By Vidushi Gupta Last Updated:
हर बच्चा बड़ा होकर एक कामयाब पर्सनैलिटी बनने की चाहत रखता है। एस्ट्रोनॉट से लेकर डॉक्टर, टीचर या एक्टर तक, बच्चों के पास अपने करियर के लिए कई सारे ऑप्शंस मौजूद रहते हैं। इसके अलावा, बच्चे समय के साथ अपने पेरेंट्स से भी इंस्पिरेशन लेते हैं और अपनी विश लिस्ट अपडेट करते रहते हैं। हालांकि, ऐसा हर बार सच नहीं होता, जब लोग कहते हैं ‘एक्टर का बेटा एक्टर ही बनेगा’ और तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) इस बात का सबूत हैं।
तैमूर अली खान, बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बड़े बेटे हैं। ये स्टार किड अपने सेलेब पेरेंट्स से ज्यादा स्टारडम एंजॉय करता है और बाहर निकलने पर सबकी नजरें उन पर ही होती हैं। वो पैपराजी के फेवरेट हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है। तैमूर सबसे क्यूट स्टार किड्स में से एक हैं, जो अपने एडोरेबल जेश्चर और यूनिक अंदाज से हमारा दिल जीतने में भी कभी फेल नहीं होते हैं।
(ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ ने अपने वेडिंग आउटफिट का किया ट्रायल, मीडिया से बचने के लिए पहुंचीं दोस्त के घर)
हाल ही में, टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में सैफ अली खान ने अपनी फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ की को-स्टार रानी मुखर्जी के साथ एंट्री की। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे तैमूर के बारे में हैरान कर देने वाला खुलासा किया। सैफ ने शेयर किया कि, जब फिल्म ‘तान्हाजी’ रिलीज हुई थी, तब तैमूर नकली तलवारों के साथ लोगों का पीछा करते थे। हाथ में तलवार लिए तैमूर की नकल उतारते हुए बिंदास पिता ने कहा, “तैमूर 'तान्हाजी' के आने के बाद नकली तलवार उठाकर लोगों का हिंसक तरीके से पीछा करता है। वो ऐसा है।”
ये सुनने के बाद रानी मुखर्जी जोर-जोर से हंसने लगती हैं और कहती हैं कि, तैमूर के लिए अभी ये करना सबसे अच्छी बात है। जिस पर सैफ जवाब देते हैं, “नहीं, मुझे कोई आइडिया नहीं है कि, हम क्या कर रहे हैं। मैं उससे कहता रहता हूं, ‘ये अच्छा आदमी है, ये उसका रोल है’, लेकिन वो कहता है, “मुझे बुरा आदमी बनना है और मुझे बैंक से पैसे चुराने हैं और सबका पैसा चुराना है।”
(ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने बेटी आराध्या के 10वें बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो की शेयर, लाडली के लिए लिखा नोट)
इसके बाद जब रानी ने कहा कि, तैमूर दूसरी दिशा में जा रहे हैं, तब सैफ ने उनकी बात से हामी भरी और खुलासा किया कि, वो इस स्थिति से कैसे निपटते हैं। इस बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा, “मैं उसे उनकी मां (करीना कपूर खान) के हवाले कर देता हूं और कहता हूं 'कृपया इसे सही करें, कृपया इसे सही करें'।"
अगर सैफ और तैमूर के बॉन्ड की बात करें, तो अरबाज खान के चैट शो ‘पिंच’ में सैफ ने अपने लाडले के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, “उस कल्चर में रहना काफी अच्छा होगा, जो बच्चों को बच्चों की तरह रहने की अनुमति देते हैं। एक सेलिब्रिटी न होकर उसे पार्क में खेलने देते हैं और उसे वो करने देते हैं, जो वो चाहता है। उसने यहां तक ‘मीडिया’ कहना भी शुरू कर दिया है। मैं पूछता हूं कि, मीडिया कहां है और वो बाहर की तरफ इशारा करता है। हमारे सारे बच्चे फिल्मों को ज्वाइन करना चाहते हैं और मैं इसको लेकर थोड़ा चिंतित हूं। मुझे लगता है कि, दूसरी चॉइसेस भी होनी चाहिए।”
(ये भी पढ़ें: श्रद्धा आर्या ने दूल्हे से कहा- 'राहुल मुझे उठाओ', देखें एक्ट्रेस की स्टेज एंट्री का मजेदार वीडियो)
फिलहाल, आपको हमारी स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।