By Pooja Shripal Last Updated:
रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) का आज यानी 28 दिसंबर 2022 को जन्मदिन है। आज भले ही वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन इस दिन पूरा अंबानी परिवार उन्हें याद करता है। इस खास मौके पर धीरूभाई की छोटी बहू और अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें शेयर कर उन्हें याद किया है।
टीना अंबानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में हम अनिल अंबानी और टीना अंबानी को अपने दोनों बच्चों के साथ देख सकते हैं। वहीं, धीरूभाई अंबानी कुर्सी पर बैठे हैं। दूसरी तस्वीर धीरूभाई अंबानी की सोलो पिक है। हालांकि, फोटोज के साथ टीना ने जो कैप्शन लिखा है, वह काफी प्यारा है। उन्होंने लिखा है, ''आप हद से ज्यादा याद आ रहे हैं पप्पा, लेकिन जब हम अपनी आंखें बंद करते हैं, अपने विचारों को इकट्ठा करते हैं और प्रेरणा की तलाश करते हैं, तो आप निश्चित रूप से वहां होते हैं! यादों के लिए और हमें सबसे अच्छा व सशक्त बनने की प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद।''
अंबानी परिवार को दुनिया के सबसे अमीर परिवार बनाने की नींव रखने वाले धीरूभाई अंबानी का जन्म 28 दिसंबर 1932 को गुजरात के जूनागढ़ के गांव चोरवाड़ में हुआ था। उनके पिता हीराचंद गोर्धनभाई अंबानी एक शिक्षक थे। वहीं, उनकी माता जमनाबेन एक सामान्य गृहिणी थीं। धीरूभाई पांच भाई-बहन थे, जिनका नाम रमणिकभाई, धीरूभाई, नाथूभाई, त्रिलोचनाबेन और जसुमतिबेन था। यमन में नौकरी के बाद उन्होंने बिजनेस का रुख किया और साल 1966 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्थापना की। जब धीरूभाई अंबानी नौकरी करने गए थे बड़े भाई रमणिक के पास, जानें फिर कैसे बने बिजनेस के 'बादशाह'
धीरूभाई अंबानी ने साल 1955 में कोकिलाबेन से शादी रचाई थी। शादी के बाद कपल के चार बच्चे हुए, जिनमें से मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बारे में तो सब जानते ही हैं। इनके अलावा, उनकी दो बेटियां भी हैं, जिनके नाम नीना कोठारी और दीप्ति सालगांवकर हैं।
फिलहाल, आपको टीना अंबानी द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।