By Pooja Shripal Last Updated:
शादी हर किसी की लाइफ में सबसे खास दिन होता है, जिसे स्पेशल और यादगार बनाने में लोग कोई कमी नहीं छोड़ते। ऐसा ही एक कपल है बियांका जावेरी (Bianca Zaveri) और देवकृष्ण सागर (Devkrsna Sagar), जो एक-दूसरे को पंद्रह वर्षों से जानते हैं और उनकी शादी किसी ग्रैंड इवेंट से कम नहीं है। बियांका जावेरी और देवकृष्ण सागर ज्वेलरी डिजाइनर हैं। उनका सपना एक ऐसी शादी करने का था, जो फैशन के साथ-साथ उनके प्यार का जश्न मनाने के बारे में हो और उन्होंने किया भी बिल्कुल वैसा ही।
बियांका जावेरी और देवकृष्ण सागर ने अपनी मातृभूमि राजस्थान में बसने से पहले स्विट्जरलैंड, बोडरम, फुकेत और मालदीव जैसे देशों में कई वेडिंग वेन्यू देखे थे, जिसके बाद उन्होंने सूर्यगढ़ किले वाले जैसलमेर को चुना। कपल ने अपने सभी विवाह उत्सव जॉइंट रूप से आयोजित किए।
शादी के उत्सव के अपने नजरिए के बारे में 'वोग' से बात करते हुए बियांका ने कहा, "हम प्रत्येक कार्यक्रम के लिए वास्तव में अद्वितीय थीम बनाना चाहते थे। शादी के संगीत, ड्रेस कोड और आउट-ऑफ़-द-बॉक्स वाइब पर सावधानीपूर्वक ध्यान दिया गया था। यह अप्रत्याशित होना ही था। चूंकि देव और मेरे दोस्तों कॉमन हैं और हमारे परिवार एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं, तो हम दूल्हा और दुल्हन के मेहमानों के लिए एक आम बारात चाहते थे।"
अपनी शादी के बाद वे एक यूनिक रिसेप्शन चाहते थे, जो उनकी यात्रा और प्यार को बयां कर सके। ऐसे में उन्होंने 'बर्निंग मैन' म्यूजिकल इवेंट थीम रिसेप्शन का आयोजन किया, जिसका टाइटल 'ल्यूसिड ड्रीम्स' था। रिसेप्शन में एक संगीत समारोह के सभी एलिमेंट्स थे, जैसे फेस पेंट बार, डीजे नाइट और एक खुला डांसिंग फ्लोर।
बियांका जावेरी चाहती थीं कि उनकी शादी का लुक शहर में चर्चा का विषय बने और उन्होंने निश्चित रूप से हमें कुछ बेहतरीन आउटफिट आइडिया दिए। जावेरी ने फैशन डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक से पवित्र व्रत के लिए एम्बेलिश्ड रेड गाउन बनवाया था। वहीं, संगीत समारोह के लिए लेबनानी डिजाइनर मैसन गेयाना यूनेस ने फेदर डिटेलिंग के साथ अपने सजावटी फ्लेयर्ड पैंट और बैंडो क्रॉप टॉप को हाथ से बनाया था।
जहां तक देव की बात है, उन्होंने संगीत समारोह के लिए ट्रैविस स्कॉट से प्रेरित ड्रेस और मन्नत के लिए जाने-माने डिजाइनर अविनाश पंजाबी द्वारा बनाया गया एक कस्टम टेलकोट टक्सीडो पहना था। उन्होंने अपने टक्सीडो को विरासत में मिले सोने के बटन और पैरिसा के पंख वाले हेडगियर से सजाया था। अपने रिसेप्शन लुक के बारे में बात करते हुए देव ने कहा, "मैंने 2019 में मेट गाला में ट्रैविस स्कॉट से भी प्रेरणा ली और लेदर ब्रांड 'डॉ.हाइड' से हाथ से सिले चमड़े की बनियान को कस्टमाइज़ किया।"
बियांका जावेरी और देवकृष्ण सागर ज्वेलरी डिजाइनर हैं। ऐसे में उनकी शादी के ज्वेलरी भी काफी खास थी, जिनमें बियांका के डायमंड और कोलंबियाई पन्ना जड़ित हार से लेकर उनके डायमंड-पोल्की और मोती से जड़े चोकर तक शामिल थे।
ज्वेलरी के मामले में दूल्हे राजा भी पीछे नहीं थे, क्योंकि उन्होंने एक यूनिक सरपेक पहना था, जो गुलाब के आकार के हीरे, पन्ना, बर्मी माणिक और नक्काशीदार मुगल पन्ना से जड़ा हुआ था। उनके लुक में मनोज और देव ज्वेलरी का प्राकृतिक मोती और पन्ना हार भी शामिल था। अपनी शादी में आउटफिट के बारे में बात करते हुए बियांका ने कहा, “फैशन हमारी शादी में मेन था। हर एलिमेंट को प्लान करने में बहुत समय लगा था।''
फिलहाल, हमें बियांका जावेरी और देवकृष्ण सागर की शादी के रिसेप्शन का आइडिया, उनके आउटफिट और ज्वेलरी की पसंद बहुत अच्छी लगी। आपका इस पर क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।