Swara Bhasker ने बेटी का मिडिल नेम रिवील करते हुए बताया उसका अर्थ, कहा- 'ये मेरी नानी की याद में है'

हाल ही में, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी बेटी के पूरे नाम का खुलासा करते हुए उसके मिडिल नेम का अर्थ भी बताया है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Swara Bhasker ने बेटी का मिडिल नेम रिवील करते हुए बताया उसका अर्थ, कहा- 'ये मेरी नानी की याद में है'

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और उनके पति फहद अहमद (Fahad Ahmad) ने 23 सितंबर 2023 को अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी का वेलकम किया, जिसका नाम उन्होंने राबिया रखा है। हाल ही में, एक्ट्रेस ने एक मां होने की अपनी भावनाओं के बारे में बात की, साथ ही अपनी बेटी के नाम का अर्थ भी बताया।  

स्वरा ने मां बनने की फीलिंग्स कीं शेयर

'ज़ूम' के साथ अपने एक हालिया इंटरव्यू में स्वरा भास्कर ने मां बनने की अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए कहा कि वह इससे ज्यादा खुश पहले कभी नहीं थीं। इसके बारे में और अधिक जानकारी साझा करते हुए स्वरा ने कहा, "मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती। मैं अब भी मुश्किल से इस पर विश्वास कर पा रही हूं। मैंने सभी बधाई संदेशों का जवाब देना अभी शुरू ही किया है। पिछले कुछ दिनों से मेरी आलोचना हो रही है। मुझे नहीं पता कि महिलाएं ऐसा कई बार कैसे करती हैं और कैसे महिलाएं एपिड्यूरल के बिना सदियों से ऐसा करती आ रही हैं! मेरे लिए यह अब तक का सबसे कठिन काम था!"

swara

जब Swara Bhasker ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई थी बच्चे के पालने की झलक, फोटो देखने के लिए यहां क्लिक करें

स्वरा भास्कर ने बताया अपनी बेटी का पूरा नाम और उसका अर्थ

इसी इंटरव्यू में स्वरा ने अपनी बच्ची के बारे में भी बात की। अभिनेत्री ने अपनी बच्ची के अनोखे नाम का मतलब भी बताया। स्वरा ने बताया कि उनकी बेटी का पूरा नाम 'राबिया रमा अहमद' है। नाम के अर्थ के बारे में बात करते हुए स्वरा ने बताया कि राबिया बसरी इस्लामी इतिहास की पहली महिला सूफी फकीर थीं, जबकि राबिया का दूसरा अर्थ वसंत या रानी है। 

अपनी बेटी के मिडिल नेम 'रमा' के बारे में बात करते हुए स्वरा ने कहा कि इसका मतलब देवी लक्ष्मी है। दिवा ने यह भी साझा किया कि रमा नाम वास्तव में उनकी नानी को एक श्रद्धांजलि है। यह साझा करते हुए कि वह धन्य महसूस करती हैं, स्वरा ने कहा, "वह बहुत मनमोहक है। यह बिल्कुल नई दुनिया जैसा लगता है। हम अपनी मां को जितना धन्यवाद दें, कम है! हमने उसका नाम राबिया रमा अहमद रखा है। 'राबिया बसरी' को इस्लामिक इतिहास 718AD- 801 AD में पहली महिला सूफी फकीर कहा जाता है। राबिया शब्द का अर्थ वसंत या रानी भी है। रमा बेशक देवी लक्ष्मी का दूसरा नाम है, लेकिन यह मेरी नानी की याद में भी है। मैं बहुत धन्य महसूस करती हूं!"

swara

जब Swara Bhasker हॉस्पिटल से आईं घर, पति Fahad Ahmad ने बेटी संग नई मां की क्यूट फोटो की थी शेयर, देखने के लिए यहां क्लिक करें

जब स्वरा भास्कर ने की अपनी बेटी के जन्म की अनाउंसमेंट

यह 25 सितंबर 2023 की बात है, जब स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ मनमोहक तस्वीरों के साथ अपनी बच्ची के आगमन की घोषणा की थी। एक तस्वीर में हम नए माता-पिता को अपनी प्यारी बेटी के साथ पोज देते हुए देख सकते थे। जबकि एक अन्य फोटो में स्वरा को अस्पताल के बिस्तर पर अपनी बेटी के साथ देखा जा सकता था। वहीं, तीसरी फोटो में फहद अपनी बेटी को लिए हुए नजर आ रहे थे। फोटोज के साथ स्वरा ने अपनी बच्ची के जन्म के बारे में बताते हुए कहा था कि उन्होंने 23 सितंबर 2023 को उसका स्वागत किया। सभी फोटोज देखने के लिए यहां क्लिक करें

swara bhasker

जब Swara Bhasker ने स्लिट मैक्सी ड्रेस में फ्लॉन्ट किया था बेबी बंप, फोटोज देखने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, आपको स्वरा की बेटी का पूरा नाम कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis