By Ruchi Upadhyay Last Updated:
Tamannaah Bhatia And Vijay Verma Total Net Worth: 'बाहुबली' फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। बॉलीवुड के गलियारों से उनके और विजय वर्मा (Vijay Varma) की डेटिंग की खबरें खूब जोर पकड़ रही हैं। कुछ समय पहले नए साल के मौके पर दोनों गोवा में एक-दूसरे को किस करते हुए देखे गए थे। वहीं, डेटिंग की खबरों के बीच दोनों एक-बार फिर ऑफिशियल तौर पर एक-साथ नजर आए थे।
'पिंकविला' की रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा सुजॉय घोष की वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' में नजर आएंगे। दोनों की मुलाकात इस प्रोजेक्ट के सिलसिले में हुई थी। बताया जा रहा है कि 'Lust Stories 2' वेलेंटाइन डे पर साल 2023 के आसपास रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी इस सीरीज से जुड़ा काम बाकी है, लेकिन मेकर्स चाहते हैं कि इस बोल्ड सीरीज को वेलेंटाइन के मौके पर रिलीज किया जाए। फिल्म फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन के चरण में है।
तमन्ना भाटिया साउथ और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखा चुकी हैं। एक्ट्रेस ने साल 2005 में 'चांद सा रोशन चेहरा' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि, उनकी पहली फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। पहली फिल्म के दौरान तमन्ना भाटिया की उम्र महज 15 साल थी। साल 2005 में ही उन्होंने उन्होंने 'श्री' के साथ अपनी तेलुगु फिल्म की शुरुआत की थी। उन्होंने साल 2006 में फिल्म 'केडी' के साथ तमिल फिल्म की शुरुआत की थी। तमन्ना को तेलुगु फिल्म 'हैप्पी डेज़' और साल 2007 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म 'कल्लोरी' से इंडस्ट्री में पहचान मिली। साल 2015 में आई फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' और साल 2017 में आई फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूज़न' ने तो एक्ट्रेस के सितारे बुलंदियों पर पहुंचा दिए थे। तमन्ना भाटिया 'हिम्मतवाला', 'हमशक्ल' और 'एंटरटेनमेंट' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
दूसरी ओर, वर्मा ने थिएटर कलाकार के रूप में तेलुगु और हिंदी फिल्मों में अपनी करियर की शुरुआत की थी। वह ‘पिंक’, ‘गली बॉय’, ‘बागी 3’ और ‘डार्लिंग्स’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा, वह वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में भी काम कर चुके हैं। वर्मा को 'गली बॉय' में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए 'फिल्मफेयर अवार्ड' से भी नवाजा गया है। आज विजय वर्मा लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं।
तमन्ना भाटिया की कमाई की बात करें, तो तमन्ना हर फिल्म के लिए करीब 4-5 करोड़ रुपए लेती हैं। हालांकि, अलग-अलग जगहों पर इस रकम में अंतर दिखता है। तमन्ना आइटम सॉन्ग के लिए 60 लाख रुपए चार्ज करती हैं। खबरों के अनुसार, साल 2018 में 'आईपीएल' की ओपनिंग सेरेमनी में 10 मिनट के परफॉर्मेंस के लिए उन्होंने 50 लाख रुपए चार्ज किए थे। तमन्ना के पास 'मोबाइल प्रीमियर लीग', 'सेलकॉन मोबाइल्स', 'फैंटा', 'चंद्रिका आर्युवेदिक सोप' समेत कई अन्य ब्रांड्स के विज्ञापन हैं। तमन्ना की टोटल नेट वर्थ लगभग 110 करोड़ रुपए है।
वहीं, विजय की टोटल नेट वर्थ के बारे में बात करें, तो वह अपनी एक फिल्म के लिए अच्छी-खासी फीस चार्ज करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें फिल्म 'डार्लिंग्स' के लिए 85 लाख रुपए दिए गए थे।
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि तमन्ना को कार का बेहद शौक है और उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। उनके पास 'लैंड रोवर डिस्कवरी', 'BMW 5 सीरीज' और एक 'मर्सिडीज बेंज' है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है।
वहीं, विजय वर्मा भी कार कलेक्शन के मामले में कम नहीं हैं। हालांकि, उनके घर और कारों के बारे में बेहद कम जानकारी है, लेकिन 'हिंदुस्तान टाइम्स' के अनुसार, उनके पास 'जीप कम्पास' है, जिसकी कीमत 22 लाख रुपए से भी अधिक है।
खैर, तमन्ना और विजय वाकई एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं या नहीं, यह तो ये दोनों ही बता सकते हैं। फिलहाल, आपको हमारे द्वारा शेयर की गई ये जानकारी कैसी लगी? हमें कमेंट में जरूर बताएं।