By Shivakant Shukla Last Updated:
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भारत के सबसे अमीर बिजनेस टाइकून में से एक हैं, जो अपने परिवार के साथ न केवल अपने परोपकारी प्रयासों के लिए बल्कि अपनी आध्यात्मिकता के लिए भी जाने जाते हैं। अंबानी खानदान हर त्यौहार को बड़े उत्साह व जोश के साथ मनाता है और ऐसा करके लोगों में आध्यात्मिकता को बढ़ावा देता है। अब, जब भारत अयोध्या के राम मंदिर के भव्य उद्घाटन का गवाह बनेगा और जश्न मनाएगा, तो अंबानी ने भी उनके स्वागत में 'जय श्री राम' के होलोग्राम के साथ अपने घर को रोशन कराया है।
अंबानी का 27 मंजिला घर भारत के सबसे भव्य घरों में से एक है, जो 1.120 एकड़ में फैला है। राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का जश्न मनाने के लिए घर के प्रवेश द्वार के पूरे हिस्से को रोशनी से सजाया गया है। 'जय श्री राम' के स्लोगन वाले विशाल एंट्री गेट से लेकर पूरे घर को शानदार रोशनी से डेकोरेट किया गया है।
पूरे 'एंटीलिया' भवन को लाल रंग की होलोग्राम आर्टवर्क से रोशन किया गया है और पूरे क्षेत्र में 'जय श्री राम' के नारे लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा दीयों की कलाकृति और कई अन्य सजावटी चीजों ने अंबानी के अलीशान महल में चार-चांद लगा दिए हैं। बता दें कि आज यानी 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन होगा।
अयोध्या के दूरदर्शी राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाने वाला है और इसमें पूरे अंबानी परिवार को आमंत्रित किया गया है। मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होंगे। इस कपल के साथ उनके बेटे-बहू व बेटी-दामाद (आकाश अंबानी, ईशा अंबानी पीरामल, अनंत अंबानी, श्लोका अंबानी, आनंद पीरामल और राधिका मर्चेंट) भी होंगे।
अंबानी परिवार के सीक्रेट्स: डेट नाइट से प्राइवेट इंस्टा अकाउंट तक, जिनसे आज तक अनजान हैं आप...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा में अंबानी खानदान के अलावा कई अन्य हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है। विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा से लेकर, अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी, जैकी श्रॉफ, राम चरण, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और कई अन्य दिग्गजों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। उद्घाटन के लिए कंगना रनौत, शेफाली शाह, पवन कल्याण, रजनीकांत और शंकर महादेवन जैसी हस्तियां पहले ही अयोध्या पहुंच चुकी हैं।
ये हैं मुकेश अंबानी के गुरु रमेश भाई ओझा, हर बड़े काम से पहले इनकी सलाह लेता है अंबानी परिवार...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, राम मंदिर के उद्घाटन के लिए 'एंटीलिया' की सजावट आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।