By Pooja Shripal Last Updated:
बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) किसी के लिए अजनबी नहीं हैं। अपने फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ाने में अनंत भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। अपने बिजनेस वेंचर्स के अलावा, अनंत अक्सर अपने वॉच कलेक्शन के लिए खूब सुर्खियां बटोरते हैं, क्योंकि उनकी हर एक घड़ी करोड़ों की कीमत की होती हैं।
अनंत अंबानी के 200 करोड़ रुपए के वॉच कलेक्शन पर एक नज़र
'पाटेक फिलिप' सेलेब्स का पसंदीदा वॉच ब्रांड है और अनंत अंबानी के पास इस ब्रांड द्वारा निर्मित एक नहीं बल्कि दो सबसे महंगी घड़ियां हैं। 'ग्रैंड मास्टर चाइम' को 'पाटेक' द्वारा बनाई गई अब तक की सबसे कॉम्पीकेटेड घड़ी होने का गौरव प्राप्त है। केवल सात पीस के लिमिटेड एडिशन में बनी यह घड़ी 20 कॉम्पलीकेशंस और पांच चिमिंग मोड के साथ आती है। इसके मिनट रिपीटर्स को निर्माण के लिए सबसे कठिन गतिविधियों में से एक माना जाता है और इसमें एक पूर्व-चयनित समय और दिनांक रिपीटर मिलता है। यह इतनी रेयर है कि इस घड़ी का एक और रिफरेंस हाल ही में 31 मिलियन डॉलर की कीमत पर नीलाम किया गया था। वहीं, अनंत की घड़ी की बात करें, तो इसकी अनुमानित कीमत 67.5 करोड़ रुपए है।
अनंत के पास एक बोल्ड 44 मिमी टाइटेनियम केस और एक खास डायल वाली 'रॉयल ओक कॉन्सेप्ट जीएमटी टूरबिलॉन' घड़ी है, जिसमें हैंड-वाउंड मूवमेंट मिलता है। इसे क्रिस्टल केसबैक और जीएमटी फ़ंक्शन के माध्यम से वर्क करता हुआ देखा जा सकता है, जो इसे जेट सेट के बीच पॉपुलर बनाता है। रॉयल ओक की 30वीं एनिवर्सरी पर बनाई गई इस घड़ी में एक अलकेराइट केस और एक व्हाइट सिरेमिक बेज़ल है (जो मानक रॉयल ओक पर स्टील बेज़ल से नौ गुना अधिक सख्त है)। इसके अल्ट्रा-टफ मैटेरियल्स, रेडिकल डिजाइन और जीएमटी फ़ंक्शन का मिश्रण इसे दुनिया की सबसे महंगी और एक्सक्लूसिव कलेक्शंस में से एक बनाता है। अनंत की इस घड़ी की कीमत 1.9 करोड़ रुपए है।
अनंत अंबानी की महंगी घड़ियों की लिस्ट में पाटेक फिलिप की एक और घड़ी 'नॉटिलस डायमंड एंड रूबी' शामिल है, जो पूरी तरह से रूबी और हीरे से भरे व्हाइट गोल्ड केस और ब्रेसलेट के साथ 'नॉटिलस' कलेक्शन की सबसे शानदार ट्रैवल वॉच है। एक पूर्ण रूबी सेट, 40.5 मिमी के बड़े केस पर बैगूएट-कट हीरे लगे है और यह कलेक्शन का लास्ट स्टेटमेंट पीस है। अनंत अंबानी के पास कलेक्शन से दो घड़ियां हैं, जिनमें एक लाल माणिक और दूसरे में ग्रीन पन्ना सेट है। उनकी इस घड़ी की कीमत करीब 8.2 करोड़ रुपए है।
शुद्ध, क्रिस्टल सफायर से बने केस के साथ, 'रिचर्ड मिल आरएम 56-01' सबसे मजबूत, एंटी-स्क्रैच लग्जरी स्पोर्ट्स घड़ियों में से एक है। 'RM 56-02' भी अनंत अंबानी के वॉच कलेक्शन का हिस्सा है, जिसमें एक नीलमणि क्रिस्टल से बना बेसप्लेट मिलता है, जो इसे और भी हल्का और अधिक पारदर्शी बनाता है। अनंत की इस खास घड़ी में ग्रीन सफायर मिलता है, जो इसे और भी खास बनाता है। घड़ी में घंटे, मिनट, सेकंड, स्प्लिट-सेकंड क्रोनोग्रफ़, 30 मिनट का टोटलाइज़र, पावर रिजर्व, टॉर्क और फ़ंक्शन इंडिकेशन के साथ एक मैनुअल वाइंडिंग टूरबिलोन मूवमेंट मिलता है। ऐसे में हैरानी की बात नहीं है कि यह रिचर्ड मिल द्वारा निर्मित सबसे महंगी घड़ियों में से एक है, जिसकी कीमत 25 करोड़ रुपए है।
जब Anant Ambani ने पहनी थी 10 करोड़ की गोल्डन 'Koi Fish' वॉच, जानें इसकी खासियत
पाटेक फिलिप द्वारा निर्मित दूसरी सबसे कॉम्लीकेटेड घड़ी मानी जाने वाली 'स्काई मून टूरबिलोन' में बारह कॉम्लीकेशंस हैं, जिनमें एक सतत कैलेंडर, कैथेड्रल घंटियों पर बजने वाला एक पुनरावर्तक, नक्षत्र टाइम डिस्प्ले (यह दर्शाता है कि एक तारे को अपने पॉइंट पर उसी स्थिति में लौटने में कितना समय लगता है) है। इस घड़ी में इंडिकेशन भी है, जो आपको बताता है कि आप लीप वर्ष चक्र में कहां हैं। अनंत अंबानी की इस घड़ी की कीमत करीब 54 करोड़ रुपए है।
ये भी पढ़ें- आकाश अंबानी ने भाई अनंत को सगाई में दिया था 1 करोड़ से महंगा 'कार्टियर पैंथर ब्रोच' जानें खासियत
फिलहाल, अनंत अंबानी का वॉच कलेक्शन आपको कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।