By Pooja Shripal Last Updated:
'लॉक अप' फेम एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) 9 जुलाई 2022 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह (Sangram Singh) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। फिलहाल, एक्ट्रेस अपने काम के सिलसिले में मुंबई में हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी शादी की तैयारियों और प्री-वेडिंग शूट के बारे में खुलकर बातचीत की है।
बता दें कि, पायल और संग्राम पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब जाकर उन्होंने शादी का फैसला कर लिया है। खबर है कि, दोनों 9 जुलाई को आगरा में सात फेरे लेंगे। दरअसल, दोनों की पहली मुलाकात भी आगरा में ही हुई थी और अब दोनों ने शादी के लिए भी 'प्यार के शहर' आगरा को ही चुना है।
'ई-टाइम्स' को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में पायल रोहतगी ने अपने प्री-वेडिंग शूट के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "शादी के लिए संग्राम जी को तैयार करने के लिए प्री-वेडिंग शूट किया गया था। ये इसलिए किया गया था, क्योंकि आपको पहलवान (संग्राम) को शादी (हंसना) के लिए तैयार करना है। पहलवान कुश्ती करके बहुत खुश हैं, लेकिन शादी के लिए मुझे उन्हें तैयार करना है। प्री-वेडिंग शूट हो गया है और अब मैं अपनी शादी की तैयारियों में बिजी हूं। मैं यहां अपनी मां के साथ आई हूं और हम वो काम कर रहे हैं, जो हर लड़की शादी से पहले करती है, जैसे- चेहरे और बालों को खूबसूरत बनाना और साथ ही कपड़ों का चुनाव, जो बहुत जरूरी है।''
(ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा और बच्चों मीशा-जैन संग शेयर की फोटो, स्विटजरलैंड में कर रहे हैं एंजॉय)
वहीं, शादी की तैयारियों के बारे में अपडेट देते हुए उन्होंने कहा, "शादी सभी रीति-रिवाजों के साथ होगी। हम शादी में एक पूजा, मेहंदी समारोह, चूड़ा रस्म, माता की चौकी, हल्दी और संगीत करने जा रहे हैं। मैं पहली बार शादी करने जा रही हूं, तो शादी की हर रस्म को महसूस करना चाहती हूं, जो आमतौर पर होती हैं। ऑनस्क्रीन अगर मैंने कभी शादी की है, तो वो सिर्फ एक रोल के लिए थी, लेकिन अब जब में सच में पहली बार शादी करने जा रही हूं, तो शादी की हर रस्म, हर पल को एंजॉय करना चाहती हूं। मैं शादी के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। शादी की रस्में 7 जुलाई से आगरा में शुरू हो जाएंगी।''
(ये भी पढ़ें- गीता बसरा फैमिली संग लंदन में एंजॉय कर रहीं वेकेशन, पति-बेटे और बेटी का क्यूट वीडियो किया शेयर)
इसके अलावा पायल ने अपने काम को लेकर कहा कि, वो शादी के बाद भी अपने काम को जारी रखेंगी। पायल कहती हैं, "मैं काम से जुड़ी कुछ मीटिंग्स खत्म करने के लिए मुंबई आई हूं। मैं शादी के बाद भी काम करना चाहती हूं। मेरे लिए शादी सिर्फ नए सफर की शुरुआत है। इसलिए उम्मीद है कि, शादी के बाद मेरे काम में भी नया और कुछ एक्साइटिंग होगा।''
(ये भी पढ़ें- वरुण धवन ने पत्नी नताशा दलाल संग शादी के बाद की लाइफ पर की बात, बताया- 'क्यों लिए सात फेरे')
वैसे, पायल की शादी पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।