By Varsha Kharkhodia Last Updated:
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) उर्फ जेठालाल को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। उन्हें आज हर घर में पहचाना जाता है। हाल ही में, उन्हें अपनी वाइफ जयमाला जोशी के साथ लीजेंड एक्टर राकेश बेदी की बेटी के रिसेप्शन देखा गया। आइए आपको दिखाते हैं इसकी झलकियां।
दरअसल, एक्टर राकेश बेदी की बेटी रिद्धिमा बेदी के रिसेप्शन में कई सितारों ने शिकरत की, जिसमें जॉनी लीवर, डेविड धवन, दिलीप जोशी और उनती पत्नी जयमाला जोशी समेत कई सेलेब्स शामिल थे। अब उनकी तस्वीरें सामने आई हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि, दिलीप जोशी की वाइफ जयमाला लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं और कम ही स्पॉट की जाती हैं, इसलिए उनका और दिलीप का साथ में दिखना बेहद खास है।
(ये भी पढ़ें- आदित्य नारायण ने पत्नी श्वेता और दो महीने की बेटी त्विषा संग शेयर की पहली फैमिली फोटो)
दिलीप जोशी और राकेश बेदी बेहद करीबी दोस्त हैं। यही कारण है कि, वो अपने खास दोस्त की पार्टी में अपनी पत्नी जयमाला के साथ पहुंचे थे। सामने आई फोटो में सभी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। दिलीप जोशी जहां ब्लू शर्ट, ब्लैक पैंट और गोल्डन जैकेट पहने दिख रहे थे। वहीं, उनकी पत्नी ग्रीन कलर के सिल्क सूट में नजर आ रही हैं। यहां देखें उनकी तस्वीरें।
इसके अलावा, सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसी पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हम रिद्धिमा को खूबसूरत स्काई कलर की ड्रेस में अपने पति का हाथ थामे देख सकते हैं। वहीं, राकेश बेदी और दिलीप जोशी एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर खड़े हुए हैं।
(ये भी पढ़ें- 'इंडियन आइडल 12' फेम सायली कांबले की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें आईं सामने, कार से ली एंट्री)
बता दें कि, दिलीप जोशी अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से बहुत दूर रखते हैं। यहां तक कि, उनकी वाइफ जयमाला भी सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं। उनकी तस्वीरें भी कम ही देखने को मिलती है। जयमाला एक हाउसवाइफ हैं, जिसके दो बच्चे नियति जोशी और ऋत्विक जोशी हैं। कुछ समय पहले ही उनकी बेटी नियति की शादी भी हुई है।
(ये भी पढ़ें- आदित्य नारायण ने पिता बनने के बाद जीवन में आए बदलावों पर की बात, कहा- 'त्विषा बहुत खुशियां लाई है')
फिलहाल, दिलीप जोशी और उनकी वाइफ जयमाला की तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं। वैसे, आपको ये कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।