By Kavita Gosainwal Last Updated:
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी मां-बेटी की जोड़ियां हैं, जो अपने खूबसूरत रिश्ते की वजह से फैंस के बीच अक्सर चर्चाओं में आती रहती हैं। इस लिस्ट में 60 और 70 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री तनुजा (Tanuja) और उनकी लाडली बेटी व एक्ट्रेस काजोल (Kajol) का नाम भी शामिल है। तनुजा ने अपने करियर में 'मैम दीदी', 'चांद और सूरज', 'मेरे जीवन साथी' जैसी कई हिट फिल्में देकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। तो दूसरी तरफ, काजोल ने भी अपनी फैमिली के नक्शेकदम पर चलते हुए खुद को बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस साबित किया है।
काजोल अपनी मां को अपनी प्रेरणा मानती हैं, क्योंकि तनुजा ने अपनी दोनों बेटियों काजोल और तनीषा को पर्सनली और प्रोफेशनली हमेशा सपोर्ट किया है। लेकिन एक ऐसा समय भी आया था, जब तनुजा ने अजय देवगन को काजोल से फोन पर बात करने नहीं दी थी। इसका खुलासा खुद तनुजा ने अपने एक इंटरव्यू में किया था। आइए आपको इसकी वजह बताते हैं।
(ये भी पढ़ें: जब माधुरी दीक्षित के मैरिज प्रपोजल को सुरेश वाडकर ने कर दिया था रिजेक्ट, वजह कर देगी हैरान)
दरअसल, तनुजा साल 2012 में रवीना टंडन के टॉक शो ‘इट्स माई लाइफ फ्रॉम द ईयर’ में शामिल हुई थीं। इस दौरान एक्ट्रेस के साथ उनकी दोनों बेटियां काजोल-तनीषा और दामाद अजय देवगन भी मौजूद थे। इस इंटरव्यू में तनुजा ने सबसे पहले उस दिन के बारे में बताया था, जब काजोल ने अपनी मां से अजय के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि, ‘वह (काजोल) मेरे पास आई और कहा कि, मां मैं प्यार में हूं। तो मैंने पूछा, कौन हैं वो। काजोल ने जवाब में कहा था कि, मां आपको उसकी आंखें देखनी चाहिए थी। वह अजय हैं। मैं उनसे प्यार करती हूं।’
(ये भी पढ़ें: मां तनुजा संग काजोल के बचपन की अनदेखी तस्वीर आई सामने, मम्मी की गोद में खिलखिलाती दिखीं एक्ट्रेस)
इसके आगे इंटरव्यू में जब रवीना टंडन ने तनुजा से पूछा था कि, क्या उन्होंने कभी अजय देवगन के साथ एक सास की तरह बात की है? इस सवाल पर एक्ट्रेस ने एक मजेदार किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया था कि, अजय शादी के बाद भी उन्हें मां या मॉम नहीं कहते थे, इसी वजह से उन्होंने एक बार अजय को उनकी बेटी काजोल से फोन पर बात करवाने के लिए मना कर दिया था। तनुजा ने कहा था कि, ‘शादी के बाद एक बार अजय ने घर पर फोन किया और कहा था, ‘हैल्लो, मैं काजोल से बात कर सकता हूं।’ दोनों की शादी को तब दो या तीन साल हो गए थे, लेकिन अजय मुझे तब भी मां या मॉम नहीं कहते थे। इसलिए उस दिन मैंने अजय को फोन पर अल्टीमेटम दिया था कि, अगर तुम मुझे ‘मां’ या ‘तनुजा जी’ कहोगे, तो मैं तुम्हारी बात काजोल से करवाऊंगी। तब अजय ने बहुत मासूमियत से कहा था, मॉम आप मेरी बात करवा दीजिए।’
(ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र के अफेयर: मीना कुमारी संग झूठे प्यार से हेमा को धोखा देने तक, ऐसी है एक्टर की लाइफ)
इसी दौरान तनुजा ने अपने दामाद अजय देवगन और एक्टर के पिता वीरू देवगन की जमकर तारीफ की थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि, ‘मैं जानती थी कि, अजय, वीरू जी का बेटा है। वीरू जी बहुत अच्छे और करिश्माई व्यक्ति थे। अजय भी अपने पिता की तरह गुड लुकिंग और करिश्माई छवि वाले व्यक्ति हैं, लेकिन अपने पिता से ज्यादा नहीं।’
आइए अब आपको काजोल और अजय देवगन की लव स्टोरी के बारे में बताते हैं। दोनों करीब 25 साल पहले 1995 में फिल्म 'हलचल' के सेट पर मिले थे। कहा जाता है कि, यहीं से इन दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी। इसके बाद साल 1998 में अजय और काजोल की फिल्म 'प्यार तो होना ही था' रिलीज हुई। इस फिल्म को दर्शकों ने जमकर प्यार दिया था। दूसरी तरफ, एक साथ काम करते-करते अजय और काजोल एक-दूसरे के प्यार में डूब गए थे। इसके बाद दोनों ने 1999 में महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से शादी की। इस शादी को इतना गुपचुप रखा गया था कि, किसी को इसकी भनक भी नहीं लगी थी। इसके बारे में बात करते हुए अजय और काजोल ने बताया था कि, दोनों इस फंक्शन को बेहद निजी रखना चाहते थे। इसलिए दोनों ने अजय की बिल्डिंग की छत पर सात फेरे लिए थे। मौजूदा समय में ये दोनों दो बच्चों ‘न्यासा’ और ‘युग’ के माता-पिता हैं।
फिलहाल, आज के समय में काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। दोनों एक-दूसरे के लिए अक्सर अपना प्यार जाहिर करते हुए नजर आते हैं। तो आपको तनुजा का ये इंटरव्यू कैसा लगा? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।