last Updated:
एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) इस समय फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर के साथ अपने इंटीमेट सीन के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसके लिए उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है। हालांकि, अब एक्ट्रेस ने इस पर खुलकर बात की है। तृप्ति ने कहा कि ट्रोलिंग ने उन पर प्रभाव डाला है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वह जानती हैं कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और केवल अपनी भूमिका निभाई है।
'ईटाइम्स' के साथ अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में तृप्ति ने कहा, ''इस सीन की काफी आलोचना भी हो रही है। इसने मुझे शुरू में परेशान किया, क्योंकि मैं एक ऐसी व्यक्ति हूं, जिसे शायद ही कभी आलोचना का सामना करना पड़ा हो, अपनी पहली कुछ फिल्मों के लिए तो बहुत कम आलोचना का सामना करना पड़ा। मैं अचंभित रह गई, लेकिन मैंने इसके बारे में सोचा। जिस दिन मैंने एक्ट्रेस बनने का फैसला किया, किसी ने मुझे अभिनेत्री बनने के लिए मजबूर नहीं किया, मैं यह करना चाहती थी, क्योंकि मुझे यह रोमांचक लगता था। जैसे-जैसे मैंने इसे करना शुरू किया, जो किरदार मैं निभा रही थी, यह मेरे अंदर के एक हिस्से को ठीक कर रहा था और मुझे मजा आने लगा, चुनौतियों और मेरे रास्ते में आने वाली हर चीज में मुझे खुशी मिलने लगी।”
Ranbir Kapoor की 'एनिमल' में दिखाया गया घर असल में है Saif Ali Khan का 'पटौदी पैलेस', देखें फोटोज
उन्होंने आगे कहा, “इसी तरह मैं जीवन में भी अभिनय करना चाहती हूं। जब तक मैं सहज हूं, जब तक सेट पर मेरे आसपास के लोग मुझे सहज बना रहे हैं, जब तक मुझे पता है कि मैं जो कर रही हूं वह सही है, मैं कुछ भी गलत नहीं कर रही हूं, मैं एक्टिंग जारी रखूंगी, क्योंकि एक अभिनेत्री और एक इंसान के रूप में मैं अपने लिए यही चाहती हूं। यह कुछ ऐसा है जिसे मैं अनुभव करना चाहती हूं।”
रणबीर संग अपने बोल्ड सीन पर तृप्ति ने कहा, “'एनिमल' में इंटीमेट सीन्स से अधिक, 'बुलबुल' में रेप सीन एक व्यक्ति के रूप में मेरे लिए अधिक चुनौतीपूर्ण था। आप बस हार मान रहे हैं और यह कुछ करने का साहस जुटाने से भी अधिक कठिन है। अगर मैं उस पर काबू पा सकी, तो यह उसकी तुलना में कुछ भी नहीं है।”
जब अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा ने रूमर्ड GF तृप्ति डिमरी संग बिताया रोमांटिक टाइम, देखें झलकियां
सीन की शूटिंग के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “वास्तव में सेट पर चार लोग थे- मैं, रणबीर, संदीप और वीडियो टीम। हर पांच मिनट में वे मुझसे पूछ रहे थे, 'क्या तुम ठीक हो? क्या ऐसा कुछ है जो आप चाहती हैं? क्या आप सहज हैं?' तो आप जानते हैं कि जब आपके आस-पास के लोग आपको इतना सपोर्ट दे रहे हैं, तो आपको बिल्कुल भी अजीब महसूस नहीं होता है।''
'एनिमल' के सबसे विवादित सीन्स में से एक वह बताया जा रहा है, जिसमें रणबीर कपूर का किरदार विजय सिंह, तृप्ति डिमरी द्वारा अभिनीत 'जोया रियाज़' से अपना प्यार साबित करने के लिए 'अपना जूता चाटने' के लिए कहता है। अब, तृप्ति ने इस सीन पर भी बात की है।
'इंडियन एक्सप्रेस' के साथ बात करते हुए तृप्ति ने बताया, "इसने मुझे मेरे अभिनय कोच की बात याद दिला दी, वो जिस सुनहरे नियम की बात करते थे, वो यही है कि कभी भी अपने किरदार का मूल्यांकन न करें। आप जो किरदार निभा रहे हैं, जो किरदार आपका को-एक्टर निभा रहा है, वे सभी इंसान हैं और इंसान के अच्छे और बुरे पक्ष होते हैं। एक अभिनेता को अच्छे, बुरे और बदसूरत हर तरह के किरदार निभाने के लिए तैयार रहना चाहिए, लेकिन अगर आप किसी किरदार की प्रेरणाओं, विचारों का आकलन करेंगे, तो आप उसे ईमानदारी से नहीं निभा पाएंगे। इसलिए मैंने यही बात ध्यान में रखी।''
Animal Cast Fees: Ranbir Kapoor ने लिए 70 करोड़, जो Bobby Deol की फीस से 14 गुना है ज्यादा
फिलहाल, तृप्ति के इन खुलासों के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।