By Kavita Gosainwal Last Updated:
बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (Nepotism) का विवाद काफी पुराना है और इस मुद्दे पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद खूब हंगामा हुआ। नेपोटिज्म पर अब तक कई स्टार्स ने खुलकर अपनी राय रखी है। कुछ सेलेब्स नेपोटिज्म को बकवास कहते हैं, तो कुछ स्टार्स इसे बॉलीवुड इंडस्ट्री की सच्चाई बताते हैं। हाल ही में, मशहूर अदाकारा तनुजा की बेटी और काजोल की बहन एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने नेपोटिज्म पर अपनी राय रखते हुए इसे बकवास बताया है। आइए आपको बताते हैं, एक्ट्रेस ने क्या कहा है।
दरअसल, तनीषा मुखर्जी ने ‘ई-टाइम्स’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने नेपोटिज्म पर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने कहा है कि, ‘नेपोटिज़्म एक बकवास बहस है। ये सिर्फ एक फैंसी शब्द है, जिसका लोग समय-समय पर इस्तेमाल करते रहते हैं। आज अगर आप इंडस्ट्री में मेहनत के साथ काम नहीं करेंगे, तो आप नहीं दिखाई देंगे। हर चीज के नुकसान और फायदे होते हैं। एक शख्स जो स्टार किड नहीं है और इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाता है। वो बताते हैं कि, उनके लिए पहला ब्रेक मिलना कितना मुश्किल था। लेकिन उन्हें इस सोच से निपटने की जरूरत नहीं होती है, जो पूरी दुनिया में एक स्टार किड के बारे में है।’
(ये भी पढ़ें: राहुल वैद्य ने मेहंदी सेरेमनी पर दिशा परमार के लिए गाया गाना, हाथ थामकर स्पेशल फील कराते दिखे सिंगर)
अपनी बात को जारी रखते हुए तनीषा मुखर्जी ने कहा कि, ‘लोगों का मानना है कि, ये तो धर्मेंद्र जी का बेटा है, इसको तो धर्मेंद्र पाजी की तरह होना चाहिए, ये तनुजा जी की बेटी है, तो इसे तनुजा जी जैसा होना चाहिए। नहीं वो लोग एक खाली स्लेट की तरह होते हैं, उनके बारे में ये नहीं कहा जाता है। लेकिन इसके बहुत सारे नुकसान भी हैं, मैं इस बात से इनकार नहीं कर रही हूं।’
(ये भी पढ़ें: मंदिरा बेदी ने दिवंगत पति राज कौशल संग बिताए खूबसूरत मोमेंट्स की फोटोज कीं शेयर, लिखा भावुक नोट)
इसके आगे तनीषा मुखर्जी ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का उदाहरण दिया कि, कैसे स्टार किड्स होने के बावजूद उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर पूरी इंडस्ट्री में नाम कमाया है। एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘आज के समय इंडस्ट्री कड़ी मेहनत के बारे में है। जब आलिया भट्ट इंडस्ट्री में आई थीं, तब उनसे सबको बहुत उम्मीदें थीं। उन्होंने बहुत मेहनत की और मुझे लगता है कि, वो बहुत टैलेंटेड बच्चा है। अगर उनके पास टैलेंट नहीं होता, तो वो कभी पॉपुलर नहीं होती। आलिया जब-जब स्क्रीन पर आती हैं, तब वह अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को अपना दीवाना बना देती हैं और रणबीर कपूर की बात करें तो, वह भी स्क्रीन पर रोशनी की तरह चमकते हैं और वरूण धवन भी अपनी मेहनत के दम पर इतने पॉपुलर हुए हैं।’
इस इंटरव्यू में तनीषा मुखर्जी ने खुद को बॉलीवुड में नेपोटिज्म का नंबर 1 उदारण बताया। उन्होंने कहा कि, ‘मैं तो नेपोटिज्म की नंबर 1 उदाहरण होनी चाहिए थी। मेरे एक साइड रानी मुखर्जी हैं, एक तरफ अजय देवगन हैं, मेरी मां तनुजा हैं और काजोल मेरी बहन हैं। अयान मुखर्जी जो कि फिल्म डायरेक्टर हैं, वो मेरे परिवार का हिस्सा हैं। वो सारे लोग जो नेपोटिज़्म पर बात करते हैं, वो मुझे देख लें और फिर बात करें। मैंने जो कहा, उससे कुछ लोगों को परेशानी हो सकती है। लेकिन कुछ लोग मेरी बात भी समझेंगे। ये गिव एंड टेक वाला समय है। यह अपनी मन की बात करने का एक खूबसूरत समय है, क्योंकि लोग बातचीत कर रहे हैं और ये जरूरी भी है।’
(ये भी पढ़ें: सनी लियोनी पति डेनियल व बच्चों के साथ नए घर में हुईं शिफ्ट, तस्वीरों के जरिए दिखाई इंटीरियर की झलक)
फिलहाल, तनीषा मुखर्जी पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, जो बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बकवास बता रही हैं, इससे पहले भी कई स्टार्स ने बॉलीवुड में मौजूद नेपोटिज्म को बकवास बताया है। तो तनीषा मुखर्जी के इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।