By Pooja Shripal Last Updated:
सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के टॉप और सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले एक्टर्स में से एक हैं। शाहरुख खान की फिल्म 'पठान', 'जवान' और सनी देओल की 'गदर 2' की भारी सफलता के बाद अब सिने प्रेमियों की नजरें सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' पर है, जो दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
यशराज फिल्म की स्पाई फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म 'टाइगर 3' में सलमान खान और कैटरीना कैफ क्रमशः अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर और जोया हुमैनी-राठौर के रूप में वापसी कर रहे हैं, साथ ही इमरान हाशमी मेन विलेन की भूमिका में हैं। 'टाइगर ज़िंदा है' (2017) की अगली कड़ी एक्शन से भरपूर है, जिसे मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है।
वैसे, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि 'टाइगर 3' में अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर की भूमिका को दोहराने के लिए सलमान को मोटी रकम मिली है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी, रणवीर शौरी और रिद्धि डोगरा ने 'टाइगर 3' में अपनी भूमिकाओं के लिए कितनी फीस ली है? चलिए हम आपको बताते हैं।
सबसे पहले बात करते हैं कैटरीना कैफ की, जिन्होंने 'टाइगर 3' में एक पूर्व आईएसआई एजेंट और टाइगर की पत्नी जोया हुमैनी-राठौर का किरदार निभाया है। 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक कैफ ने अपने किरदार के लिए 15 करोड़ से 21 करोड़ रुपए तक चार्ज किए हैं।
रणवीर शौरी, जिन्होंने 'भेजा फ्राई', 'ट्रैफिक सिग्नल' और 'खोसला का घोसला' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है, उन्होंने 'टाइगर 3' में 'एक था टाइगर' (2012) से एक रॉ एजेंट और टाइगर के पूर्व हैंडलर गोपी आर्य की अपनी भूमिका को रिपीट किया है। 'ज़ी न्यूज़' की रिपोर्ट के अनुसार, 51 वर्षीय अभिनेता को फिल्म में उनकी भूमिका के लिए 50 लाख रुपए की फीस दी गई है।
Salman Khan को 'BB 17' के लिए मिल रहे 12 करोड़ रुपए प्रति सप्ताह, जानें पूरे सीजन की फीस
'टाइगर 3' में मेन विलेन का किरदार यानी 'आतिश रहमान' की भूमिका इमरान हाशमी ने निभाई है। 'फाइनेंशियल एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाशमी को सलमान के आमने-सामने जाने के लिए लगभग 7-8 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है।
सलमान खान की नेट वर्थ जानने के लिए यहां क्लिक करें।
'जवान' फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और नयनतारा के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने के बाद, रिद्धि डोगरा सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर 3' में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रही हैं। 'ज़ी न्यूज़' की एक रिपोर्ट के अनुसार, 39 वर्षीय अभिनेत्री को उनकी भूमिका के लिए 30 लाख रुपए का भुगतान किया गया है।
बात करें फिल्म के हीरो यानी सलमान खान की, तो उनकी फीस जानकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं। जी हां, 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान को फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए से अधिक की फीस मिलने की खबरें हैं। हालांकि, उनकी फीस की सटीक राशि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के प्रदर्शन पर निर्भर करती है। 'ABPLive' की एक रिपोर्ट के अनुसार, 57 वर्षीय अभिनेता एक्शन-स्पाई थ्रिलर से कमाए गए मुनाफे का 60% हिस्सा लेंगे।
जब Salman Khan ने 5 गर्लफ्रेंड्स होने का किया था खुलासा, Kajol ने कहा था- 'झूठ है', देखें वीडियो
फिलहाल, 'टाइगर 3' की स्टारकास्ट की फीस के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।