By Shivakant Shukla Last Updated:
अंबानी परिवार अपने बिजनेस माइंड और बड़े फंक्शन के लिए जाना जाता है। धीरूभाई अंबानी से लेकर मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी और आकाश अंबानी तक, शाही परिवार अपनी पारिवारिक विरासत को आगे बढ़ा रहा है। अमीर होने के बाद भी अंबानी फैमिली अपने हर त्योहार और पूजा-पाठ को पूरे जोश के साथ मनाती है।
इसके अलावा, अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी की फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर एक सार्वजनिक प्रोफ़ाइल भी है। वह हमारे साथ अपने जीवन की झलकियों को साझा करती रहती हैं। हाल ही में, टीना केदारनाथ की धार्मिक यात्रा पर गईं और इसकी झलक वाकई देखने लायक है।
(ये भी पढ़ें- सलमान खान ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को कियारा के नाम से चिढ़ाया, कहा- 'शादी मुबारक हो..')
15 अक्टूबर 2022 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्क्रॉल करते हुए हमें टीना अंबानी की उनके परिवार के साथ कुछ तस्वीरें मिलीं। तस्वीरों में टीना और उनके पति अनिल अंबानी केदारनाथ मंदिर और बद्रीनाथ धाम के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं। वह विंटर आउटफिट में नजर आ रहे हैं और उनके माथे पर तिलक लगा हुआ है। फोटो में अनिल-टीना के अलावा उनकी समधन नीलम शाह और कृशा के बड़े भाई मिशाल शाह व अनिल के छोटे बेटे अंशुल भी अपने माता-पिता के साथ दिख रहे हैं। नवविवाहित अनमोल और कृशा उनके साथ शामिल नहीं हो सके, क्योंकि वह वर्तमान में अपने हनीमून का आनंद ले रहे हैं। यहां देखें तस्वीरें।
(ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी बर्थडे: एक्ट्रेस ने ब्यूटी सीक्रेट का किया खुलासा, पति धर्मेंद्र संग काम की जताई इच्छा)
इसके पहले, उद्योगपति मुकेश अंबानी अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के साथ केदारनाथ और बद्रीनाथ में बाबा महाकाल व बद्री विशाल भगवान के दर्शन करते हुए नजर आए थे। फैन पेज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मुकेश अंबानी और उनके परिवार ने केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर समिति को 5 करोड़ रुपए दान दिए थे। इस दौरान, मंदिर के अधिकारियों ने मुकेश अंबानी का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया था और उन्हें तुलसी की माला भेंट की थी।
(ये भी पढ़ें- उर्फी जावेद के बर्थडे बैश में शामिल हुए एक्स BF पारस कलनावत, मुस्कुराते हुए दिया पोज)
फिलहाल, हमें तो टीना और अनिल की धार्मिक यात्रा की तस्वीरें बहुत पसंद आईं। तो आपको ये कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।